मंगलवार, 19 मई 2020

पारसनाथ पर्वत पर भगवान अनंतनाथ स्वामी का जन्म व तप कल्याणक महोत्सव मनाया गया

पारसनाथ पर्वत पर भगवान अनंतनाथ स्वामी का जन्म व तप कल्याणक महोत्सव मनाया गया
पीरटांड़/गिरिडीह : जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन में बड़े ही धूमधाम के साथ भगवान अनंतनाथ स्वामी का जन्म एवं तक कल्याणक महोत्सव मनाया गया ।

 20 /20 भगवान की मोक्ष स्थली पारसनाथ पर्वत स्थित टोंक पर तीर्थंकर भगवान अनंतनाथ स्वामी का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव बड़े ही हर्ष व उल्लास के बीच मनाया गया । इसके साथ ही नीचे मधुबन में स्थित सभी मंदिरों में भी जन्म व तप कल्याणक महोत्सव मनाई गई।

 इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का भरपूर ध्यान रखा गया । मौके पर टोंक के पुजारी द्वारा साफ सफाई विशेष विधि विधान से पूजा अर्चना की गई । भगवान विमल स्वामी के मोक्ष स्थल पर जन्म एवं तप कल्याणक के अवसर पर प्रदक्षिणा का भी आयोजन किया गया ।पारसनाथ पर्वत स्थित सभी टोको में चौबीसों भगवान का सभी कल्याणक महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाए जाते रहे हैं जिसमें देश के कोने कोने से सैकड़ों यात्री उपस्थित होकर कल्याणक महोत्सव मनाते रहे हैं लेकिन इस बार देश में लगे लोक डाउन के कारण उपस्थिति कम दिखी । 

कहते हैं कि आज ही के दिन जस्ट कृष्ण पक्ष 12 को तीन लोक के नाथ अनंतनाथ भगवान का जन्म व तप कल्याणक अयोध्या में हुआ था । मौके पर पारस ज्योति मंडल के सुमन कुमार सिन्हा , मनोज जैन नागेंद्र सिंह सुधाकर अन्नदाते सहित कई लोग शामिल थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें