गिरिडीह(Giridih)। जिले के सरिया थाना क्षेत्र में हुई चोरी कांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया हैं। वहीं 35 हजार नगदी व घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन जप्त किया है।
बता दें कि सरिया थाना क्षेत्र के पेठियाटाँड निवासी कैलाश मंडल पिता स्व0 चन्द्रशेखर मंडल के घर में घुस कर बीते 21 अगस्त की रात्रि में अज्ञात चोरों ने नगदी, जेवरात, कपडा समेत कीमती सामानों की चोरी कर ली थी। इस संदर्भ में वादी कैलाश मंडल 22 अगस्त सरिया थाना में आवेदन दिया था। जिसमे ढाई लाख रुपये नगदी (2,50,000/- रुपया नगद) एवं एक सोने का मंगलसुत्र एवं एक सोने का अंगुठी, कपडा से भरा बैग एवं सुटकेश चोरी करने की बात बतायी थी। जिसके आधार का पुलिस ने सरिया थाना कांड संख्या- 150/2025, दिनांक- 22/08/2025, धारा- 331(8)/305(a) बीएनएस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की गई थी। पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार ने इस कांड को संज्ञान में लेते हुए कांड के उद्बेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगोदर सरिया धनंजय राम के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया था।
टीम ने तकनिकी अनुसंधान के क्रम में दिनांक 28अगस्त छापामारी कर घटना में शामिल अप्राथमिकी अभियुक्त नागेश्वर मंडल उर्फ नागो मंडल पिता स्व0 शिवदयाल मंडल साकिन नगर केशवारी थाना सरिया जिला गिरिडीह एवं प्रदीप पासवान पिता स्व0 लटरु पासवान साकिन- बालागोजी, थाना चकाई जिला जमुई ( बिहार ) को गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस ने इन दोनो के निशानदेही पर कांड में चोरी गये नगदी में 35000/- नगद एवं घटना में प्रयुक्त दो मोबाईल फोन जप्त किया है।
पकडाये दोनों अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए सपने बयान में 1. सुदेश पासवान उर्फ बाबु पासवान पिता लखनलाल पासवान, सा0 शिवसागर, थाना डोमचाँच, जिला कोडरमा 2. मदन पंडित उर्फ चिन्तामणि पंडित पिता गोपी पंडित सा0 बरवाडीह (केशवारी) 3. बालमुकुन्द मंडल उर्फ बाली, पिता स्व0 रामलाल मंडल, सा0 अच्छुईयाटाँड़ , दोनों थाना सरिया ,जिला गिरीडीह 4. बिनोद पासवान पिता महेन्द्र पासवान सा0 मानाकोला (नावाडीह), थाना चकाई, 5. मुरारी पासवान पिता स्व0 मिसरी पासवान, सा0 जीमतपुर, सीलपहाडी, पो0 नावाडीह, थाना चन्द्रमण्डी, दोनों जिला जमुई (बिहार) के भी संलिप्त होने की बात बताया है। पुलिस द्वारा घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें