गावां में वज्रपात से हुई एक व्यक्ति की मौत
मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक राजकुमार यादव, दिया पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग
गिरिडीह : जिले के गांवा थाना क्षेत्र के जमडार पंचायत के लोरिया गांव में शनिवार को हुई वज्रपात की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक का नाम ननकू मरांडी था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
बताया जाता है कि 30 वर्षीय नन्हकू मरांडी अपने खेत से काम करके घर वापस लौट रहे थे। तभी तेज गर्जन के साथ वज्रपात हुआ। बज्रपात के चपेट में आने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक ननकू मरांडी के तीन पुत्र व एक पुत्री है।
मामले की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक राजकुमार यादव मौके पर पहुंच पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाया। उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर दुःख प्रकट करते हुए उक्त गरीब परिवार को आपदा राहत कोष से 4लाख रुपये बतौर मुआवजा दिलाने की बात पीड़ित परिवार से कहा।
उन्होंने कहा कि इसके लिये उच्च पदाधिकारियों से बात कर मुआवजे के तौर पर मिलने वाली राशि पीड़ित परिवार को दिलाया जाएगा। वंही उन्होंने तत्काल मृतक का पोस्टमार्टम कराने हेतु अपनी ओर से आर्थिक सहयोग पीड़ित परिवार को दिया।