सोमवार, 13 जुलाई 2020

बेंगाबाद में फंदे से झूल किशोरी ने की आत्महत्या

बेंगाबाद में फंदे से झूल किशोरी ने की आत्महत्या
बेंगाबाद/गिरिडीह :  थाना क्षेत्र के फिटकोरिया पंचायत के पतरोडीह गांव निवासी महेंद्र दास की 17 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी ने सोमवार की दोपहर फंदे से झूल अपनी इहलीला समाप्त कर ली।

घटना के बाबत बताया जाता है कि सोमवार दोपहर में मृतक की मां महेशमुण्डा स्थित बैंक गई थी और पिता खेत पर काम करने। इस दौरान मृतका घर मे अकेली थी। अन्य सभी बच्चे भी घर से बाहर ही थे। परिजनों के वापस घर लौटने पर मृतका की लाश अपने घर के पंखे की कड़ी में रस्सी के सहारे झूलती मिली। 

बताया जाता है कि पिता प्रवासी मजदूर थे जो बीते 22 मई को ही परिवार सहित सूरत से आया था।
परिजनों ने बताया कि मृतका आरती टीबी रोग से ग्रसित थी। उंसने आत्महत्या क्यों की इस बात से परिवारजनों ने अनभिज्ञता जताया है। बहरहाल घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें