रविवार, 10 मई 2020

बेंगाबाद बीडीओ व सीओ ने किया जागरूकता रथ रवाना

बेंगाबाद बीडीओ व सीओ ने किया जागरूकता रथ रवाना
गिरिडीह : क्रोरोना महामारी के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बेंगाबाद के प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार अभिषेक सिंह व अंचलाधिकारी संजय सिंह ने संयुक्त रूप से रविवार को प्रखंड मुख्यालय से एक जागरूकता रथ को रवाना किया।

 इस जागरूकता रथ से लोगों को गांव-गांव में जाकर कोरोना वायरस महामारी,सोशल डिस्टेंस का पालन, कोरोंटेन में कैसे रहना है इन सब के बारे में जानकारी दी जाएगी।  उपप्रमुख उपेंद्र कुमार ने कहा की प्रसाशन द्वारा प्रवासियों के साथ स्थानीय लोगों में जागरूकता लाने हेतु जागरूकता रथ निक्सलने सराहनीय कदम है ।

खेत मे मिला युवक का शव ,वज्रपात से मौत होने की आशंका

खेत मे मिला युवक का शव ,वज्रपात से मौत होने की आशंका
 सरिया /गिरिडीह  : सरिया थाना क्षेत्र के परसिया गांव के समीप खेत किनारे एक युवक की शव देखी गयी । शव को गांव की कुछ महिलाओं ने  देखा और हो हल्ला किया । इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर पंसस मुरली रबिदास व सरिया पुलिस अवर निरीक्षक मुरली शाह व रामस्वरूप सिंह सदल बल वहां पहुंचे और शव को देखा।

शव के पास एक एंड्रॉयड मोबाईल क्षतिग्रस्त देखा गया तथा उसके पर्स में वोटर कार्ड था जिसमें युवक का नाम सुरेश कुमार कोल्ह(35) पिता हीरालाल कोल्ह,गांव कोल्हरिया,थाना गोरहर,जिला हजारीबाग लिखा हुआ था। 

 लोगों में यह चर्चा है कि चूंकि रविवार को दोपहर तीन बजे से छह बजे तक गरज चमक के साथ बारिश हो रही थी ,संभवतः इस दौरान वज्रपात होने से उसकी मौत हुई होगी । हाँलाकि युवक के शरीर में कोई खरोंच नहीं है ।

 मृतक युवक लाल रंग का शर्ट,नेवी ब्लू कलर का जींस व जूता मौजा पहने हुए है,तथा फेस मास्क भी है । हालांकि कोई भी ग्रामीण उसे नहीं पहचानता है, और वो इधर क्यों आया था ये भी किसी को जानकारी नहीं है । शव को कब्जे में लेकर सरिया पुलिस उसे थाना ले आयी है । इस बाबत  पुलिस अवर निरीक्षक मुरली शाह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह वज्रपात से हुई मौत प्रतीत हो रही है। अब यह युवक ईधर कैसे और क्यों आया यह जाँच का विषय है । फिलहाल उसके घरवालों को भी सूचना भेजी जा रही है ।

सीमेंट लदा ट्रक पलटा चालक गम्भीर

सीमेंट लदा ट्रक पलटा चालक गम्भीर
गिरिडीह : जिले के देवरी थाना क्षेत्र के नवादा के समीप रविवार की शाम एक सीमेंट लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही देवरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। 

पुलिस ने घायल चालक को तत्काल इलाज हेतु देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया हैं। जंहा से बेहतर इलाज हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया। 

घटना में ट्रक में लदे सीमेंट के बोरे बिखर गए। घायल चालक बिहार के जमुई जिला के चकाई थाना क्षेत्र के सरवन गांव निवासी दिलचन्द यादव बताया गया। जो बोकारो से सीमेंट लोड कर मुजफ्फरपुर जा रहा था। इसी दौरान टायर फट जाने से ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। 

मालगाड़ी की चपेट में आकर एक शख्स की हुई मौत

मालगाड़ी की चपेट में आकर एक शख्स की हुई मौत
गिरिडीह : धनबाद- गया रेलवे खंड के पारसनाथ रेलवे स्टेशन के रोशनाटुंडा के समीप रविवार को मालगाड़ी की चपेट में आकर एक शख्स की मौत हो गई। लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

अंतिम समाचार मिलने तक मृतक की शिनाख्त नही हो पायी थी। पुलिस शिनाख़्ति के प्रयास जुटी थी।  मृतक की उम्र 50 से 55 वर्ष आंकी जा रही है। वह ब्लू लुंगी और सफेद रंग की लाइनिंग टीशर्ट पहना हुआ है। 

