मंगलवार, 1 अप्रैल 2025

हर्षोल्लास मनाया जायेगा महारामनवमी पर्व, विहिप ने लिया अखाड़ा समितियों संग बैठक कर निर्णय

अखाड़ा समितियों द्वारा निकाला जायेगा झांकी, किया जायेगा खेल का प्रदर्शन

गिरिडीह (Giridih)। विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल द्वारा मंगलवार को शहर के विभिन्न रामनवमी अखाड़ा समितियों संग बैठक कर हर्षोल्लास रामनवमी पर्व  मनाने का निर्णय लिया। इस दौरान विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमे मौजूद विभिन्न अखाड़ा समिति के पदाधिकारियों ने भी अपने अपने विचार रखें।


बैठक के दौरान विहिप के विभाग मंत्री अनुप यादव कहा कि महारामनवमी का पर्व हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। विभिन्न आखाड़ा समिति अपने अपने झांकी को लेकर बड़ा चौक पहुंचेगे और खेल का भी प्रदर्शन करेंगे।



बैठक में विश्व हिन्दू परिषद के जिला सह मंत्री शिवपुजन कुमार, जिला सह संयोजक गुड्डू यादव, प्रशासनिक प्रमुख अरूण वर्णवाल, समस्ता प्रमुख गौतम कुमार, सह धर्म प्रसारक आशीष रजक, नगर उपाध्यक्ष ज्योति शाह, पंकज कंधवे, मिथुन चंद्रवशी आदि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये।


इस बैठक में राहुल, अजय चौहान, दिलीप यादव के अलावे अखाड़ा समिति से प्रताप गुप्ता, जितेन्द्र चौधरी, संतोष गुप्ता, अशोक कुमार, अनिल शर्मा, रंजित यादव, अमित कुमार, दीपक यादव, विजय कुमार, फलेशर यादव, अनिल दास, दुर्योधन दास, वजीर दास, पवन यादव आदि मौजूद थे।


अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल की बैठक में रामनवमी पूजनोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय

गिरिडीह (Giridih)। अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल की रामनवमी पूजा अखाड़ा हेतु एक बैठक मोदी धर्मशाला में  हुई। बैठक की अध्यक्षता अश्विनी भदानी ने की। बैठक में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से रामनवमी पूजनोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। साथ अखाड़ा का संचालन किस प्रकार किया जायेगा इसकी रूपरेखा तैयार की गई।



बैठक में गिरिडीह नगर एवं आसपास के सैकड़ो अखाड़ा समितियों के सदस्य शामिल हो अपने विचार साझा किया।  सफलता पूर्वक अखाड़ा संचालन हेतु आवश्यक योजनाओं पर चर्चा की।  वहीं बैठक में रामनवमी पूजन अखाड़े के संचालन को लेकर सुसंगत योजना बना इस धार्मिक आयोजन को समर्पण और श्रद्धा के साथ मनाने का निर्णय लिया। 




बैठक के दौरान राकेश मोदी ने बताया कि अखाड़ा समितियों के लिए फ्री मेडिकल कैम्प की व्यवस्था हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी की जायेगी।



बैठक में विभागाध्यक्ष रविशंकर पांडेय, जिला अध्यक्ष रितेश पांडेय जी, मंत्री डब्लू रवानी, नगर महामंत्री उदय चन्द्रवंसी, हिन्दू हेल्पलाइन के अध्यक्ष राम गुप्ता, राष्ट्रीय बजरंग दल जिलाध्यक्ष गौरव कुमार अंशु, उपाध्यक्ष सुजीत सिंह, महामंत्री पंकज पांडेय, मंत्री कुंदन केशरी, कार्यसमिति सदस्य शुभम झा, नगर अध्यक्ष राहुल चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष अमन, महामंत्री रौनक, रोहन, आदर्श राज, सुरेश रजक आदि लोग उपस्थित थे।