शनिवार, 5 सितंबर 2020

गावां में वज्रपात से हुई एक व्यक्ति की मौत

गावां में वज्रपात से हुई एक व्यक्ति की मौत 
मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक राजकुमार यादव, दिया पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग

गिरिडीह : जिले के गांवा थाना क्षेत्र के जमडार पंचायत के लोरिया गांव में शनिवार को हुई वज्रपात  की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक का नाम ननकू मरांडी था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

बताया जाता है कि 30 वर्षीय नन्हकू मरांडी अपने खेत से काम करके घर वापस लौट रहे थे। तभी तेज गर्जन के साथ वज्रपात हुआ। बज्रपात के चपेट में आने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक ननकू मरांडी के तीन पुत्र व एक पुत्री है। 

मामले की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक राजकुमार यादव मौके पर पहुंच पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाया।  उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर दुःख प्रकट करते हुए उक्त गरीब परिवार को आपदा राहत कोष से 4लाख रुपये बतौर मुआवजा दिलाने की बात पीड़ित परिवार से कहा। 

उन्होंने कहा कि इसके लिये उच्च पदाधिकारियों से बात कर मुआवजे के तौर पर मिलने वाली राशि पीड़ित परिवार को दिलाया जाएगा। वंही उन्होंने तत्काल मृतक का पोस्टमार्टम कराने हेतु अपनी ओर से आर्थिक सहयोग पीड़ित परिवार को दिया।

जमुआ के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में मनाया गया शिक्षक दिवस

जमुआ के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में मनाया गया शिक्षक दिवस

जमुआ/ गिरिडीह : जमुआ प्रखंड के ग्राम पंचायत पोबी में शनिवार को भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभरम्भ उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान मौके पर उपस्थित लोगों ने भी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया।

कार्यक्रम के दौरान मुखिया नकुल कुमार पासवान ने कहा कि शून्य से शिखर पर पहुँचने वाले राधाकृष्णन चिरस्मरणीय व प्रेरणा के स्त्रोत बने रहेंगे। पूर्व की भांति वर्तमान में गुरु शिष्य व अभिभावकों के बीच संबंध बेहतर नही रहना ही गुणात्मक शिक्षा में सबसे बड़ा बाधक है। वीएलई बीसी योगेश कुमार पाण्डेय ने राधाकृष्णन जी की जीवनी का वर्णन करते हुए कहा कि ज्ञान विज्ञान के भंडार,मृदुभाषी, सरल स्वभाव के शिक्षक थे जो राष्ट्रपति बने उन्ही के नाम पर 5 सितम्बर को जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं। वर्तमान समय मे शिक्षा का सर्वब्यापिकरण के स्थान पर ब्यापारिकरण होना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इनके आदर्शों पर चलकर ही अंधविश्वास, कुरीतियाँ रहित  समृद्ध,शक्तिशाली, समानता मूलक समाज ,राष्ट्र नवनिर्माण की परिकल्पना सार्थक होगी। 

वंही उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुरहोबिंदो के प्रभारी प्रधानाचार्य द्वारिका रजक उत्कृष्ट कार्य के लिए मेडल देकर सम्मानित किया गया। श्री रजक ने कहा कि  सामुदायिक सहभागिता से ही शिक्षा का सर्वव्यापीकरण सम्भव है। मौके पर समाजसेवी बसंत कुमार पासवान, अवधेश श्रीवास्तव, नवीन कुमार वर्मा, संपूर्णानंद प्रसाद, मो मंजूर अंसारी, विजय किशोर पाण्डेय, अनिल राय, सत्येन्द्र पासवान, शब्बीर अंसारी ने भी विचार ब्यक्त किये।

  कार्यक्रम के दौरान अंधविश्वास और कुरीति रहित वातावरण निर्माण हेतु सामूहिक संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में राजा कुमार राम, रामदुलार पासवान,  रामनारायण राणा, कमलेश कुमार राम पप्पू,दिलीप राम, पवन राम, भीमलाल साव, बिट्टू यादव, गुड्डू यादव, शशि पासवान, अमित गोस्वामी, अनिल गोस्वामी, सहदेव यादव,तुलो अंसारी,गंगाधर पाण्डेय,राजकुमार सिंह आदि मौजूद थे। 

11 हजार वाली बिजली तार के चपेट में आने से मजदूर की हुई मौत

11 हजार वाली बिजली तार के चपेट में आने से मजदूर की हुई मौत
गिरिडीह : जिले के सरिया थाना क्षेत्र के नावाडीह में शनिवार को हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ जाने से एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतक मजदूर की पहचान सरिया के सर्वोदय आश्रम निवासी 36 वर्षीय सुनील रविदास के रूप में कई गयी है !!

