भू-रैयतों के प्रतिनीधियों संग अधिकारीयों ने की बैठक
बगोदर/गिरिडीह : जीटी रोड चौडीकरण में प्रभावित अटका के भू-रैयतों के प्रतिनिधियों के साथ सोमवार को बैठक किया। बगोदर प्रखंड के सभागार में हुई उस बैठक में जिले के अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, एसडीएम बगोदर राम कुमार मंडल, सीओ आशुतोष ओझा मुख्य रूप से उपस्थित थे।
बैठक में भू-रैयतों के प्रतिनिधियों ने पदाधिकारियों के समक्ष अपनी समस्या रखते हुए कहा कि अटका के भू-रैयतों के साथ मुआवजे को लेकर काफी गडबडी की गई है। रैयतों के आवसीय भूमि को कृषि भूमि करार फे दिया गया है। बैठक माले नेता संदीप जायसवाल, प्रतिनिधि मंडल के सदस्य भाजपा नेता शत्रुधन मंडल, रामकिशुन मेहता समेत कई लोग शामिल थे।