सोमवार, 13 अप्रैल 2020

बिहार: प्राइवेट स्कूलों में 2 माह का फी माफ, शिक्षा विभाग का निर्देश

बिहार:  प्राइवेट स्कूलों में 2 माह का फी माफ, शिक्षा विभाग का  निर्देश
पटना: बिहार के सभी प्राइवेट स्कूलों में दो माह की फी को माफ करने का शिक्षा विभाग ने फैसला लिया है। लॉकडाउन के दौरान किसी तरह के फीस का अभिभावकों को भुगतान नहीं करना होगा। 

 इसकी जानकारी देते हुए प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि कोई भी स्कूल मासिक फीस और ट्रांसपोर्टेशन फीस की मांग नहीं करेगा। केवल ऑनलाइन क्लास लेने वाले स्कूल ही मासिक फीस ले सकेंगे। 

अभिभावकों को मार्च और अप्रैल की  फीस में बड़ी राहत मिलेगी। शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि स्कूलों के खिलाफ शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

सरिया में किया गया फ्लैग मार्च

सरिया में किया गया फ्लैग मार्च
गिरिडीह : जिले के सरिया थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस द्वारा फलैग मार्च का आयोजन किया गया। उक्त फ्लैग मार्च में पुलिस के अधिकारियों व जवानों के साथ अंचलाधिकारी सरिया,प्रखंड विकास पदाधिकारी सरिया सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल हुए।

इस दौरान फलैग मार्च के साथ साथ माईक से लाकडाउन का पालन करने एवं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए समाजिक दूरी बनाकर रहने हेतु प्रचार प्रसार भी किया गया।

लम्बे इंतेज़ार के बाद गिरिडीह सदर अस्पताल में शुरू होगा चार बेड का आईसीयू वार्ड

लम्बे इंतेज़ार के बाद गिरिडीह सदर अस्पताल में शुरू होगा चार बेड का आईसीयू वार्ड


गिरिडीह: गिरिडीह के सदर अस्पताल में चार बेड का आईसीयू वार्ड शुरू होने की प्रकिया अंतिम चरण में है। इस बाबत गिरिडीह के सदर विधायक सुदीव्य कुमार सोनू के प्रयास से गिरिडीह के व्यवसायियों ने जंहा 8 लाख की राशि उपलब्ध कराया है वंही एक संवेदक द्वारा 5 लाख 51 हजार रुपये दिया गया है। जिससे यह आईसीयू वार्ड का काम सुचारू शुरू हो सके।


सोमवार को विधायक सुदीव्य कुमार सोनू, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों और डॉक्टरों की टीम सदर हॉस्पिटल पहुंच आईसीयू व वेंटीलेटर सिस्टम के इंस्टालेशन के लिए अस्पताल के कमरों का निरीक्षण कर योग्य कमरे का चयन किया।  मौके पर विधायक ने कमरे में जरुरी बदलाव जैसे दरवाजे-खिड़की, वायरिंग, ऐसी, रिपेयर, रंग-रोगन आदि के लिए स्थानीय संवेदक को निर्देश भी दिया। संवेदक को यह हिदायत भी दिया गया है कि काम पुख्ता हो जो लम्बे समय के लिए टिकाऊ हो।

मौके पर विधायक श्री सोनू ने बताया कि चालू सप्ताह में ही सदर अस्पताल में चार बेड का आईसीयू वार्ड की शुरुआत हो। इस दिशा में प्रयास जारी है और उसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। कहा कि कोरोना महामारी की विपदा से मुक्ति मिलने के बाद इसी वार्ड में बाकी तमाम अन्य सुविधाओं को जोड़कर इसे ट्रामा सेंटर में परिवर्तित करने की भी योजना है जिसे जल्द पूरा किया जाएगा।

बैसाखी के मौके पर सरिया में सिख समुदाय के लोगो ने दी बैंक आये महिलाओं को सेवा

बैसाखी के मौके पर सरिया में सिख समुदाय के लोगो ने दी बैंक आये महिलाओं को सेवा

     मौजूद थे बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह


सरिया/ गिरिडीह :  सोमवार को जिले के सरिया गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने  बाबा नानक राहत सेवा के तरफ से बैसाखी के शुभ अवसर पर सिखो ने बैंको से पैसे निकालने अाए लोगो के बीच व राहगीरो के बीच नास्ते की सेवा दी।  

मौके पर मौजूद रहे बगोदर के विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा सरिया के सिख समुदाय द्वारा बहुत ही सराहनीय पहल जारी है पहले भी लोगो ने बिरहोर व अन्य कई इलाकों में जरुरत मंदो के बीच सेवा दी और आज बैसाखी त्यौहार के अवसर पर भी जरुरतमंदो व धुप में खडे लोगो में सेवा देकर उसे और खास बना दिया है। 

कहा कि सरकार द्वारा चावल, गेहूँ बाँटा जा रहा है, वही गुरुद्वारा कमिटि के लोग तेल, दाल, डेटोल‌ साबुन व अन्य जरुरत का सामान बाँट कर अच्छी पहल कर रहे है । ऐसे में चावल गेहूँ के साथ साथ अन्य सामानो‌ की जरुरत लोगो की पुरी हो‌ रही है।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटि के प्रधान सरदार मनोहर सिंह बग्गा ने बताया कि त्योहार को सामूहिक तौर पर मनाना लॉकडाउन के वजह से संभव नही था। इसलिए विश्वव्यापी महामारी में कोरोना के चलते जो लोग बैंको में पैसे निकालने अा रहे है जैसे वृद्धा व अन्य राहगीर जो भी इस कडकती धुप में लाईन में लगकर दुर दुर से पैसे निकालने अाए है उनलोगो के बीच बैसाखी के पावन अवसर पर पुडी सब्जी व पानी की सेवा गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के सेवादारो ने की है !

क्यो मानाया जाता है बैसाखी का त्योहार :  ज्ञात हो कि इसी दिन 13 अप्रैल 1699 को सिखो के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह‌ जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। सिख इस त्योहार को सामूहिक जन्मदिवस के रूप में मनाते हैं। इस दिन बाबा श्री गुरु गोविंद सिंह ने पाँच सिंघो को अमृत पान करवाकर पाँच प्यारे बनाए थे।

ये थे उपस्थित :   मौके पर मुख्य रुप से गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटि के  सिमरन सिंह, राजेन्द्र मखिजा, विशाल गंभीर, विक्की अाजमानी, राहुल गंभीर, संजय सलुजा, दीपु सोनी,लक्की सोनी,सन्नी सलुजा,विक्की सोनी,बाबु सिंह, टिंकु सोनी,अमित अाजमानी,ज्ञानी सुशील सिंह व अन्य कई सेवा‌दार मौजूद थे।

सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय ने शरू किया ऑनलाइन कक्षा

सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय ने शरू किया ऑनलाइन कक्षा
गिरिडीह : सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में कोरोना महामारी को देखते हुए  सोमवार से ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ की गई।  जिससे बीएड एवं डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। 

बताया गया कि महाविद्यालय का प्रयास है कि विद्यार्थियों की पढ़ाई में किसी प्रकार की क्षति न पहुंचे। पूरे बिनोवा भावे विश्वविद्यालय के अंतर्गत सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय ही एक मात्र ऐसा महाविद्यालय है जहां पर सबसे पहले ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ की गई। जो इस महाविद्यालय के लिए बहुत गर्व की बात है। इस कार्य को प्रारंभ करने में पूरा सुभाष परिवार का सराहनीय सहयोग रहा है।

इस संबंध में निदेशक सह चेयरमैन संजय कुमार सिंह का कहा कि आप घर पर रहे सामाजिक दूरी बनाकर रखें और इस कोरोना महामारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार का सहयोग दें। उन्होंने बीएड एवं डीएलएड के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को साधुवाद दिया और कहा कि जैसे-जैसे समय बीता जाएगा ऑनलाइन कक्षा को और भी अच्छे ढंग से संचालित किया जाएगा। यथासंभव विद्यार्थियों के समस्या को व्हाट्सएप के माध्यम से दूरभाष के माध्यम से हल करने का प्रयास किया जाएगा। श्री सिंह ने आम लोगों से अपील किया कि हम सभी जाति धर्म और संप्रदाय से ऊपर उठकर सरकार के आदेशों का पालन करें। हम सभी भारतवासी मिलकर इस महामारी पर बहुत जल्द विजय प्राप्त कर लेंगे।

