सोमवार, 13 जुलाई 2020

वर्षा में हुए नुकसान का मुवावजा दे प्रशासन : अमित

वर्षा में हुए नुकसान का मुवावजा दे प्रशासन :  अमित 
जमुआ/ गिरिडीह : आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार सोमवार को प्रखंड के बदडीहा गांव में पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया।

 बता दें कि लगातार हो रहे वर्षा के कारण बदडीहा के सुनील राय और एक बुजुर्ग महिला का मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। जिसे लेकर आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार ने जमुआ सीओ से बात की और लाखो के नुकसान की जानकारी दी।  उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की। सीओ रामबालक कुमार ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का आश्वासन दिया है। इस दौरान रंजीत रॉय सुनील रॉय नीरज रॉय और बदडीहा के ग्रामीण उपस्थित थे।

बेंगाबाद में फंदे से झूल किशोरी ने की आत्महत्या

बेंगाबाद में फंदे से झूल किशोरी ने की आत्महत्या
बेंगाबाद/गिरिडीह :  थाना क्षेत्र के फिटकोरिया पंचायत के पतरोडीह गांव निवासी महेंद्र दास की 17 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी ने सोमवार की दोपहर फंदे से झूल अपनी इहलीला समाप्त कर ली।

घटना के बाबत बताया जाता है कि सोमवार दोपहर में मृतक की मां महेशमुण्डा स्थित बैंक गई थी और पिता खेत पर काम करने। इस दौरान मृतका घर मे अकेली थी। अन्य सभी बच्चे भी घर से बाहर ही थे। परिजनों के वापस घर लौटने पर मृतका की लाश अपने घर के पंखे की कड़ी में रस्सी के सहारे झूलती मिली। 

बताया जाता है कि पिता प्रवासी मजदूर थे जो बीते 22 मई को ही परिवार सहित सूरत से आया था।
परिजनों ने बताया कि मृतका आरती टीबी रोग से ग्रसित थी। उंसने आत्महत्या क्यों की इस बात से परिवारजनों ने अनभिज्ञता जताया है। बहरहाल घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

हथियार के बल पर लूटपाट करने का आरोपी पवन राउत धराया

हथियार के बल पर लूटपाट करने का आरोपी पवन राउत धराया
गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने लूटपाट कांड का उद्भेदन करते हुए लूट कांड के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने लूट का 1,210 रूपया और एक सैमसंग मोबाइल भी बरामद किया है।

सोमवार को एसपी अमित रेणु ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बीते 10 जुलाई को लोकायनपुर थाना क्षेत्र के थानसिंहडीह ओपी के बरमसिया मोड़ जंगल में सुंदरम कुमार नामक व्यक्ति से हथियार के बल पर मारपीट कर 10 हज़ार नगद व मोटरसाइकिल लूट की घटना घटित हुई थी। 

इस कांड का उद्भेदन हेतु खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। जिसमे गावां अंचल पुलिस निरीक्षक परमेश्वर लेयांगी, पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी लोकायनयनपुर सुरेश लिंडा, थानसिंह डीह ओपी प्रभारी मनोज चौधरी व सशक्त सशस्त्र बल के जवान शामिल किए गए थे। दल ने कार्रवाई करते हुए कांड में शामिल पवन कुमार राउत को बिहार के जमुई स्थित चंदवर से गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया कि गिरफ्तार पवन राउत का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। इसके ऊपर हत्या समेत अन्य कई मामले दर्ज हैं। 
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपराध स्वीकार करते हुए मामले में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी दी है। कहा कि कांड में शामिल अन्य सभी अपराधी शीघ्र ही पुलिस गिरफ्त में होगे।

पुलिस सहायता केंद्र के समीप स्थित देशी शराब की दुकान से 80 हजार की चोरी

पुलिस सहायता केंद्र के समीप स्थित देशी शराब की दुकान से 80 हजार की चोरी
गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह स्थित एक देशी शराब की दुकान के गल्ला में रखें 80 हजार रुपए पर रविवार की रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। 
सोमवार की सुबह जब स्टाफ दुकान खोला तो दुकान का सामान इधर उधर फेंका मिला। वहीं दुकान के केश कॉउंटर में रखें सारे रुपए गायब मिले।