बताया जाता है कि सरिया- राजधनवार मुख्य मार्ग स्थित नावाडीह चौक के नजदीक 11 हजार वोल्ट की तार के चपेट में आने से उसकी मौत हुई।  मृतक मजदूर सुनील रविदास घर निर्माण कार्य मे मजदूरी कर रहा था। इसी दौरान जमीन की ओर झूल रहे ग्यारह हजार की तार के सम्पर्क में एक छड़ आ गया। जिससे छड़ में बिजली प्रवाहित हो गयी और मौके पर ही सुनील की मौत हो गयी !

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय जीप सदस्य अनूप पांडेय घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना घटित हुई है। उन्होंने बिजली विभाग से मृतक के परिजनों के लिए दस लाख रुपये बतौर मुआवजा देने की मांग किया। साथ ही उन्होंने इलांके मे फैले सभी जर्जर तारों को अविलम्ब बदलने की भी मांग की। वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया है।

आदर्श कोचिंग सेन्टर में मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह

आदर्श कोचिंग सेन्टर में मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह
गांवां/ गिरिडीह : डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर आदर्श कोचिंग सेंटर हरिहरपुर में शनिवार को शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का उद्घाटन उच्च विद्यालय हरिहरपुर के प्राचार्य मनीष सर,सहायक शिक्षक कसेरा सर ,राजकिशोर सर तथा कोचिंग के प्राचार्य इंद्रदेव जी,शिक्षक सुधीर जी ,संजय जी ,शंकर जी और महेश जी द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षकों एवं वक्ताओं ने  शिक्षक दिवस के महत्व एवं डॉ राधाकृष्णन  के विचारों और आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए अपनी बातों से बच्चों के अंदर उत्साह और ऊर्जा का संचार किये। 

मौके पर सालेहा खातून, कंचन कुमारी ,तम्मन्ना खातून आदि दर्जनों बच्चों ने देशभक्ति गीत गाकर वाहवाही बटोरी। इस अवसर पर बीते 15 अगस्त को आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता के विजेता एवं प्रतिभागियों को शिक्षकों के हाथों ट्रॉफी देकर पुरष्कृत किया गया।

रोटरी ग्रेटर ने नगर निगम कार्यालय में लगाया ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन

रोटरी ग्रेटर ने नगर निगम कार्यालय में लगाया ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन

गिरिडीह :  रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर ने शनिवार को गिरिडीह नगर निगम के भवन में एक ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन लगाया।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उप महापौर प्रकाश राम उपस्थित थे। मौके पर उन्होंने नगर निगम कार्यालय में रोटरी क्लब द्वारा लगाए गए सैनिटाइजर मशीन के बाबत क्लब के पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया।

क्लब के अध्यक्ष सीए प्रकाश दत्त ने बताया कि इस मशीन से सैनिटाइजर लेने के लिए मशीन को छूने की जरूरत नहीं पड़ती है बल्कि इस मशीन में लगे नोजल के नीचे हाथ रखते ही स्वत: सैनिटाइजर स्प्रे होता है। कहा कि 6 माह तक इस मशीन का रखरखाव एवं सैनिटाइजर का रीफिलिग क्लब की ओर से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब सामाजिक सरोकार से जुड़े कामों में बढ़चढ़ कर भगीदारी निभाती है। उसी के तहत आज यह कार्य सम्पन्न कराया गया है। ताकि निगम के कार्यालय में आने वाले लोग इस सेनिटाइजर मशीन से लाभान्वित हो सकें।

मौके पर क्लब के सचिव सन्नी वाधवा, कोषाध्यक्ष ब्रह्मादेव प्रसाद, विकास शर्मा, राणा सामंता, अनिल गुप्ता, अनिल मिश्र, बलराम यादव, ज्योति गुप्ता, प्रोजेक्ट चेयरमैन विकास शर्मा एवं ब्रह्मादेव प्रसाद भी उपस्थित थे।

लायंस क्लब ऑफ गिरीडीह टाउन ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को भेंट किया अंग वस्त्र

लायंस क्लब ऑफ गिरीडीह टाउन ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को भेंट किया अंग वस्त्र
गिरिडीह : लायंस क्लब ऑफ गिरीडीह टाउन द्वारा आज शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर गुरु जनों को अंग वस्त्र और बुके भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया।

इस मौके पर क्लब के सदस्यों के द्वारा गुरुओं का सम्मान उनके घर पर जा कर अंग वस्त्र एवं बुके भेंट किया गया। क्लब के सदस्यों ने कहा कि संसार मे गुरु से बड़ा कोई नही है। 

क्लब की ओर से आज शिक्षक दिवस के मौके पर जिन शिक्षकों को सम्मानित किया गया उनमें  पचम्बा हाई स्कूल के गणित शिक्षक द्वारिका राम, बाल शिक्षा मन्दिर के शिक्षक प्रभाकर घोष, कार्मेल स्कूल के शिक्षक रघुवंश
सिंह उर्फ  R B Singh एवं सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर के प्राचार्य संजीव कुमार सिन्हा शामिल हैं। जिन्हें क्लब के सदस्यों ने उनके घर जाकर अंगवस्त्र व बुके भेंट कर सम्मानित किया।

इस मौके पर क्लब के सचिव निर्मल स्लामपुरिया, कोषाध्यक्ष दिनेश खेतान, अशोक बगड़िया, विकाश खेतान ,रतन गुप्ता, संजय डंगायच, सुनील मोदी,संजय बुधौलिया, राकेश मोदी उपस्थित थे।

लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह एलिट ने किया शिक्षक दिवस पर वृक्षारोपण

लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह एलिट ने किया शिक्षक दिवस पर वृक्षारोपण
       किया 25 फलदार वृक्षों का पौधरोपण


गिरिडीह : लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह एलिट ने शिक्षक दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  वन डिस्टिक वन एक्टिविटी के तहत यह वृक्षारोपण का कार्यक्रम आहूत था।  कार्यक्रम के दौरान क्लब के सदस्यों ने सुभाष पब्लिक स्कूल परिसर में 25 फलदार वृक्ष लगाया और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।

मौके पर क्लब के सचिव धर्म प्रकाश ने कहा कि आज पूरा देश शिक्षक दिवस मना रहा है। लायन्स क्लब इस अवसर पर देश के सभी शिक्षकों को मुबारकबाद देते हुये उनके सम्मान में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आहूत किया है।  कहा कि आज पूरा विश्व प्राकृतिक असंतुलन के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में वृक्षारोपण  मानव अस्तित्व बचाने के लिए बहुत ही जरूरी है। उन्होंने अपील किया कि प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने के लिए अपने जन्मदिन या किसी विशेष दिन को पेड़ लगा कर मनाएं।

 इस कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ,क्लब सचिव धर्म प्रकाश, कोषाध्यक्ष दशरथ प्रसाद, निदेशक संजय कुमार सिंह, लायन डॉक्टर सीके सिंह ,लायनडॉ सुमन कुमार,लायन डॉ अरविंद कुमार, पर्यावरण चेयर पर्सन लायन अमरनाथ मंडल,लायन संजय कुमार ,लायन विकास कुमार गुप्ता,लायन सुनील कुमार ,लायन रंजीत कुमार सिन्हा लायन विश्वजीत सिंह, लायन उदय भदानी सहित क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित थे।


तेज रफ्तार बोलेरो ने मारी टक्कर, बाइक चालक की हुई मौत

तेज रफ्तार बोलेरो ने मारी टक्कर, बाइक चालक की हुई मौत
गिरिडीह :  जिले के देवरी थाना क्षेत्र में बीते रात एक तेज रफ्तार बोलेरो ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमे बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी जबकि घटना में बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे धनबाद ले जाया गया लेकिन रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी। मृतक युवक का नाम बिनोद वर्मा था।

घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार देवरी के बैरिया टोला-नावाआहर के समीप बीते रात एक तेज रफ्तार बोलेरो ने एक बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी बाद में मौत हो गयी। इधर घटना के बाद बोलेरो सवार घटनास्थल पर ही वाहन छोड़कर भाग निकले। 

घटना की सूचना मिलने पर शनिवार की सुबह देवरी थाना की पुलिस युवक के घर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस घटनास्थल का भी मुआयना किया। वँहा खड़ी बोलेरो की जांच करने पर पुलिस को ड्राइवर सीट के नीचे से एक मैगजीन लोडेड पिस्टल बरामद हुई है। एसआई नीतीश कुमार ने पिस्टल मिलने से यह आशंका जताया कि वाहन में अपराधी सवार थे। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। वाहन किसका है, वाहन में कौन लोग सवार थे, वाहन कंहा से आ रही थी और कंहा जा रही थी। इन सभी बिंदुओं पर पुलिस पडताल कर रही है। इस बीच घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। 

मधुबन थाने में बकरी चोरी के आरोपी की मौत, जांच में जुटी पुलिस

मधुबन थाने में बकरी चोरी के आरोपी की मौत, जांच में जुटी पुलिस
गिरिडीह: जिले के मधुबन थाना में बकरी चोरी के आरोप में बन्द एक बकरी की मौत हो गयी है।  मृतक आरोपी धनबाद जिले के तोपचांची का रहने वाला 20 वर्षीय बबलू सोनार बताया जाता है। बबलू की मौत शुक्रवार की रात होने की बात बतायी जा रही है। जबकि शनिवार सुबह मामले का खुलासा हुआ है।

चर्चा है कि बबलू की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है। बहरहाल पुलिस विभाग के वरीय अधिकारी मामले की जांच पड़ताल में जुटे हैं।

बताया जाता है कि मधुबन थाना क्षेत्र के खोटातांड गांव में शुक्रवार को बबलू सोनार किसी ग्रामीण की बकरी चोरी कर भाग रहा था। इसी दौरान ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर मधुबन थाना पुलिस के हवाले कर दिया था। इसके दूसरे दिन ही उसकी मौत की जानकारी मिली।
 मृतक की मौत कैसे हुई. इसे बताने से मधुबन थाना प्रभारी इनकार कर रहे हैं। लेकिन पुलिस सूत्रों की मानें तो शुक्रवार की रात मधुबन थाना के एक पुलिस कर्मी ने आरोपी की पिटाई की थी। समझा जाता है कि उसी बेरहमी पूर्वक पिटाई के कारण उसकी मौत हुई है। हालांकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

5 सितंबर को क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस

 5 सितंबर को क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस
इस दिन को मनाने के पीछे क्या है महत्व, आइये जाने :-

NEWS DESK : हर साल 5 सितंबर को भारत में टीचर्स डे के तौर पर मनाया जाता है.  एक शिक्षक का किसी भी छात्र के जीवन में खास महत्व होता है. कहा जाता है कि किसी भी बच्चे के लिए सबसे पहले स्थान पर उसके माता-पिता और फिर दूसरे स्थान पर शिक्षक होता है. शिक्षक एक बच्चे के भविष्य में महत्वपूर्ण योगदान देता है. एक शिक्षक के बिना छात्र का जीवन अधूरा रहता है.  आखिर हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है और इन दिन को मनाने के पीछे क्या महत्व है।

भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन (5 सितंबर) भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को 1962 से शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने अपने छात्रों से जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जताई थी. दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में अलग-अलग तारीख पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है. देश के पहले उप-राष्‍ट्रपति डॉ राधाकृष्‍णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुमनी गांव में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था. वे बचपन से ही किताबें पढ़ने के शौकीन थे और स्वामी विवेकानंद से काफी प्रभावित थे. राधाकृष्णन का निधन चेन्नई में 17 अप्रैल 1975 को हुआ था.

