बुधवार, 10 अप्रैल 2019

अवैध सम्बन्ध में युवक की निर्मम हत्या

अवैध सम्बन्ध में हुई प्लांटकर्मी युवक राजू वर्मा की हत्या



गिरिडीह :मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के राउतगादी में सड़क किनारे एक युवक की लाश मिलने से पुरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। मृतक युवक की पहचान प्लांटकर्मी राजू वर्मा के रूप में की गयी।सुचना मिलते ही प्रशिक्षु आईपीएस सह मुफ्फसिल थाना प्रभारी नाथुसिंह मीणा सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे और मिट्टी से सने सड़क किनारे पड़े शव को अपनी अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज मामले की जांच पड़ताल में जुट गये।

जाँच के क्रम में पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक़ मृतक युवक मंगलवार की दोपहर से ही घर से गायब था। उसका एक महिला के साथ अवैध सम्बन्ध था। समझा जाता है कि वही अवैध सम्बन्ध ही उसकी हत्या का कारण बना है। पुलिस ने तत्काल इस मामले में सन्देह के आधार पर दो महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमे मृतक के एक दोस्त जितेंद्र तूरी और एक अन्य व्यक्ति शामिल है।

पुलिस ने मृतक के भाई मिथिलेश वर्मा की शिकायत पर हत्या सम्बन्धी एक मामला अंकित कर मामले की जांच में जुटी है। इस बीच पुलिस सूत्रों से मिली सुचना के अनुसार पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए सभी चारों हत्या के बावत सारी बाते कबूल ली है।

छह लाख का नकली विदेशी शराब जब्त, एक गिरफ्तार

6 लाख मूल्य के नकली विदेशी शराब जब्त, एक गिरफ्तार



धनबाद : लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर धनबाद जिले की पुलिस काफी मुस्तैद हो गयी है। इसी क्रम बरवाअड्डा पुलिस की भी सक्रियता को नकारा नहीं जा सकता। बरवाअड्डा पुलिस ने दो सप्ताह के भीतर लगातार दूसरी बार नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोरगा से भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब जब्‍त किया है। इस सिलसिले में पुलिस एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है।

पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी में 79 कार्टून नकली विदेशी शराब जब्त की गयी है। जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई जा रही है।

बताया जाता है कि एक टाटा 407 वाहन से खाली प्लास्टिक के बोरे से ढक कर इस नकली विदेशी शराब लो दूसरे जिले में भेजी जा रही थी। इसी दौरान पुलिस वँहा पहुंची शराब के साथ साथ उक्त वाहन के चालक को भी दबोच लिया। गिरफ्तार वाहन चालक पुटकी निवासी अफजल खान बताया जाता है।

इस बावत डीएसपी सरिता मुर्मू ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार में शामिल बरमसिया निवासी अनुज कुमार उर्फ लालु एवम रंजीत कुमार के ऊपर एफआईआर दर्ज किया गया है। ये दोनों कारोबारी पिछले कई सालों से अवैध शराब के कारोबार से जुड़े हुए हैं और इस सिलसिले में पूर्व में भी जेल की हवा भी खा चुके हैं।

चतरा बना हॉट सीट, बागी हुये भाजपा नेता, लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

भाजपा के राजेन्द्र साहू हुये बागी, लड़ेंगे चतरा से निर्दलीय चुनाव 

चतरा: चतरा संसदीय सीट एनडीए और यूपीए दोनों के लिए सिरदर्द बन गया है। इस सीट को लेकर यूपीए में जंहा पहले ही दरार पड़ चुकी है। वंही अब भाजपा में भी नेता बागी हो गए हैं। लातेहार जिले के दिग्गज भाजपा नेता सह लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू अब चतरा संसदीय क्षेत्र से भाजपा के बागी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे।

उन्होंने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि वे निर्दलीय नॉमिनेशन करेंगे। दरअसल, राजेंद्र प्रसाद साहू चतरा संसदीय क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ना चाह रहे थे। उनकी मांग थी कि चतरा संसदीय क्षेत्र से किसी स्थानीय व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया जाए। परंतु भाजपा के द्वारा निर्वतमान सांसद सुनील सिंह को फिर से अपना प्रत्याशी बनाए जाने के बाद भाजपा में विरोध शुरू हो गया।

इसी बीच जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र साहू ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर निर्णय लिया कि वह भाजपा के बागी उम्मीदवार के रूप में चतरा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। राजेंद्र साहू के निर्णय के बाद भाजपा में खलबली मच गई है।

बताते चलें कि राजेंद्र साहू भाजपा के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक भी है और इन्हें मुख्यमंत्री रघुवर दास का करीबी भी माना जाता है। कांग्रेस और राजद दोनों दलों के चुनाव मैदान में उतरने के बाद जहां यूपीए गठबंधन में उपापोह की स्थिति बनी हुई थी। ठीक उसी प्रकार राजेन्द्र साहू के बागी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद भाजपा की भी परेशानी बढ़ गई है।

सांसद रामटहल चौधरी ने दिया भाजपा से इस्तिफा, निर्दलीय लड़ेंगें चुनाव

सांसद रामटहल चौधरी ने दिया भाजपा से इस्तीफा

**लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

**करेंगे 16 अप्रैल को नामांकन

राँची के सांसद रामटहल चौधरी ने बुधवार को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तिफा दे दिया। इस आशय से सम्बंधित उन्होंने एक पत्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा को प्रेषित किया है। जिसमे उन्होने यह स्पष्ट किया है कि वह जनसंघ काल से भाजपा के एक सच्चे सिपाही बने रह कर उसके हर नीति सिद्धांतों का पालन किया। लेकिन आसन्न चुनाव में उन्हें अधिक उम्र दराज करार देकर टीकट नहीं दिया गया। अतः वह भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तिफा दे रहे हैं।

इस दौरान उन्होंने प्रेस को भी सम्बोधित करते हुए अपने इस्तिफा की जानकारी को सार्वजनिक किया। प्रेस वार्ता के दौरान सांसद श्री चौधरी ने सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास के ऊपर जमकर भड़ास निकालते हुए उन्हें झारखंड विरोधी बताया। कहा कि वह हमेशा झारखंड हित के मामलों में मुखर रहे जो पार्टी और मुख्यमंत्री दोनों को ही आगवार गुजरा। 
कहा कि उन्हें झारखण्ड हित में मुखर होने के कारण ही पार्टी ने उन्हें दरकिनार किया। 

कहा कि वह पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे लेकिन वर्तमान में पार्टी ने उन्हें सम्मान के योग्य नहीं माना इसलिए वह आज से ही पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह निश्चित रूप से आसन्न लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि वह अगामी 16 अप्रैल को रांची लोकसभा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे और जनता के बीच अपना दावेदारी पेश करेंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने की लालू यादव की जमानत याचिका खारिज

लालू को नहीं मिली जमानत, सुप्रीम कोर्ट ने की जमानत याचिका खारिज 


सुप्रीम ,कोर्ट ने चारा घोटाले में रांची की जेल में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। अब लालू यादव को लोकसभा चुनाव के दौरान जेल में ही रहना होगा। लालू ने स्वास्थ्य के आधार पर बेल की मांग की थी, फिलहाल रांची के रिम्स में उनका इलाज चल रहा है।

मंगलवार को इस मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिए गए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत अर्जी का सीबीआई ने विरोध करते हुए कहा था कि उन्होंने सीएम रहते हुए अपने पद का काफी ज्यादा दुरुपयोग किया था।

उन्होंने इस मौके पर जमानत की मांग इसलिए की है ताकि अपने पॉलिटिकल गतिविधियों को आगे बढ़ाएं। सुप्रीम कोर्ट में लालू यादव की ओर से झारखंड हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई थी। हाई कोर्ट से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई गई थी।

1980 के दशक के बाद बिहार के लोगों के लिए यह पहला चुनाव है जो बिना लालू प्रसाद यादव की मौजूदगी में लड़ा जा रहा है। राष्ट्रीय जनता दल की कमान उनके हाथ में है, लेकिन दोनों बेटों में ही आपस में ही नहीं बन रही है। उनके बड़े बेटे तेज प्रताप ने राजद के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है और लालू राबड़ी मोर्चा बनाकर दो जगहों से उम्मीदवार उतारने की बात कर रहे हैं।