चोरों ने दुकान के छत की करकेट शीट तोड़ कर शराब दुकान प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
 स्टाफ ने तुरन्त दुकान के अनुज्ञप्ति धारी रविकांत सिंह को इसकी सूचना दी। रविकांत सिंह ने चोरी की लिखित शिकायत मुफ्फसिल थाना को दिया। सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना के एएसआई प्रमोद प्रसाद दुकान पहुँच वस्तु स्थिति का जायजा लिया। 

गौरतलब है घटना स्थल से महज कुछ ही फर्लांग पर मुफ्फसिल थाना का पुलिस सहायता केंद्र अवस्थित है। बाबजूद यह चोरी की वारदात घटित हुई। यूँ कहें कि पुलिस के नाक के नीचे से चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। बताया जाता है कि रविवार की रात पुलिस सहायता केंद्र में कोई भी जवान उपस्थित नही थे। चोरों ने इसका फायदा उठाते हुए इस चोरी की घटना को अंजाम दिया।

सीबीएसई बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट प्रकाशित, एसएसवीएम का रहा शत प्रतिशत रिजल्ट

सीबीएसई बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट प्रकाशित, एसएसवीएम का रहा शत प्रतिशत रिजल्ट
स्वाति सिन्हा विज्ञान में तो जागृति कामर्स में हुई स्कूल टॉप
गिरिडीह : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का सीबीएसई 12 वीं विज्ञान एवं वाणिज्य का परीक्षाफल प्रकाशित हुआ। विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विज्ञान में स्वाति सिन्हा 95.6प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टाॅपर रही। वहीं कामर्स में जागृति कुमारी 88 प्रतिशत लाकर टाॅपर रही। 

प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि परीक्षाफल परिणाम परिणाम पर प्रसन्नता जाहिर किया। कहा कि यह बच्चों की कड़ी मेहनत शिक्षकों का उचित मार्गदर्शन और माता पिता का आशीर्वाद का प्रतिफल है।प्रबंधकारिणी समिति एवं विद्यालय परिवार सफल हुए भैया बहनों के उज्जवल भविष्य की मंगलकामना किए।
मौके पर सचिव दीपक शर्मा राजीव सिन्हा विकास कुमार राजीव रंजन अशोक ओझा अमित दूबे प्रदीप सिंह श्रीप्रवीण सुम्मीसौरभ राजेंद्र लाल बरनवाल मृणाल मिश्रा उपस्थित थे।

मृतक के परिवार से मिले पुर्व विधायक, दिया परिजनो को सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन

मृतक के परिवार से मिले पुर्व विधायक, दिया परिजनो को सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन
गिरिडीह  : जिले के बिरनी मे बीते दिन बज्रपात से अरारी निवासी नारायण प्र वर्मा के 14 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार वर्मा का मृत्यु की सुचना पा कर बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो परिजनो से मिले ओर परिजनों को आशवस्त किये की परिजनों को हर सम्भव मदद किया जायेगा और सरकारी प्रावधान के तहत मुवावजा भी दिलाया जायेगा । 

पुर्व विधायक  ने मामले को तत्काल सज्ञान मे लेते हुऐ बिरनी के अचंलाधिकारी सदीप मधेशिया से मिलकर कर इस पर कागजी प्रक्रिया पुरा करने को निर्देश दिया। कहा की मै इस मामले मे मुख्यमंत्री जी से भी बात करुंगा ताकि पीडीत परिजनो को समय पर लाभ मिले। 
पुर्व विधायक के साथ भाजपा नेता लक्ष्मण दास , सासद प्रतिनिधि महेन्द्र यादव , मनोज चन्द्रवशी , जोगेशवर राणा , तुलसी यादव ,सुभाष वर्मा , मुखिया ,प्रेमचंद कुशवाहा , मुकुंद मुरारी, पसस कैलाश पासवान, छोटु यादव , अशोक वर्मा , बालेशवर साव आदि भी मौजूद थे।

8 दिन की वेतन कटौती के नाम पर मजदूरों को बरगलाने वालों से सावधान रहें मजदूर : संयुक्त मोर्चा

8 दिन की वेतन कटौती के नाम पर मजदूरों को बरगलाने वालों से सावधान रहें मजदूर : संयुक्त मोर्चा
 तीन दिवसीय हड़ताल की सफलता पर संयुक्त मोर्चा' ने दिया कोयला कर्मियों को बधाई

गिरिडीह :  सीसीएल एरिया में विगत 2, 3 एवं 4 जुलाई को हुई सफल हड़ताल के बाद विभिन्न श्रमिक यूनियनों के नेताओं ने सोमवार को संयुक्त मोर्चा के बैनर तले ऑपेनकास्ट माइंस तथा वर्कशॉप में मजदूरों से मुलाकात की और उन्हें हड़ताल की सफलता में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। कहा कि सरकार की मजदूर विरोधी नीतियां जब तक वापस नहीं होतीं, उनकी लड़ाई जारी रहेगी। कोयलकर्मी अवश्य ही इस लड़ाई का हिस्सेदार बनने के लिए तैयार रहें, क्योंकि इसके सिवा कोई विकल्प भी नहीं है।

श्रमिक नेताओं ने कहा कि हड़ताल ऐतिहासिक रही और इससे केंद्र की मोदी सरकार को मजदूर वर्ग की ओर से साफ संदेश मिल गया है। फिर भी, मजदूरों को डराने-धमकाने की असफल साजिश हो रही है। कहा कि सीसीएल में 3 दिनों के हड़ताल के बदले 8 दिन का वेतन काटने जैसी कोई चिट्ठी नहीं निकली है, फिर भी कुछ दलाल किस्म के नेताओं द्वारा मजदूरों को इस नाम पर बरगलाया जा रहा है। उन्होंने मजदूरों से ऐसे नेताओं से सावधान रहने की अपील की और कहा कि मजदूरों की किसी भी तरह की मुसीबत में संयुक्त मोर्चा के सभी संगठन मजबूती से एक साथ खड़े रहेंगे। मोर्चा नेताओं ने आगामी 18 अगस्त के संभावित आंदोलन की तैयारी के लिए मजदूरों को मनोगत रूप से तैयार रहने की भी अपील की।

 कार्यक्रम में एन. पी. सिंह बुल्लू, तेजलाल मंडल, राजेश कुमार यादव, देव शंकर मिश्र, राजेश सिन्हा, प्रमोद सिंह, शिवाजी सिंह, मिथिलेश यादव, बलराम यादव, जीवलाल बेलदार, अमित यादव, बालकृष्ण यादव, संतोष कुमार, भेखलाल, दयाशंकर सिंह, रीतलाल तेली, नारायण दास समेत अन्य कोयला कर्मी मौजूद थे।

अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब धंधेबाज गिरफ्तार, भेजा गया जेल

अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब धंधेबाज गिरफ्तार, भेजा गया जेल 
डुमरी/ गिरिडीह  :  निमियाघाट पुलिस ने रविवार की देर शाम इसरी बाजार स्टेशन रोड में संचालित एक बूथ में छापेमारी कर काफी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर बूथ संचालक सह शराब धंधेबाज इसरी बाजार स्टेशन रोड निवासी प्रदीप कुमार बरनवाल को गिरफ्तार किया और सोमवार को उसे गिरिडीह जेल भेज दिया। 

इस बावत निमियाघाट थाना प्रभारी विकास पासवान ने बताया कि छापेमारी में ऑफिसर च्वाइस 180 एमएल की 52 पीस, मैकडॉवल 180 एमएल की 17 पीस, मैजिक मोमेंट 180 एमएल की 6 पीस, किंगफिशर बियर की 8 केन बरामद की गई है। बताया कि इस मामले में थाना में कांड संख्या 70/20 एवं सुसंगत धाराओं के साथ मामला दर्ज किया गया है। 
थाना प्रभारी ने कहा कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा नहीं चलने दिया जाएगा। अवैध शराब सहित किसी भी तरह की अवैध धंधे के संचालन की सूचना मिलने पर उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बतां दें कि निमियाघाट व डुमरी थाना क्षेत्र के विभिन्न होटलों व फास्टफूड दुकानों में खुलेआम अंग्रेजी शराब परोसा जा रहा है। कई गांवों में अवैध महुआ शराब की चुलाई एवं बिक्री तथा अंग्रेजी शराब की अवैध रूप से बिक्री का धंधा बेखौफ चलता है। हालांकि ऐसे धंधे में शामिल चंद लोगों के विरूद्व कार्रवाई तो होती है परंतु इस कार्रवाई से बड़ी मछली रूपये व पैरवी के बल पर छूट जाते हैं। 

क्षेत्र के संभ्रांत लोगों का कहना है कि डुमरी थाना प्रभारी बिन्देश्वरी दास व निमियाघाट थाना प्रभारी विकास पासवान कर्तव्यनिष्ठ व जनप्रिय अधिकारी हैं परंतु पुलिस महकमा के ही कुछेक जन ऐसे धंधेबाजों को संरक्षण देते हुए पुलिस की दबिश होने की सूचना पूर्व में ही दे देते हैं जिससे बड़े धंधेबाज पकड़ में नहीं आ पाता है। गुप्त सूचना के आधार पर करवाई की गई है।छापेमारी पारसनाथ स्टेशन से कुछ दूरी पर स्टेशन रोड स्थित एक बूथ दुकान में छापेमारी कर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया। इस छापेमारी की भनक लगते ही क्षेत्र में कई धंधेबाजों को दुकान बंद कर भाग निकले।इधर देर रात तक शराब के धन्धेबाजो में हड़कंप का महौल था।

आजसू छात्र संघ की बैठक में छात्रहितों पर हुई चर्चा, बनाई गई रणनीति

आजसू छात्र संघ की बैठक में छात्रहितों पर हुई चर्चा,  बनाई गई रणनीति
गिरिडीह : आजसू छात्र संघ की गिरिडीह इकाई की बैठक सोमवार को आजसू ऑफिस में सम्पन्न हुई।
 बैठक में  छात्र संघ को मज़बूती और नए छात्रों को संघ से जोड़ने पर चर्चा किया गया। वंही संगठन का विस्तार और जिले में कॉलेज कमेटी को मजबूत करने को लेकर अभियान चलाने की रणनीति बनाई गई।

बैठक में छात्रहितों को ध्यान में रखकर छात्रों की समस्या को लेकर आंदोलन चलाने पर भी बल दिया गया। 
 बैठक में प्रदेश सचिव बिनोद रजक, वरीय उपाध्यक्ष विनोबा भावे विश्वविद्यालय तनवीर हसन, उपाध्यक्ष दीपक रजक पूर्व सचिव गिरीडीह कॉलेज अमित यादव, आशीष वर्मा, सुनील दास आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

पुलिया निर्माण के गड्डे में गिरा बाइक सवार बाल बाल बचा

पुलिया निर्माण के गड्डे में गिरा बाइक सवार बाल बाल बचा
बगोदर/ गिरिडीह :  बेको हेंसला मुख्य पथ पर सुन्दरूटांड मोड के पास सोमवार को पुलिया निर्माण को लेकर बने गड्ढे में एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गया।  हालांकि बाइक सवार की हल्की चोटें आयी। 

बताया जाता है कि अटका निवासी बाइक सवार नवीन कुमार  बेको की ओर से चौधरीबांध की ओर जा रहे थे कि सुन्दरूटांड मोड के पास पुलिया निर्माण के लिए बने गड्ढे के किनारे से पार कर रहे थे। इसी दौरान बाइक के अनियंत्रित होकर लबालब पानी से भरा गड्डा मे गिर गया। ग्रामीणों की ज्योंहि नजर पड़ी दौड़कर गड्ढे के पास आए और बाइक सवार सहित बाइक को भी गड्डे से निकाला।

गौरतलब है कि पुलिया निर्माण को लेकर संवेदक  द्वारा 8 महीने पूर्व सड़क के बीचो बीच कई जगहों मे गड्ढे किए गए हैं। सड़क के बीचो बीच गड्ढे होने से राहगीरों में काफी परेशानी होती है। बारिश कर इस मौसम गड्ढे में पानी लबालब भरे होने से कई दुर्घटनाएं घटित हो रही हर। जिसे लेकर ग्रामीणों में संवेदक के प्रति काफी आक्रोश वयाप्त है।

बताते चलें कि उक्त पथ का शिलान्यास बगोदर के तत्कालीन विधायक नागेंद्र महतो के द्वारा 23 अक्टूबर 2019 को किया गया था जिसके बाद से लोगों में बड़ी उम्मीद जगी थी कि अब दर्जनों गांव को जोड़ने वाली सड़क बहुत जल्द निर्माण कार्य होगा और लोगों को राहत मिलेगी। लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद  सरकार बदलते ही रोड का निर्माण कार्य रूक गया था। कुछ माह बाद पुनः कछुवें की चाल से निर्माण कार्य प्रारंभ की गई। फिलहाल जगह जगह पे रोड की स्थिति बदहाल बना हुआ हैं।

नाबालिग को अगवा कर तीन दिनों तक दुष्कर्म करने वाला दुष्कर्मी गिरफ्तार

नाबालिग को अगवा कर तीन दिनों तक दुष्कर्म करने वाला दुष्कर्मी गिरफ्तार
गिरिडीह : जिले गावां थाना क्षेत्र में एक नाबालिग को अगवा कर जंगल स्थित गुफा में तीन दिनों तक दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी दुष्कर्मी 20 वर्षीय तालो टुडू को गिरफ्तार कर लिया है। 

इस बाबत थाना प्रभारी विजय केरकेटा ने बताया कि 10 जुलाई को पीड़िता के लिखित शिकायत पर थाने मे मामला दर्ज किया गया था। जिसमे 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी ने कहा था कि वह 3 जुलाई को शौच करने के लिए गांव से कुछ दूर खेत की ओर गई थी। तभी गोबरदहा निवासी 20 वर्षीय तालो टुड्डू, पिता वर्षा टुड्डू नाबालिग किशोरी को उठाकर एकांत जंगल की ओर ले गया, जहां तीन दिनों तक उसे एक गुफा में रखकर उसके साथ दुष्कर्म किया। तीन दिनों तक दुष्कर्म करने के बाद आरोपी किशोरी को गुफा में ही छोड़ कर फरार हो गया। उसके बाद किशोरी घर लौटी और पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी।
थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के बाद पीड़िता का 164 के तहत बयान दर्ज करवा उसका मेडिकल करवाया गया। इस दौरान आरोपी फरार था। जिसकी धड़ पकड़ हेतु कई कईं सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की गई और रविवार की रात को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया है।

एक लाख का इनामी हार्डकोर नक्सली तुफान मांझी को गिरिडीह पुलिस ने किया गिरफ्तार

एक लाख का इनामी हार्डकोर नक्सली तुफान मांझी को गिरिडीह पुलिस ने किया गिरफ्तार

कई कांडों में वांछित था इनामी नक्सली तूफान, माँझीडीह चौक से हुई गिरफ्तारी


गिरिडीह : गिरिडीह जिले की पुलिस ने एक लाख का इनामी हार्डकोर नक्सली तूफान उर्फ तूफान मांझी उर्फ किशोर चन्द्र किस्कू उर्फ राजकुमार किस्कू उर्फ अनिल किस्कू उर्फ किशोर दा को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। तूफान उर्फ तूफान मांझी कई उग्रवादी कांडों में वांछित नक्सली है।

सोमवार को जिले के पुलिस कप्तान अमित रेणु ने एक प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि डुमरी-गिरिडीह मुख्य मार्ग के मांझीडीह के एक दुकान के पास तूफान देखा गया है। सूचना पर डुमरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। यह छापेमारी दल ने कार्रवाई करते हुए कई उग्रवादी कांडों में वांछित सरकार द्वारा इनामी घोषित हार्डकोर नक्सली तूफान उर्फ तूफान मांझी उर्फ किशोर चन्द्र किस्कू उर्फ राजकुमार किस्कू उर्फ अनिल किस्कू उर्फ किशोर दा को माँझीडीह चौक से गिरफ्तार करने में सफलता पायी।
एसपी श्री रेनु ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली तूफान ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में जिले के पीरटांड़ थाना समेत जिला के विभिन्न थानों क्षेत्रों में घटित हुई उग्रवादी कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।

