मंगलवार, 19 मई 2020

धनबाद : सिंह मेंशन व रघुकुल समर्थकों के बीच भिड़ंत,एक घायल

सिंह मेंशन व रघुकुल समर्थकों के बीच भिड़ंत,एक घायल
  
धनबाद । रघुकुल समर्थकों ने सिंहमेंशन समर्थकों पर लगाया बम-गोली चलाने का आरोप। घटना की सूचना पर सिन्दरी डीएसपी सहित झरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुटी।

 झरिया थाना क्षेत्र के बोर्रागढ ओपी अंतर्गत बीटीसी उपर सेंटर के समीप मंगलवार की दोपहर सिंह मेंशन व रघुकुल समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गई। जिसमें एक रघुकुल समर्थक घायल हो गया। बताया गया इस दौरान बम व हवाई फायरिंग भी की गई। घटना की जानकारी होते ही सिन्दरी एसडीपीओ अजित सिन्हा सहित झरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। वही घटना को लेकर रघुकुल समर्थकों ने बोर्रागढ ओपी में लिखित शिकायत दी है।

घटना को राजनीतिक मंशा से अंजाम दिया गया:-

बोर्रागढ ओपी को दिए गए लिखित शिकायत में बोर्रागढ सुरेन्द्र काॅलोनी निवासी सह रघुकुल समर्थक राजु सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंगलवार कि दोपहर अपने तीन सहयोगीयों के साथ बोर्रागढ बीटीसी उपर सेंटर की ओर से अपने निवास स्थान सुरेन्द्र काॅलोनी की तरफ जाने के क्रम में सिंह मेंशन समर्थक सह वार्ड पार्षद शैलेन्द्र सिंह अपने सहयोगी पप्पु सिंह,विश्वविजय सिंह,सोनु दुबे,जोगी सिंह सहित अन्य 4 लोग चार मोटरसाइकिल पर सवार होकर उनलोगों को ओवरटेक करते हुए रोका और जान मारने की नियत से चाकू,लाठी-डंडा से प्रहार कर दिया जिस क्रम में मेरे एक सहयोगी मो फैयाज का सर फटने से वो बुरी तरह घायल हो गया।हो हल्ला होने पर लोगों के जुटने से हमलावर पार्षद व उनके सहयोगी दहशत फैलाने की मंशा से दो बम फेंके व हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। हालांकि बम विस्फोट नही हुआ।उन्होंने कहा कि उनकी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है घटना को राजनीतिक मंशा से अंजाम दिया गया है।
 
षडयंत्र के तहत लिखी जा रही घटना की काल्पनिक पटकथा:-

वही इस बाबत पार्षद शैलेन्द्र सिंह से दूरभाष पर संपर्क किए जाने पर उन्होंने बताया कि आरोप बेबुनियाद है। वे लोग बनियाहीर स्थित मैदान में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन वितरण का कार्य कर रहे है। घटना पूरी तरह काल्पनिक हैं। एक षडयंत्र के तहत पूरी पटकथा लिखी जा रही है ताकि हमलोग गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच राहत कार्य नही कर सके।

 बम व गोली के अवशेष नही मिले, की जा रही है जांच

इस संबंध में सिन्दरी एसडीपीओ अजित कुमार सिन्हा ने पूछे जाने पर कहा कि मारपीट की सूचना पर पुलिस पहुंची थी घटनास्थल पर बम व गोली के अवशेष नही मिले। मामले को लेकर गहनता से जांच की जा रही है जाचोपरांत दोषी तत्वों पर कानुनी कारवाई की जाएगी ।

पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे बेटे की सड़क हादसे में हुई मौत

पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे बेटे की सड़क हादसे में हुई मौत
                 फाइल फोटो आदित्य रॉय

गिरिडीह : लॉकडाउन ने लोगों को इस कदर मजबूर कर दिया है कि मुश्किल हालातों में भी लोग अपनों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। एक हादसे में जान गंवाने वाले पिता के अंतिम दर्शन की चाह लिए बेटा लॉकडाउन में दिल्ली से बाइक से घर आ रहे सड़क दुर्घटना में  बेटे की मौत हो गयी।