माले की रिलीफ टीम ने बांटी राहत सामग्री

माले की रिलीफ टीम ने बांटी राहत सामग्री
गिरिडीह :  भाकपा माले की रिलीफ टीम ने रविव्र को सोनबाद पतारी गांव के दर्जनों जरूरतमंद परिवारों के बीच आटा के पैकेटों का वितरण किया। 

माले नेता राजेश कु0 यादव एवं राजेश सिन्हा ने कहा  राहत टीम लगातार गरीबों एवं जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण कर रही है, क्योंकि लॉकडाउन के कारण गरीबों की स्थिति बदतर हो गई है। कामकाज ठप हैं, लोगों के समक्ष खान पान का संकट खड़ा हो गया है। सरकार की सुविधाएं सबों तक नहीं पहुंच पा रहीं, अगर पहुंच भी रही है तो वह नाकाफी है। ऐसे में समाज के हर सक्षम लोगों व तबकों को सहयोग के लिए आगे आने की जरूरत है।

मौके पर पार्टी नेता अशोक कुमार तुरी, विजय तुरी, सहदेव तुरी, राजू राय , बालेश्वर राय आदि थे।

गिरिडीह के 3,655 मजदूरों की हुई रविवार को हुई घर वापसी

गिरिडीह के 3,655 मजदूरों की हुई रविवार को हुई घर वापसी
गिरिडीह : गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में लॉक डाउन अवधि में जिले के विभिन्न राज्यों में फंसे मजदूरों को उनके गृह जिला लाया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को जिले के 3,655 श्रमिकों को विभिन्न राज्यों और जिलों से बस एवं ट्रेन के माध्यम से गिरिडीह लाया गया।  

जिला प्रशासन  द्वारा सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए सभी श्रमिकों को सकुशल गृह जिला लाया गया। गृह जिला आने के पश्चात सभी श्रमिकों के चेहरे पर एक अलग उत्साह देखने को मिला। श्रमिकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन को शुक्रिया अदा किया। 

जिले में वापस लौटे सभी श्रमिकों, मजदूरों का रिसीविंग सेंटर पर आवश्यक स्वास्थ्य जाच कर तथा स्वस्थ विभाग का क्वॉरेंटाइन का मुहर लगाकर सभी का निबंधन करते हुए होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया।

कोरोना आउटब्रेक एंड इट्स इंपैक्ट ऑन आवर इकोनामी विषयक ऑनलाइन वेबीनार सम्पन्न

कोरोना आउटब्रेक एंड इट्स इंपैक्ट ऑन आवर इकोनामी विषयक ऑनलाइन वेबीनार सम्पन्न
सरिया /गिरिडीह  :   सरिया कॉलेज के आइक्यूएसी के बैनर तले रविवार को "कोरोना आउटब्रेक एंड इट्स इंपैक्ट ऑन आवर इकोनामी" विषय पर ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में झारखंड के सुविख्यात अर्थशास्त्री सह बिनोवा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के कुलपति प्रो (डॉ) रमेश सारण उपस्थित थे ।इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस वैश्विक महामारी की वजह से लॉक डाउन की स्थिति उत्पन्न हुई है जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था लगातार गिर रही है ।सकल उत्पादन में भी भारी गिरावट आया है इससे हर एक भारतीय बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं ।

 सिर्फ भारत में ही 18.5 करोड़ लोग अपने रोजगार से हाथ धो चुके हैं। शहरों से गांव की ओर मजदूरों का पलायन तेजी से बढ़ा है जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र में भी रोजगार का संकट उत्पन्न हो गया है। झारखण्ड मे इसका और अधिक असर देखने को मिल रहा है क्योंकि काफी तादाद में लोग रोजगार के लिए बड़े शहरों की ओर पलायन करते हैं ।महंगाई बढी है ।सीमित आय वाले लोगों के लिए भारी मुश्किल उत्पन्न हो गई है । 

उन्होंने कहा कि सरकार को प्रवासी मजदूरों का निबंधन करवाने की जरूरत है ताकि उसमें सुरक्षा की भावना उत्पन्न हो सके ।उन्होंने कहा कि सरकार बड़े बड़े अधिकारी व सक्षम पदाधिकारियों का वेतन कम करने की आवश्यकता है ताकि आपदा कोष को बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि मजदूरों को अधिक से अधिक मनरेगा योजना से जोड़ने की आवश्यकता है। साथ ही  15 वें वित्त आयोग से झारखंड राज्य को मिले 28 हजार करोड़ रुपए से झारखंड में औद्योगिकरण को बढ़ावा देने की जरूरत है ताकि नए रोजगार का सृजन हो सके तथा औद्योगिकरण जो कुछ खास राज्यों तक सीमित है उसका विस्तार अन्य राज्यों तक हो सके। उन्होंने कहा की खाली  जमीन पर वृक्ष लगाने की आवश्यकता है तथा सरकार को इन बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए कोई ठोस कार्य करने की जरूरत है । इसके अलावा लोगों के द्वारा पूछे गए कई सवालों का जवाब दिए। इस कार्यक्रम का संचालन आइक्यूएसी के कोऑर्डिनेटर डॉ संतोष कुमार लाल व प्रो अरुण कुमार ने किया । 