एसपी ने बताया कि गठित की गयी छापेमारी दल में डुमरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह, डुमरी अंचल पुलिस निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह के साथ पुलिस अवर निरीक्षक सह पीरटांड़ थाना प्रभारी अशोक प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक उपेंद्र कुमार राय, श्रीकांत ओझा, परि पुअनि अनीश कुमार पांडे, चन्दन कुमार सिंह, नितेश कुमार पांडे, आरक्षी कुमार वरसराज भास्कर, सुरजीत कुमार सिंह, राजेंद्र यादव, अजीत कुमार, रामजी राम, अंगरक्षक राजीव रंजन देव, अमित कुमार यादव, डबराज कुकल शामिल थे। जिनकी सूझ बूझ के परिणाम स्वरूप इनामी नक्सली की गिरफ्तारी हुई।

खेत जोतने के दौरान ट्रेक्टर पलटने से चालक की मौत

खेत जोतने के दौरान ट्रेक्टर पलटने से चालक की मौत
गिरिडीह :  जिले के सरिया थाना क्षेत्र के चन्द्रमाणी गांव में सोमवार को खेत मे ट्रेक्टर से हल चलाने के दौरान ट्रेक्टर पलटी मार गयी। घटना में एक 30 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेक्टर के नीचे दबने से मौत हो गयी।  

घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार  चंद्रमारणी निवासी डेगन कुशवाहा का 30 वर्षीय पुत्र रामेसर कुशवाहा सोमवार को अपने खेत की ट्रेक्टर से जोतायी कर रहा था। इसी दौरान ट्रेक्टर खेत के मिट्टी में फंस कर पलटी मार गयी। इस घटना में ट्रेक्टर चालक रामेसर कुशवाहा ट्रेक्टर के नीचे दब गया। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का  रो रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और शव को अपनी अभिरक्षा में ले पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेजने की तैयारी में जुटी है।

बंगाल : दुकान में फंदे से झूलता मिला भाजपा नेता का शव

बंगाल : दुकान में फंदे से झूलता मिला भाजपा नेता का शव


बंगाल : भारतीय जनता पार्टी के विधायक देवेंद्र नाथ रॉय सोमवार सुबह उत्तर बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में अपने घर के पास मृत पाए गए। भाजपा विधायक का शव हेमताबाद के बिंडल में उनके घर के पास एक दुकान की बालकनी में लटका हुआ मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। साथ ही बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने टीएमसी पर हत्या का आरोप लगाते हुए सीएम ममता बनर्जी से इसकी सीबीआई जांच की मांग की है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। आसपास को लोगों का स्पष्ट मानना है कि बीजेपी विधायक की पहले हत्या कर दी गई और बाद में शव को दुकान से लटका दिया गया।

भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने विधायक के शव मिलने पर कहा, 'हम हेमाबाद के भाजपा विधायक देबेंद्र नाथ रे की हत्या की सीबीआई जांच की मांग करते हैं। तृणमूल कांग्रेस इस हत्या के पीछे है और उसने इसे आत्महत्या जैसा बना दिया है। मैं पश्चिम बंगाल के सीएम से अनुरोध करता हूं कि हत्या के पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए सीबीआई जांच का आदेश दें।'

देवेंद्र नाथ रॉय 2016 में सीपीआईएम के टिकट पर उत्तर दिनाजपुर जिले के हेमटाबाद विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे, लेकिन बाद में वे 2019 में बीजेपी में शामिल हो गए।

बोकारो : सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक गम्भीर

बोकारो : सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार गम्भीर 
 बोकारो : पेटरवार- तेनुघाट मुख्य मार्ग पर पुटकाडीह मोड़ के निकट एक अज्ञात सेंट्रो वाहन के चपेट में आकर मोटरसाइकिल पर सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। 

दुर्घटना में युवक का दाहिना घुटना बुरी तरह से कुचल दिया गया है। पेटरवार सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया।

 बताया जा रहा है कि ओरमांझी थाना क्षेत्र के सिकीदिरी अरातू के अजय रजवार 27 वर्ष बाइक से अपने जीजा के घर कथारा जा रहे थे कि पुटकाडीह मोड़ के निकट विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात सेंट्रो कार धक्का दे दिया। जिससे अजय गम्भीर रूप से घायल हो गया। धक्का देकर  कार मौके पर से फरार हो गया।