मंगलवार, 12 नवंबर 2024

वन विभाग की टीम का महिलाओं ने किया विरोध, माइका लोड ट्रैक्टर छुड़ाया


गिरिडीह। जिले के गावां में माइका तस्करों की दबंगई एक बार फिर सामने आई है. कुष्माय जंगल में छापेमारी करने पहुंची वन विभाग की टीम का महिलाओं ने विरोध किया. महिलाओं ने टीम को रोक दिया और माइका लोड ट्रैक्टर को छुड़ा लिया.वन विभाग की टीम को सिर्फ खदान के पास रखे 3 क्विंटल माइका और खनन उपकरण को जब्त कर वापस लौटना पड़ा. पूर्वी वन प्रमंडल के डीएफओ मनीष तिवारी को कुष्माय जंगल में अवैध माइका खदान के संचालन की गुप्त सूचना मिली थी. इसके आधार पर में वह  पूरी टीम के साथ छापेमारी करने जंगल पहुंचे थे. इसी दौरान वहां से एक माइका लोड ट्रैक्टर निकल रहा था. वन कर्मियों ने ट्रैक्टर को पकड़ना चाहा, तभी खदान और आसपास से दर्जनों महिलाएं वहां पहुंच गईं और टीम का विरोध शुरू कर दिया. टीम ने इसकी सूचना गावां थाना पुलिस को दी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन महिला पुलिस कर्मी नहीं होने के कारण वाहन को नहीं पकड़ा जा सका. बाद में खदान के पास रखे 3 क्विंटल माइका, हथौड़ा, छेनीसमेत अन्य उपकरण जब्त कर टीम वापस लौट गई.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें