रविवार, 1 मार्च 2020

जमुआ में स्वर्ण मोर्चा की अगुवाई में हुई स्वर्ण समाज की बैठक

स्वर्ण समाज की बैठक में लिया गया समाज को एक सूत्र में बंधने का संकल्प
जमुआ : राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा दिवस के अवसर पर रविवार को जमुआ प्रखण्ड के खरगडीहा मिर्जागंज गौशाला परिसर में अखिल भारतीय स्वर्ण मोर्चा के तत्वावधान में सवर्ण समाज की बैठक समाजसेवी सुधीर कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में जंहा वक्ताओं ने जंहा कतिपय मज़हबी संगठनों द्वारा छद्म रूप से स्वर्ण समाज पर चतुर्दिक प्रहार कर राष्ट्र शक्ति को छिन्न भिन्न करने का कुत्सित प्रयास किया जाने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण दुर्भाग्यपूर्ण बताया। वंही समाज को एकता के सूत्र में बांधकर चलने का संकल्प लिया। वंही बैठक में अगामी 7 मार्च को झारो नदी के तट पर स्थित विख्यात धार्मिक दर्शनीय स्थल बाबा मुक्तेश्वर धाम परिसर में होने वाले होली मिलन समारोह को सफल बनाने हेतु भी कई निर्णय भी लिया।

मोर्चा के मीडिया प्रभारी योगेश कुमार पाण्डेय के संचालन में हुई इस बैठक मे जिलाध्यक्ष मनीष चौधरी, सुरंजन सिंह, अशोक कुमार राय, नागेश्वर सिंह, जिला सह सचिव विकास मिश्रा, प्रखण्ड अध्यक्ष सुनील कुमार राय, उपाध्यक्ष संजय राय, सचिव पवन कुमार सिंह, प्रवक्ता प्रवेश राय, मारुतिनंदन पाण्डेय, नितेश कुमार राजा, सुमित सिन्हा, रोहित राय, विकास कुमार राय गुड्डू, प्रदीप कुमार राय, संदीप राय, सुजीत सिंह, सिल्लू राय आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

धूमधाम से मनाया गया विधालय का स्थापना दिवस


धूमधाम से सम्पन्न हुआ पीडी स्कूल का प्रथम स्थापना दिवस 
जमुआ : प्रखण्ड के ग्राम पंचायत पोबी प्राचीन पंचमन्दिर समीप स्थित परमेश्वरी देवी पब्लिक स्कूल पोबी के प्रथम स्थापना दिवस वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। 

 मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो जिला संयुक्त सचिव योगेश कुमार पाण्डेय ने शिक्षा का महत्व का वर्णन करते हुए शिक्षा का अधिकार अधिनियम की विस्तृत जानकारी दिया। कहा कि शिक्षा, संस्कार, संस्कृति व सकारात्मक मानसिकता से ही समाज और राष्ट्र समृद्धि होता है। कार्यक्रम में पिनांकल विद्यालय नीमाडीह के निदेशक प्रतापचन्द, जलसहिया स्मिता सिन्हा, प्रेरक राजेन्द्र राम, मुरलीधर पाण्डेय ,विवेकानंद प्रसाद ने विचार ब्यक्त किये। 

 पीएलवी सुबोध कुमार साव के संचालन में मौके पर आयोजित क्विज, सामान्य ज्ञान व सांस्कृतिक प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी जीवंत प्रदर्शन कर  भावविभोर कर दिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा पारितोषिक देकर सम्मानित व उत्साहवर्द्धन किया गया। उक्त अवसर पर विद्यार्थी, अभिभावक, गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

गिरिडीह में एक व्यवसायी युवक की जघन्य हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पंचम्बा के एक युवक की जघन्य हत्या, जांच में जुटी पुलिस
गिरिडीह : गिरिडीह की उपनगरी पचंबा के गढ़ मुहल्ला में रविवार सुबह एक युवक की खून से लथपथ स्थिति में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। उसके सिर पर गम्भीर चोट लगी है।  मृतक युवक 25 वर्षीय सौरभ कुमार कंधवे बीज भंडार का मालिक था। घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि रविवार अहले सुबह मृतक युवक की माँ ने घर के बाहर खून से लथ पथ लाश देखी। उसके बाद कोहराम मच गया। देखते देखते पूरे मोहल्लेवासी वँहा जुट गये। बताया जाता है कि मृतक युवक पबजी गेम का शौकीन था। शनिवार की रात लगभग 12 बजे तक वह अपने मित्रों के साथ पबजी गेम खेल रहा था। इसके बाद वह ऑफलाइन हो गया। थोड़े ही देर के बाद उसका शव घर के बाहर पड़ा मिला। इस बीच घटना से आक्रोशित मुहल्लेवासी हत्यारों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। 


घटना की सूचना मिलते ही पचंबा थाना पुलिस के साथ डीएसपी 1 बिनोद रवानी भी घटना स्थल पर  पहुंचे और सारी वस्तुस्थिति का जायजा लिया।


वंही मामले की जानकारी पर गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना पर दुःख जताते हुए पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है। 


डीएसपी बिनोद रवानी ने कहा कि युवक के सिर पर चोट है।  इस दिशा में कई दृष्टिकोण को ध्यान में रख कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने लोगों से शीघ्र मामले का उद्भेदन का आश्वासन दें उनका धरना समाप्त कराया। बाद में पुलिस ने शव को अपनी अभिरक्षा में ले पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया।