बिजली पोल के चपेट में आने से 60 वर्षीय बृद्ध की मौत
महागामा (गोड्डा) : गुरुवार की दोपहर अंधी से गिरे बिजली पोल के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रखंड क्षेत्र के बेलटिकरी गांव के संथाली टोला निवासी 60 वर्षीय सूरज मड़ैया के रूप में कई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपर द्वार पर बैठे थे तेज आंधी में एक खजुर का पेड बगल से गये बिजली तार लेकर गिर गया जिससे मृतक के द्वार पर बिजली का पोल भी गिर गया जिसमें सूरज मड़ैया डॉ गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही विधायिका दीपिका सिंह में प्रखड कर्मचारी को घटना पर भेज के जांच के आगे की कार्यवाही करने की बात कही। वहीं मौके पर कर्मचारी पहुचकर घटना का जायजा लिया उन्होंने कहा कि शव को पोष्टमार्टम के बाद आगे की जो भी प्रकिया है कि जाएगी वासु कुमार की रिपोर्ट महागामा गोड्डा से