जब डॉ. एस राधाकृष्णन भारत के राष्ट्रपति बने तो उनके कुछ छात्र व मित्र उनके पास पहुंचे और उनसे अनुरोध किया कि वे उन्हें अपना जन्मदिन मनाने की अनुमति दें. उन्होंने उत्तर दिया कि मेरे जन्मदिन को अलग से मनाने के बजाय इस 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए तो यह मेरे लिए गौरवपूर्ण सौभाग्य होगा. तब से उनकी जयंती यानी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाने लगा.

अलग-अलग देशों में भी मनाया जाता है शिक्षक दिवस

शिक्षक दिवस को चीन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, अल्बानिया, इंडोनेशिया, ईरान, मलयेशिया, ब्राजील और पाकिस्तान तक शामिल हैं. हालांकि हर देश में इस दिवस को मनाने की तारीख अलग-अलग है. जैसे कि- चीन में 10 सितंबर तो अमेरिका में छह मई, ऑस्ट्रेलिया में अक्तूबर के अंतिम शुक्रवार, ब्राजील में 15 अक्तूबर और पाकिस्तान में पांच अक्तूबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है.

नवजात निकला कोरोना पोजेटीव मां बाप अस्पताल में छोड़ कर भागे

नवजात निकला कोरोना पोजेटीव मां बाप अस्पताल में छोड़ कर भागे
जीवन और मौत से जूझ रहा है नवजात, अस्पताल प्रबंधन ने ली बच्चे की जिम्मेवारी


रांची : कहा जाता है कि खून के रिश्ते के सामने सभी रिश्ते फीके पड़ जाते है। कोरोना वायरस अब खून के रिश्ते पर भी भारी पड़ने लगा है। मानवता को शर्मसार करने वाला एक ऐसी घटना झारखण्ड में घटित हुई है जिसे सुन कर आप भी दंग रह जाएंगे। 

झारखण्ड की राजधानी रांची स्थित रिम्स के पीडियाट्रिक सर्जरी वार्ड में भर्ती 14 दिनों के एक नवजात की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर परिजन बच्चे को छोड़कर भाग गए. रिम्स प्रबंधन ने उसके माता-पिता को खोजने की पूरी कोशिश की, लेकिन उसके परिजन कंही नहीं मिले. यंहा तक की भर्ती रजिस्टर में परिजन ने जो मोबाइल नम्बर दर्ज कराया था वह भी स्विच ऑफ बता रहा है। अब रिम्स प्रबंधन और डॉक्टर अभिषेक रंजन बच्चे की जिम्मेदारी लेते हुए उसका इलाज कर रहे हैं.


 झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में ऐसा मामला सुनकर सभी हैरान हो जाएंगे. अस्पताल के पीडियाट्रिक सर्जरी वार्ड में 14 दिन के उक्त नवजात का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा था. मासूम को आंत में इन्फेक्शन होने की समस्या को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मासूम की स्थिति खराब होता देख डॉक्टर अभिषेक रंजन ने सर्जरी करने का निर्णय लिया, लेकिन उससे पहले कोविड टेस्ट कराना जरूरी था. कोविड टेस्ट में मासूम की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही अपनों ने उससे मुंह मोड़ लिया. बीमार बच्चे की जान बचाने आए माता पिता कहां चले गए ये किसी को पता नहीं. क्योंकि मामला बच्चे की जिंदगी से जुड़ा था इसलिए रिम्स प्रबंधन में उसके माता-पिता को खोजने की पूरी कोशिश की.

बच्चे को एडमिट करते वक्त परिजनों की तरफ से जो नंबर दिया गया था उस पर फोन लगाया गया, लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ था. अब रिम्स प्रबंधन और डॉक्टर अभिषेक रंजन द्वारा बच्चे की जिम्मेदारी लेकर उसका इलाज किया जा रहा है और उसे फिलहाल पीडियाट्रिक सर्जरी वार्ड में ही रखा गया है. फिलहाल, अपनों से दूर मासूम अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है. डॉक्टर ने बताया कि बच्चे का सर्जरी किया जाएगा उसके बाद ही कुछ बताया जा सकता है कि स्थिति क्या होगी. खास बात यह है कि इस वार्ड में कई बच्चे भर्ती हैं. अब उनके परिजन इस मासूम के लिए दुआएं कर रहे हैं.