मंगलवार, 12 मार्च 2019

अवैध देशी शराब के खिलाफ पुलिस की रेड, भारी मात्रा में शराब किया नष्ट

पुलिस ने दर्जनाधील घरों में की छापेमारी, भारी मात्रा में अवैध देशी शराब किया नष्ट

गिरिडीह।  मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गडरमा गांव एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर बड़े पैमाने पर महुआ शराब नष्ट किया है।  मौके से पुलिस ने काफी मात्रा में जावा महुआ के साथ शराब बनाने के समान  यथा -जार आदि जब्त किया है। 

सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव व मुफ्फसिल थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु आइपीएस नाथु सिंह मीणा के संयुक्त नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम पूरे गांव को करीब दो घंटे तक खंगाला और गांव के हर घर की तलाशी ली। तलाशी के क्रम में गडरमा के करीब एक दर्जन घर में अवैध महुआ शराब को बनते देख अधिकारी भी हैरान हो गये। गांव के हर घर में अवैध तरीके से महुआ शराब बनाया जा रहा था।


छापेमारी के दौरान एसडीपीओ उरांव और थाना प्रभारी घरों में घुसकर महुआ शराब को नाली में बहा दिया और घरों में रखे जावा महुआ और समानों को भी नष्ट किया। 

तीन घंटे तक चली इस कार्रवाई के दौरान उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों ने गांव के कई ऐसे घरों को भी खंगाला, जहां से महुआ शराब का गंध मिल रहा था। हालांकि ऐसे घरों में शराब तो नहीं दिखी। लेकिन शराब बनाने के सामान जरूर नजर आया। इसके बाद सामानों को जब्त कर लिया गया।

छापेमारी के दौरान अधिकारियों को जानकारी मिली कि गांव में महुआ शराब बनाने का काम काफी महीनों से चल रहा था। लेकिन अब तक उत्पाद विभाग ने गडरमा गांव में छापेमारी नहीं की गयी है।

पाँच पीएलएफआई नक्सली गिरफ्तार

पीएलएफआई का पांच नक्सली गिरफ्तार, असलहे समेत अन्य सामान बरामद


                             मंगलवार को रामगढ़ पुलिस ने पीएलएफआई के पांच नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। ये सभी नक्सली लेवी वसूलने के लिए उखाड़ बेडेवा जंगल में जमा हुये थे। जंहा से पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, पांच गोली, 3 मोबाइल बरामद किया है। 

बताया गया कि रामगढ़ एसपी निधि द्विवेदी को गुप्‍त सूचना मिली थी कि उखाड़ बेडेवा जंगल में पीएलएफआई के नक्‍सली लेवी वसूलने के लिए जमा हुये है। इसी सूचना के आधार पर एसपी ने रजरप्‍पा, कुजू और मांडू पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

एसपी के निर्देश के आलोक में तीनों थाना की पुलिस ने एक रणनीति के तहत कार्रवाई कर जंगल से पांच पीएलएफआई नक्‍सलियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, पांच गोली और तीन मोबाइल भी बरामद किया है।  गिरफ्तार नक्‍स‍लियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी हुये कोर्ट में पेश, मिली जमानत

झाविमों सुप्रिमो बाबूलाल मरांडी ने किया कोर्ट में सरेंडर , मिली जमानत



                झारखण्ड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पलामू जिले के मेदिनीनगर सिविल कोर्ट में वर्ष 2011 मे धारा 144 के उल्‍लंघन मामले में मंगलवार को पेश हुये। मेदिनीनगर सिविल कोर्ट में मजिस्‍ट्रेट दीपक कुमार की अदालत में उन्हें उक्त मामले में जमानत मिल गई है।

गौरतलब है कि मेदिनीनगर के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार की अदालत ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के खिलाफ कुर्की जब्‍ती वारंट जारी किया था। जिसके बाद बाबूलाल मरांडी आज अदालत में पेश हुए, जहां अदालत ने उन्‍हें जमानत दे दी।

मालूम हो कि 28 अप्रैल 2011 को मेदिनीनगर में धारा 144 लागू किया गया था। 29 अप्रैल 2011 को पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने मेदिनीनगर के साहित्य समाज चौक पर अतिक्रमण से प्रभावित लोगों के साथ बैठक की थी।

इस मामले में धारा 144 का उल्लंघन का आरोप लगाते हुए तत्कालीन अपर समाहर्ता (विधि-व्यवस्था) मुकुल पांडेय ने बाबूलाल मरांडी के खिलाफ 188 के तहत मामला दर्ज कराया था। इस मामले में 8 फरवरी 2017 को बाबूलाल मरांडी के खिलाफ अदालत ने गैर जमानतीय वारंट जारी किया था। कोर्ट में पेश नहीं होने की वजह से कुर्की जब्‍ती का आदेश किया गया। बाबूलाल मरांडी ने इस मामले में पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया है। उन्‍होंने कहा कि कोर्ट का सम्‍मान करते हुये वह मंगलवार को सिविल कोर्ट में हाजिर लगायें और उन्हें जमानत मिल गयी है।