यह घटना झारखंड के गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के लताकी की हैं।जमुआ थाना क्षेत्र के लताकी रहनेवाले आदित्य कुमार राय(27) पिता अनमोल राय की मौत की खबर सुनकर सोमवार रात को दिल्ली अंतिम संस्कार में अपने साथी झारखंड के चतरा जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के हेसापारम निवासी रामदेव राय के पुत्र सुरेन्द्र राय (25) शामिल होने बाइक से अपने घर आ रहे थे।

 मंगलवार सुबह 6 बजे आगरा के समीप बाइक अनियंत्रित होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिससे आदित्य राय की मौत घटना स्थल पर हो गई।जबकि सुरेन्द्र राय गंभीर रूप से घायल हो गया।जिनका इलाज आगरा मेडिकल कॉलेज में चल रहा हैं।

माना जा रहा है कि नींद के कारण  यह हादसा हुआ।पिता के बाद पुत्र की मौत की खबर से गांव शोक मे डूब गया हैं।इस घटना को लेकर प्रवासी ग्रुप एडमिन सिकन्दर अली ने परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त करते हुए झारखंड सरकार से सहयोग की अपील की हैं।

जमीन विवाद में मारपीट, एक युवक घायल

जमीन विवाद में मारपीट, एक युवक घायल
बेंगाबाद/गिरिडीह : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के आदर्श नगर बस्ती में ज़मीन विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में राजू तुरी नामक एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया है। जिसे इलाज हेतु बेंगाबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है।

 बताया जाता है कि पुराने विवाद में युवक राजू के साथ मारपीट की गई है। घटना के बाबत युवक राजू  ने थाने को एक आवेदन दिया है कुछ नामजद लोगों के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर प्रमुख रामप्रसाद यादव स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घायल युवक का हाल जाना।

कांग्रेसी नेता नवीन चौरसिया के प्रयास से जम्मू में फंसे गिरिडीह के 11 युवक सकुशल लौटे घर

जम्मू में फंसे 11 युवक कांग्रेसी नेता नवीन चौरसिया के प्रयास से लौटे घर              
 
लॉक डाउन के कारण दो माह से जम्मू में फंसे थे सभी                    

 गिरिडीह।  देशव्यापी लॉक डाउन के मद्दे नजर गिरिडीह के जरूरतमन्दों को राहत सामग्री और आर्थिक मदद पहुंचाने के लिये कई सामाजिक संगठनों के साथ समाजसेवी भी मैदान में कूद पड़े। उन्हीं समाजसेवियों में एक है गिरिडीह के जाने माने कांग्रेस नेता सह जमीन कारोबारी नवीन चौरसिया। जिन्होंने जाति धर्म कि सीमाओं से ऊपर उठ कर सभी वर्ग के लोगों को इस दौरान हर सम्भव सहयोग किया।

 इसी क्रम में जब इन्हें इस बात का पता चला कि धारियाडीह निवासी विशाल यादव एवं शशी कुमार शर्मा अपने 9 अन्य साथियों के साथ जम्मू में बीते दो माह से फंसे हुए हैं तो उन्होंने सार्थक पहल कर उन सभी 11 युवकों को सकुशल गिरिडीह वापस लाने में सफल रहे।
         
बताया जाता है कि धरियाडीह निवासी विशाल यादव एवं शशी शर्मा काम के सिलसिले में 9 अन्य युवकों को लेकर जम्मू गए थे। जिनमें दौलत मंडल,  लखन मुर्मू, विकास कुमार, मुश्कान तुरी, सोनू कुमार, धीरज कुमार, लालमोहन तुरी, मंटू तुरी, लूटन तुरी, लक्ष्मण तुरी व विक्की तुरी शामिल है। 
इनके जम्मू पहुंचने के कुछ ही दिनों के बाद ही कोरोना संक्रमण के वजह से पूरे देश में लॉक डाउन लागू हो गया और सभी 11 युवक वहीं फंस गए। कुछ दिनों में उनका राशन पानी और पैसे भी समाप्त हो गए।       
                              
