मंगलवार, 12 नवंबर 2024

बेंगाबाद में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, महिला समेत चार गम्भीर

गिरिडीहजिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बेंगाबाद-छोटकी खरगडीहा मुख्य मार्ग के पेसराटांड के समीप मंगलवार की शाम भीषण सड़क दुर्घटना हुई। घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी है। जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। मृतक की पहचान 17 वर्षीय छोटकी खरगडीहा निवासी समीर अंसारी के रूप में की गई है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के गांडेय विधानसभा के अंतर्गत पेसराटांड़ में चुनाव प्रचार वाहन ने एक-एक कर दो मोटरसाइकिल सवार को अपने चपेट में लिया जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए हैं। घायलों में एक महिला भी शामिल है। बताया गया कि घटना के बाद प्रचार वाहन मौके से भाग निकला।

घटना के बाद सभी घायलो में दो लोगों को इलाज हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें बेहतर इलाज हेतु धनबाद रेफर कर दिया है। वहीं एक का इलाज देवघर और एक का गिरिडीह के नवजीवन नर्सिंग होम में चल रहा है।  

इस बीच घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि सदर अस्पताल पहुंचें और घटना पर दुःख व्यक्त किया है। चुनाव प्रचार वाहन किस पार्टी का था यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। 


वहीं घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और राज्यसभा सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद भी अस्पताल पहुंचे और घटना को लेकर दुख व्यक्त किया और मृतक के परिजनों को ढाढस देते हुए उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिस भी पार्टी के प्रचार वाहन से यह दुःखद घटना घटित हुई है इसकी जांच होनी चाहिए।

गांव के तीन युवकों पर मारपीट कर पैसा छिनतई करने और दुर्व्यवहार करने की पीड़िता ने लगाया आरोप

                      पीड़ित महिला
गिरिडीहएक महिला के साथ गांव के तीन युवकों द्वारा मारपीट कर पैसा छिनतई करने और दुर्व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना जिले के बिरनी प्रखंड के भरकट्टा ओपी क्षेत्र के केशोडीह गाँव की है। पीड़ित महिला मीना देवी पति शम्भू पंडित  ने इस बाबत भरकट्टा ओपी में आवेदन देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़िता ने आवेदन में बताया है कि सोमवार को वह आपने घर मे अपने घरेलू काम कर रही थी। इसी दौरान पड़ोस के रहने वाले धीरू सिंह ने उसे फ़ोन कर अपने घर बुलाया। जब वह उसके घर पहुंची तो वहाँ उसका भैसुर बेटा दीपक पंडित पिता नारायण पंडित और सोनू पंडित पिता दिनेश पंडित पहले से ही मौजूद था।  पीड़िता ने बताया कि उसके वहां पहुंचते ही दीपक पंडित और सोनू पंडित उसे गंदी गंदी गाली देने लगा और उसके साथ दुर्व्यवहार भी करने लगा। उसके साथ जोर जबरदस्ती करने के दौरान उन लोगों ने उसका साड़ी खीचकर खोल दिया। जिसमें वह अर्धनग्न हो गई।

इस दौरान उन लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसका वीवो कम्पनी का मोबाइल फ़ोन छीन लिया और फोन के कवर के पीछे रखे चार हजार रुपये निकाल लिया। हो हल्ला सुन पड़ोस की रहने वाली जुली देवी वहां पहुंची और उन्हें उनके चंगुल से बचाया। पीड़िता ने दिए आवेदन में बताया है कि यदि जुली देवी समय पर नहीं पहुंचती तो वे सभी उसके साथ कुछ गलत भी कर सकते थे।

घटना के संबंध में भरकट्टा ओपी प्रभारी प्रकाश रंजन ने बताया कि महिला के साथ मारपीट दुर्व्यवहार करने और रुपये छीनने का आवेदन मिला है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

वन विभाग की टीम का महिलाओं ने किया विरोध, माइका लोड ट्रैक्टर छुड़ाया


गिरिडीह। जिले के गावां में माइका तस्करों की दबंगई एक बार फिर सामने आई है. कुष्माय जंगल में छापेमारी करने पहुंची वन विभाग की टीम का महिलाओं ने विरोध किया. महिलाओं ने टीम को रोक दिया और माइका लोड ट्रैक्टर को छुड़ा लिया.वन विभाग की टीम को सिर्फ खदान के पास रखे 3 क्विंटल माइका और खनन उपकरण को जब्त कर वापस लौटना पड़ा. पूर्वी वन प्रमंडल के डीएफओ मनीष तिवारी को कुष्माय जंगल में अवैध माइका खदान के संचालन की गुप्त सूचना मिली थी. इसके आधार पर में वह  पूरी टीम के साथ छापेमारी करने जंगल पहुंचे थे. इसी दौरान वहां से एक माइका लोड ट्रैक्टर निकल रहा था. वन कर्मियों ने ट्रैक्टर को पकड़ना चाहा, तभी खदान और आसपास से दर्जनों महिलाएं वहां पहुंच गईं और टीम का विरोध शुरू कर दिया. टीम ने इसकी सूचना गावां थाना पुलिस को दी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन महिला पुलिस कर्मी नहीं होने के कारण वाहन को नहीं पकड़ा जा सका. बाद में खदान के पास रखे 3 क्विंटल माइका, हथौड़ा, छेनीसमेत अन्य उपकरण जब्त कर टीम वापस लौट गई.