इस कार्यक्रम में बिनोवा भावे विश्वविद्यालय के प्राध्यापक वी डी चतुर्वेदी ,एल बी कॉलेज के प्राचार्य कमलनयन सिंह ,अजय कुमार, पी एन कॉलेज के प्राचार्य मनोज कुमार मिश्रा, प्रो रितलाल प्रसाद वर्मा ,प्रो पिंटू पांडे ,दीपा रानी, उमा पांडे, के के पांडे तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर के सरपराज रामानंद सागर ,डॉ जे के लावण्या ,डॉ अनुज कुमार, किरणमई पटेल , कप्पाला बेणुगोपाल, डॉ चित्रलेखा ,राकेशा बरनवाल, गुंडूलुरु नाथ, डॉ सतीश कुमार वर्मा ,प्रो रघुनंदन हजाम ,प्रो प्रमोद कुमार, नीतीश कुमार निशांत रवि ,संजीत, पूजा ,दीपक, सचिन ,अनुराग, श्वेता अनीश कुमार सानू समेत बंगाल, उड़ीसा आंध्र प्रदेश आदि से  भी सौ से अधिक लोगों ने ऑनलाइन वेबीनार मे भाग लिया।

नाटक के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक

नाटक के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक
जमुआ /गिरिडीह  :    जमुआ चौक पर कोरोना महामारी में  सोशल डिस्टेंसिंग एवं लॉक डाउन का पालन करने के लिए रविवार को दर्पण दृष्टि संस्था  द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। संस्था के कलाकारों आकाश हिंदुस्तानी, राजीव रंजन, संतोष कुमार, आकाश कुमार साहा, पप्पू कुमार आदि ने जंहा नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। वंही कोरोना जैसे बीमारी से बचने की बारीकियों से लोगों को अवगत कराया।

मौके पर जमुआ के थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि लोग सोशल डिस्टेंसन और लॉक  डाउन का पालन करें। क्योंकि आपको अपना बचाव स्वयं करना होगा, तभी समाज और देश को बचाया जा सकेंगे। 
इस अवसर पर जमुआ पुलिस निरीक्षक बिनय राम , जमुआ उपप्रमुख चंद्रशेखर राय, पुलिस पदाधिकारी नरेश यादव, मनीता कुमारी, सुमंत प्रसाद, दीपक कुमार, अभिषेक रंजन, मनोज कुमार पूर्ति, मनीष कुमार गुप्ता, बीरबल सिंह, अशोक कुमार आदि मौजूद थे ।

ट्रष्टी द्वारा कर्मचारियों के बीच किया गया अनाज का वितरण

ट्रष्टी द्वारा कर्मचारियों के बीच किया गया अनाज का वितरण 
पीरटांड़/ गिरिडीह:  जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित 20 पंथी कोठी में वहां के ट्रष्टी कोडरमा निवासी सुरेश कुमार झंझरी द्वारा लोक डाउन को देखते हुए समस्त कर्मचारियों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया गया।

 राशन का वितरण कोठी के प्रबंधक सुधाकर अन्नदाते, सहायक प्रबंधक मनोज जैन, भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के प्रबंधक सुमन कुमार सिन्हा के द्वारा किया गया। सैकड़ों कर्मचारियों ने राहत सामग्री प्राप्त कर संस्था के ट्रष्टी को धन्यवाद दिया। सामाजिक दूरी बनाए रख सम्पन्न हुई इस अनाज वितरण कार्यक्रम में लक्ष्मण जोशी, पंकज जैन, दीपक सिंह, नागेंद्र सिंह, इंजीनियर एम के तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद थे ।   

माले की बैठक में मृतकों को दी गयी श्रद्धांजलि

माले की बैठक में मृतकों को दी गयी श्रद्धांजलि
जमुआ/ गिरीडीह :   भाकपा माले की प्रखंड कमेटी ने रविवार को एक बैठक कर महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रेन से कुचले 16 प्रवासी मजदूरों और विशाखा पटनम में गैस लीक के कारण मारे गए लोगों के प्रति एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। 

मौके पर पार्टी सदस्यों ने सरकार से सभी प्रवासी मजदूरों को बिना किराए उनके घर तक पहुंचाने तथा उनके खाते में दस हजार रुपया देने की गारंटी सुनिश्चित करने की मांग किया।

बैठक में उपस्थित जमुआ विधानसभा स्तरीय नेता अशोक पासवान, ललन यादव ,मो0 असगर अली, मो0 राजा ,राजेश दास, भोला पासवान ,रंजीत यादव ,अरुण वर्मा ,बाबूलाल वर्मा आदि लोग शामिल थे ।

स्थापना दिवस पर आरकेवी सदस्यों ने किया वृद्धाश्रम में फल वितरण

स्थापना दिवस पर आरकेवी सदस्यों ने किया वृद्धाश्रम में फल वितरण
गिरिडीह : कायस्थों की अग्रणी संस्था राष्ट्रीय कायस्थ वृंद (आरकेवी) द्वारा संस्था का चतुर्थ स्थापना दिवस सह अंतराष्ट्रीय मातृ दिवस रविवार को परम्परागत तरीके से विधिपूर्वक मनाया गया।

इस अवसर पर संस्था द्वारा कोरोना योद्धाओं एवं मजदुर वर्ग के बीच भोजन तथा स्नेहदीप वृद्धाश्रम में निवास कर रहे वृद्धजनों के बीच फल का वितरण किया गया। आरकेवी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद बक्सी ने बताया कि संस्था अपने स्थापना काल से ही समाजहित के कार्यों का बखूबी निर्वहन करती आ रही है। जिसमे गरीबों की बेटी की शादी में सहयोग, गरीबों असहायों के बीच कम्बल वितरण, समाज के लोगों को गम्भीर बीमारी आदि में आर्थिक सहयोग वगेरह। इसी कड़ी में यह कार्यक्रम भी आयोजित था।

इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष संजीव रंजन सिन्हा, प्रभारी शिवेंद्र कुमार सिन्हा, ज़िला अध्यक्ष मानवेन्द्र किशोर वर्मा, उपाध्यक्ष  उत्तम लाला, युवा अध्यक्ष अभय कुमार सिन्हा, युवा सचिव रंजीत कुमार सिन्हा और जिला सचिव संजीव कुमार सिन्हा (सज्जन), कोषाध्यक्ष विशाल गॊरव, श्री शिखरजी जल के निदेशक राजेश सिन्हा, राजेश सहाय, रविन्द्र कुमार सिन्हा चंदन सिन्हा, ओम सिन्हा और जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नू कांत का विशेष सहयोग रहा।

दुकान में हुई चोरी, एक युवक गिरफ्तार

दुकान में हुई चोरी, एक युवक गिरफ्तार
गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में एक कराना दुकान में हुई चोरी। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर पूछ ताछ करने में जुटी है।

घटना के बाबत बताया जाता है कि बेंगाबाद मुख्य बाजार स्थित एक किराने की दुकान में चोरी की घटना घटी। चोर दुकान की छत में लगे दरवाजे को तोड़कर  दुकान में दाखिल हुआ और दुकान में रखे गल्ले से 50 हजार नगदी पार कर लिया। 

घटना के बाबत पीड़ित दुकानदार ने थाने में एक आवेदन देकर पुलिस को घटना से अवगत कराया।
त्वरित कार्रवाई करते हुये पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर पूछ ताछ करने में जुटी है ।

बिहार में मिले 17 कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 646

बिहार में मिले 17 कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 646 
पटनाः बिहार में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लिस्ट जारी कर बताया कि 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इस तरह मरीजों की संख्या बढ़कर 646 पर पहुंच गई है। 

ये जो 17 मामले आए हैं उनमें पटना से 3, किशनगंज से 8, अररिया से 1, अरवल से 3 और गया से 2 मरीज मिले हैं। जबकि सुबह में विभाग द्वारा जारी पहली लिस्ट में 18 मरीज मिलने की पुष्टि की गई थी। इन दोनों को मिलाकर रविवार को 35 नए मरीज मिले हैं। हलांकि एक बात और है कि ठीक होने मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है।

पुलिस ने किया अवैध शराब भट्ठी को नष्ट


पुलिस ने किया अवैध शराब भट्ठी को नष्ट
गोड्डा  : जिले के बसंतराय थाना क्षेत्र के सोरायकिता गांव में अवैध ढंग से संचालित देसी शराब के अड्डे पर पुलिस ने दी दबिश। किया अवैध शराब भट्ठी को नष्ट।

पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश के निर्देश पर रविवार की सुबह यह कार्रवाई करते हुये पुलिस ने महुआ दारू बनाने में प्रयुक्त होने वाला जावा महुआ एवं शराब की भट्टी किया गया नष्ट किया। इस पुलिसिया कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कम्प मच गया है। हालांकि इस दौरान शराब निर्माता मौके से फरार होने में कामयाब रहे।

बताया जाता है कि सोरायकिता गांव आदिवासी बहुल गांव हैं। इस गांव के कई घरों में अवैध ढंग से किया जाता है देसी शराब का निर्माण। पुलिस सभी फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी कर रही है।