 कांग्रेसी नेता नवीन चौरसिया को जब इस बात की सूचना मिली तो उन्होंने सबसे पहले विशाल से संपर्क कर उसका पास बनाकर अपने खर्चे से सभी युवकों को लाने के लिए गिरिडीह से जम्मू वाहन भेजा। दो दिन का सफर सभी 11 युवक मंगलवार को सही सलामत गिरिडीह पहुंच गये है। सभी युवकों होम कोरेण्टाइन में रहने की हिदायत दी गयी है।

इधर श्री चौरसिया के इस प्रयास की जम्मू में फंसे युवकों के परिजनों के साथ ही शहर के लोग काफी सराहना कर रहे है।                     

सरिया के विभिन्न इलाकों में प्रतिवाद दिवस के रूप में धरना प्रदर्शन

सरिया के विभिन्न इलाकों में प्रतिवाद दिवस के रूप में धरना प्रदर्शन
सरिया/गिरिडीह  :  राहत पैकेज के नाम पर धोखा, प्रवासी मजदूरों की लगातार मौत,क़्वारंटाइन सेंटर के नाम पर यातनागृह के विरोध मे आज राष्ट्रब्यापी प्रतिरोध के समर्थन में आज सरिया के विभिन्न इलाकों में प्रतिवाद दिवस के रूप में धरना प्रदर्शन किया गया।

 सरिया के मन्द्रमो,सरिया खुर्द, बलियारी, बागोडीह, सिंगदहा आदि इलाके में प्रदर्शन किया।भाकपा माले प्रखण्ड सचिव भोला मण्डल ने कहा कि सरकार ने प्रवासी मजदूरो के साथ हो रहे अत्याचार, मौतों और कुव्यवस्था केंद्र सरकार की विफलताओं को प्रदर्शित करती है। 

राहत पैकेज के नाम पर एकबार फिर मोदी सरकार ने गरीब मजदूरो के साथ धोखा किया है।पार्टी की यह माँग है कि गरीब प्रवासी मजदूरो के आश्रय, भोजन और घर तक पहुचाने की पुरी गारंटी करे। मौके पर बिजय सिंह,केदार मण्डल, बसन्त स्वर्णकार,चन्द्र मण्डल, मितलाल मण्डल, रामा सिंह, कुश कुशबाहा,अभय कुमार, महेंद्र पण्डित आदि उपस्थित थे।

सरिया पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, बांटे जरूरतमन्दों के बीच राहत सामग्री

सरिया पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, बांटे जरूरतमन्दों के बीच राहत सामग्री
गिरिडीह: जिले की सरिया थाना की पुलिस द्वारा मंगलवार को सरिया थाना क्षेत्र के भागलपुर, कुशमर्जा, बरवाडीह, कानाडीह, खुंटा, चेचाकी आदि गांवों में फ्लैग मार्च कर लोगों को जंहा लॉक डाउन का पालन करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील किया। 

वंही कोरोना वायरस से बचाव हेतु लोगों के बीच जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रचार वाहन के माध्यम से  प्रचार प्रसार किया।

वंही इसी क्रम में पुलिस द्वारा उन गांवों के अति गरीब परिवारों, जरूरतमंद परिवारों को उनके घर जाकर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया। 

सूखा राशन और ईद की सामग्री का किया गया जरूरतमन्दों के बीच वितरण

सूखा राशन और ईद की सामग्री का किया गया जरूरतमन्दों के बीच वितरण
गिरिडीह/ जमुआ : जमुआ प्रखंड अन्तर्गरत काजी मगहा ग्राम के समाजसेवी अबुजर नोमानी ने मंगलवार को अपने गांव में केम्प लगाकर दर्जनों जरूरतमंदों एवं गरीबों के बीच सूखा राशन के साथ साथ ईद त्योहार में आने वाले अन्य सामग्रियों का वितरण किया।

 मौके पर कॉंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष महशर ईमाम मुख्य रूप से उपस्थित थे। ईद सामग्री वितरण के दौरान दोनों ने संयुक्त रूप से कहा कि कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश मे लगे लॉक डाउन से जहां जनजीवन अस्त व्यवस्त हो गया है वहीं गरीबों एवं दहाड़ी मजदूरों के बीच दो जून की रोटी के लाले पड़ने लगें हैं। ऐसे में ईद जैसे त्योहार का भी सामना करना हैं।  

ईद के मौके पर आने वाले लच्छा सवई,दूध मशाला सहित अन्य सामग्रियों का वितरण डोर टू डोर किया जाना है जिसका शुरुवात आज किया गया है। श्री नोमानी ने कहा कि लोक डॉउन एवं सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुवे घर घर जा कर सामग्री का वितरण का कार्य प्रारंभ किया गया। वितरण का यह सिलसिला ईद त्योहार तक जारी रहेगा।

       मौके पर उपरोक्त के अलावे असरार आलम, सना उल्लाह फैय्याज नोमानी, गुलाम सरवर  असलम अली,अजहर उद्दीन  शाहिद इकबाल,अहमद रज़ा नूरी,मक़बूल आलम,मो इस्राइल,मारूफ़ आलम,जहीद अली,सरफराज़ आलम मोहम्मद आबिद डॉक्टर कुद्दुस आदि मौजूद थे ।

बीडीओ ने किया मनरेगा की पंचायत वार समीक्षा दिए आवश्यक निर्देश

बीडीओ ने किया मनरेगा की पंचायत वार समीक्षा, 
दिए आवश्यक निर्देश 
 जमुआ/गिरीडीह : प्रखंड सभागार जमुआ में मंगलवार को चार पालियों में सप्ताहिक बैठक बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मनरेगा योजना का पंचायत वॉर समीक्षा किया गया।

समीक्षा के दौरान बीडीओ कर्मकार ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ की गई तीन नई योजनाओं नीलांबर-पीताम्बर जल समृद्धि योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना तथा वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत बड़ी संख्या में योजनाओं को प्रारम्भ किया जाना है जिसकी तैयारी सभी पंचायत कर लें और दो दिनों के अंदर उपरोक्त योजनाओं का प्रशासनिक स्वीकृति हेतु अभिलेख तैयार कर स्वीकृति दें।कहा कि प्रत्येक गांव में पांच पांच योजनाओं का संचालन नित्य किया जाना है।कहा कि सरकार का एकमात्र लक्ष्य है कि मनरेगा से ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को जोड़ कर कार्य मुहैया करवाना ताकी लोगों को बड़ी संख्या रोजगार मिल सकें। कहा कि बाहर प्रदेशों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को कोरेंटाइन पीरियड समाप्त होने के बाद उनके गांव में ही मनरेगा जॉब कार्ड बना कर लोगों को कार्य मुहैया करवायें।

      साथ ही उन्होंने कहा कि मनरेगा में कहीं भी जेसीबी मशीन  से कार्य करते पकड़ा गया तो मुखिया,पंचायत सचिव रोजगार सेवक,बीपीओ एवं कनिये अभियंता सभी पर दंडनात्मक कार्यवाई की जाएगी साथ ही जेसीबी जप्त कर उनके मालिक पर प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा।बीडीओ कर्मकार ने कर्मियों को वार्ड वॉर प्रवासी मजदूरों का डेटा संग्रह कर रणनीति तैयार कर शीघ्र कार्य मुहैया करवने का निर्देश दिए।वहीं लोगों को जागरूक करने हेतु चौक चौराहों एवं पंचायतों में चौपाल लगाए जाने की भी बात कही गई।

 बैठक में बताया गया कि नीलांबर-पीतांबर जल समृद्धि योजना के अंतर्गत जल संरक्षण से जुड़े संरचनाओं का जैसे मेढ़बंदी, लूज बोल्डर स्ट्रक्चर, नाले का पुनर्जीवन एवं सोख्ता गड्ढे का निर्माण इत्यादि कार्य किया जाना है। वहीं बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर रैयती तथा गैरमजरुआ भूमि में फलदार तथा औद्योगिक जरूरतों के अनुसार पौधरोपण किया जाना है। वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल के मैदान का विकास किया जाना है। 

      मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार ने कहा कि इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर लक्ष्य निर्धारित कर क्रियान्वयन के लिए पंचायतस्तरीय कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका कहा कि इसे प्राथमिकता देते हुए कार्य प्रारंभ किया जाएगा, ताकि ग्राम पंचायतों में बड़ी मात्रा में रोजगार सृजन हो सके और प्रवासी मजदूरों को भी रोजगार मुहैया कराया जा सके। बैठक में  प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी हीरो महतो,सहायक अभियंता सुभाष कुमार,बीसी संतोष कुमार,लेखा सहायक योगेंद्र चौहान,
कनीय अभियंता हिमांशु शेखर, उत्तम कुमार, नरेश कुमार,सहित सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।

पारसनाथ पर्वत पर भगवान अनंतनाथ स्वामी का जन्म व तप कल्याणक महोत्सव मनाया गया

पारसनाथ पर्वत पर भगवान अनंतनाथ स्वामी का जन्म व तप कल्याणक महोत्सव मनाया गया
पीरटांड़/गिरिडीह : जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन में बड़े ही धूमधाम के साथ भगवान अनंतनाथ स्वामी का जन्म एवं तक कल्याणक महोत्सव मनाया गया ।

 20 /20 भगवान की मोक्ष स्थली पारसनाथ पर्वत स्थित टोंक पर तीर्थंकर भगवान अनंतनाथ स्वामी का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव बड़े ही हर्ष व उल्लास के बीच मनाया गया । इसके साथ ही नीचे मधुबन में स्थित सभी मंदिरों में भी जन्म व तप कल्याणक महोत्सव मनाई गई।

 इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का भरपूर ध्यान रखा गया । मौके पर टोंक के पुजारी द्वारा साफ सफाई विशेष विधि विधान से पूजा अर्चना की गई । भगवान विमल स्वामी के मोक्ष स्थल पर जन्म एवं तप कल्याणक के अवसर पर प्रदक्षिणा का भी आयोजन किया गया ।पारसनाथ पर्वत स्थित सभी टोको में चौबीसों भगवान का सभी कल्याणक महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाए जाते रहे हैं जिसमें देश के कोने कोने से सैकड़ों यात्री उपस्थित होकर कल्याणक महोत्सव मनाते रहे हैं लेकिन इस बार देश में लगे लोक डाउन के कारण उपस्थिति कम दिखी । 

कहते हैं कि आज ही के दिन जस्ट कृष्ण पक्ष 12 को तीन लोक के नाथ अनंतनाथ भगवान का जन्म व तप कल्याणक अयोध्या में हुआ था । मौके पर पारस ज्योति मंडल के सुमन कुमार सिन्हा , मनोज जैन नागेंद्र सिंह सुधाकर अन्नदाते सहित कई लोग शामिल थे ।

हरलाडीह अस्पताल में टीकाकरण का आयोजन

हरलाडीह अस्पताल में टीकाकरण का आयोजन 
पीरटांड़/गिरिडीह  : स्वास्थ्य विभाग द्वारा हरलाडीह अस्पताल में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के अंतर्गत  आर आई एवं एम आई टीकाकरण का आयोजन किया गया। साथ ही विटामिन ए की दवा बच्चों को पिलाई गई। 

बच्चों में बीमारियों से लड़ने की क्षमता हेतु और बच्चों को गंभीर बीमारी नहीं हो इसके लिए बच्चों एवं गर्भवती माताओं का मिशन इंद्रधनुष के तहत आर आई एम आईं टीकाकरण लगाया गया ड्यू लिस्ट में जो बच्चे थे उन्हें टीकाकरण किया गया वहीं गर्भवती माताओं का जांच भी किया गया मौके पर लोगों को विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी भी दी गई वही टीकाकरण से होने वाले लाभ के बारे में भी बताया गया।

 कई लाभार्थियों को लाभ देकर  रूबेला एमआर टीकाकरण किया गया । इस अवसर पर गर्भवती माताओं का होम्यो ग्लोबिन, मलेरिया, एचआईवी जांच की गई । वहीं लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया गया बताया गया कि दिन भर में लगभग 10 बार साबुन से हाथ धोएं एवं घर के अंदर रहें। जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले साथ ही सामाजिक दूरी बनाए रखें। तब ही हम करुणा को हरा सकते हैं। कार्यक्रम में सहिया कनक देवी, ,,एएन ऊनीता कुमारी लाभार्थी, गर्भवती माताओं सहित कई लोग मौजूद थे ।