डीसी और एसपी ने किया बैंकों का निरीक्षण

डीसी और एसपी ने किया बैंकों का निरीक्षण


गिरिडीह :  सोमवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा एवं एसपी सुरेन्द्र कुमार झा शहर के विभिन्न बैंको का निरीक्षण किया। 

इस दौरान  पदाधिकारी द्वय ने आम लोगों से बैंक पहुंचे बैंकों के ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने का सुझाव दिया। उन्होंने लोगों को यह भी समझाया कि अधिक से अधिक समय घर पर ही रहें। अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें। 

यदि अत्यावश्यक हो तो सिर्फ काम के लिये निकले और मुंह को मास्क से ढंक कर ही घरों से निकलें। दुकानों पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। अनावश्यक भीड़ न लगाएं।  

डीसी ने एलडीएम को दिया निर्देश, बैंकों में हो सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन

डीसी ने एलडीएम को दिया निर्देश, बैंकों में हो सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन


गिरिडीह : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने एलडीएम (जिला प्रबंधक,अग्रणी बैंक) को निर्देश दिया कि जिले के सभी बैंक शाखा प्रबंधकों से समन्वय स्थापित कर बैंकिंग फैसिलिटेटर, बैंकिंग करेस्पांडेंट के माध्यम से सभी सरकारी योजनाओं अंतर्गत आम नागरिकों को प्राप्त होने वाले प्रोत्साहन, पेंशन राशि को ग्राम पंचायत स्तर पर ही सोशल डिस्टेंस के नियम का अनुपालन कराते हुए वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देशव्यापी लॉक डाउन किया गया है। ऐसी परिस्थिति में आम जनों के सहायता केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा PMJY, PMKY तथा विभिन्न पेंशन योजनाओं आदि में राशि भेजी जा रही है। जिसके निकासी हेतु बैंक शाखाओं में काफी भीड़ हो जा रही है। एवं लाभुकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा है। 

डीसी ने दिया डुमरी एवं बगोदर सरिया के एसडीएम को अत्यावश्यक निर्देश

डीसी ने दिया डुमरी एवं बगोदर सरिया के एसडीएम को अत्यावश्यक निर्देश

दिनांक 21-03-20 से दिनांक 24-03-20 तक की अवधि में हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन तथा पारसनाथ स्टेशन में उतरने वाले यात्रियों को उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर चिकित्सीय जांच कराने का दिया निर्देश


गिरिडीह :  उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने जिले के डुमरी एवं बगोदर सरिया के अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि लॉक डाउन अवधि के पूर्व 21-03-20 से दिनांक 24-03-20 तक के अवधि में पारसनाथ स्टेशन एवं सरिया स्टेशन में उतरने वाले यात्रियों के संपर्क में आने वाले वाहन चालकों एवं अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर उनका आवश्यक चिकित्सीय जांच कराना सुनिश्चित करें।

उपायुक्त श्री सिन्हा ने कहा है कि लॉकडाउन की अवधि के पूर्व दिनांक 21-03-20 से दिनांक 24-03-20 तक की अवधि में हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन, सरिया और पारसनाथ रेलवे स्टेशन डुमरी में काफी संख्या में यात्रियों के उतरने की सूचना प्राप्त हुई है।  अभी तक जितने भी कोविड-19 के मरीज मिले हैं, उनके ट्रैवल हिस्ट्री से पता चला है कि वो सभी बाहरी राज्य से आए हैं या संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में रहे हैं। ऐसी स्थिति में संबंधित यात्रियों को उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाने वाले यात्री वाहनों के व्यक्तियों यथा कार चालक, ई-रिक्शा चालक, रिक्शा चालक, टैक्सी चालक तथा टमटम चालक एवं उनके सहयोगी आदि की चिकित्सीय जांच कराया जाना अति आवश्यक है।