शुक्रवार, 8 मई 2020

मौत खरीदने सड़क पर निकले लोग, नहीं संभले लोग तो उठानी होगी कंधे पर अर्थी

मौत खरीदने सड़क पर निकले लोग, नहीं संभले लोग तो उठानी होगी कंधे पर अर्थी,
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर शहर के मुख्य चौराहा सरैयागंज टावर पर आज सुबह में आम दिनों की तरह  नजारा था। लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही थी काफी संख्या में वाहन और लोग चलते हुए  दिख रहे थे

  लॉक डाउन का पालन करने के लिए लोग तैयार नहीं वही कोरोना भी अपनी कहर बिखेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।  लगातार प्रतिदिन बिहार सहित अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसको लेकर सरकार भी लॉक डाउन की अवधि भी बढ़ा रहे हैं। लेकिन फिर भी लोग लॉक डाउन  का उल्लंघन करते हुए सड़क पर दवा एवं मेडिकल का हवाला देकर अनावश्यक रूप से घूमते हैं हुए पाए जाते हैं जिसको लेकर पुलिस भी कानूनी कार्रवाई एवं लाठीचार्ज सहित  वाहन को भी जप्त करते हैं और साथ ही जुर्माना भी उसने का कार्य करते हैं।

आज से कई प्रतिष्ठानों को छूट मिलने के बाद लोग लॉक डाउन समाप्त ही समझने लगे और धड़ल्ले से सड़कों पर निकलना शुरु कर दिया जिसको लेकर पुलिस ने सख्ती से वाहन जांच के दौरान सैकड़ों वाहन को जप्त कर लाखों रुपए के जुर्माने भी वसूले गए। जिसमें मुजफ्फरपुर पुलिस ने  शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से 207 मोटरसाइकिल एवं ₹153400 जुर्माना वसूला।

बिहार में पत्रकारों का होगा कोरोना टेस्ट

बिहार में पत्रकारों का होगा कोरोना टेस्ट 
पटना : स्वास्थ्य विभाग ने अब बिहार के पत्रकारों का कोरोना टेस्ट कराने का फैसला किया है. इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पीएमसीएच को निर्देश दिया है. 

मंगल पांडेय ने कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट के पत्रकारों की जांच कराई जाएगी. सभी की जांच अलग-अलग तिथि में होगी. सोमवार से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों की जांच होगी. यह जांच पीएमसीएच में होगा. पीएमसीएच के अधीक्षक ने बताया कि सबसे पहले पटना के पत्रकारों का टेस्ट कराया जाएगा.

राशन बाट आईआरपीसी संस्था ने किया मिसाल कायम

राशन बाट आईआरपीसी संस्था ने किया  मिसाल कायम
 दिया एकता और भाईचारे का  संदेश।

गिरिडीह : आईआरपीसी अध्यक्ष शादाब अहमद के नेतृत्व मे फिर सामाजिक कार्य कर सैकड़ों लोगो तक राशन का समान पहुंचाने का काम किया गया और लोगों से इस संकट की घड़ी मे अपने अपने घरों मे रहने की भी सलाह दी और बेवजह घर से ना निकलने को कहा ताकि किसी की वजह से किसी को परेशानी ना हो और Covid 19 से बचने के लिए लोगों को जागरूक भी किया। 

बता दे की आईआरपीसी संस्था लगातार सामाजिक काम कई वर्षों से करते आ रही है ताकि समाज मे रह रहे लोगों को लाभ पहुंचे और आपसी सदभाव समाज मे बना रहे, इससे पहले आईआरपीसी संस्था ने Covid 19 को ले कर गिरिडीह मे जितने भी तैनात पुलिस कर्मी रात दीन लोगों की सेवा के लिए काम कर रहे उन तक राहत समाग्री को पहुंचाने का काम किया था। अध्यक्ष शादाब अहमद ने क़ुरआन की आयात भी कही और लोगों को इसपर अमल भी करने को कहा उनहों ने कहा की पवित्र क़ुरआन में कई जगह पे "तआमे मिसकीन" यानी गरीबों को खाना खिलाने के बारे में बोला गया है जैसे सुरा इंसान 76 आयत  8 और 9 में उनहोने कहा की पैग़ंबर मुहम्मद (स०) से एक व्यक्ति ने पूछा  की सबसे अच्छा इस्लाम कौनसा है तो पैग़ंबर मुहम्मद (स०) ने कहा गरीबों को खाना खिलाना (सहीह बुखारी भाग 1, हदीस नंबर 12)
 
संस्था द्वारा आज फिर गरीबों तक राशन पहुंचाया गया तभी लोगों ने राहत महसूस की और काफी दुआऐ भी दी। और लोगों को संस्था की ओर से रमजान की मुबारकबाद भी दिया गया। बताया की इस नेक काम में मुख्य भूमिका निभा रहे इमरान आलम, हाजी आफताब अहमद, वजाहत काजमी, मुजम्मिल काजमी, महशरउद्दीन (टुफी), आफताब आलम रूमी,  गुलाम मुस्तफा, आसिफ रजा, तौसीफ काजमी,आगाज काजमी आदि।

सैकड़ों मोटरसाइकिल के पहिए का पुलिस ने खोला हवा

सैकड़ों मोटरसाइकिल के पहिए का पुलिस ने खोला हवा
मुजफ्फरपुर  :  मुजफ्फरपुर शहर के नगर थाना क्षेत्र में लगातार लोग अनावश्यक सड़कों पर निकलकर धड़ल्ले से सड़कों पर चल रही थे वाहन जिसको लेकर पुलिस ने फिर कार्रवाई तेज करते हुए लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाने वाले वाहन चालकों के  करीब सैकड़ों मोटरसाइकिल के अगले पहिए का हवा खोल दिया। 

इस दौरान वाहन चालक से QRT पुलिस का नोकझोंक भी हुआ लेकिन QRT पुलिस टीम प्रभारी  सुनील कुमार रजक ने लॉक डाउन पालन कराने  को ही लेकर किसी का एक नहीं सुना और सब के साथ जो अनावश्यक सड़क पर घूम रहे थे उनके साथ इस तरह का कार्रवाई किया गया।

वही QRT पुलिस टीम के प्रभारी सुनील कुमार रजक ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश अनुसार आज नगर थाना क्षेत्र  के मुख्य चौराहा सरैयागंज टावर  चौक के समीप ट्रैफिक पुलिस के साथ  QRT पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से  वाहन जांच करते हुए वाहन का हवा निकालने की कार्रवाई किया गया ।

जिसमें  ऐसे लोगों के मोटरसाइकिल का हवा निकाला गया जो अनावश्यक रूप से सड़को पर घूम रहे थे औऱ  डबल लोड बाइक सवार थे और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी अन्यथा हमारी विनती है कि लोग घर में रहे और इस कोरोना वायरस से बचें और लॉक डाउन का पालन करें।

गलत लोगों के बने राशनकार्ड की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश

गलत लोगों के बने राशनकार्ड की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश
सरिया/ गिरीडीह : प्रखंड में कई ऐसे संपन्न व्यक्ति राशनकार्ड धारक हैं। वैसे अयोग्य लाभुकों का राशन कार्ड रद करने के लिए सभी डीलरों को इसकी इसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश प्रखंड आपूíत पदाधिकारी ने दिया है। 

उपायुक्त के पत्र के आलोक में कहा गया है कि प्रखंड में काफी संदिग्ध तथा डुप्लीकेट राशनकार्ड धारक हैं। जिन्होंने 3-4 माह से अपने राशन का उठाव भी नहीं किया है। इससे प्रतीत होता है कि प्रखंड में काफी संख्या में अवांछित, डुप्लीकेट राशनकार्ड धारक हैं। कई लाभुकों के पास डबल राशन कार्ड होने की भी शिकायत है। कहा गया है कि पत्र प्राप्ति के 3 दिनों के अंदर सभी पीडीएस डीलर वैसे लाभुकों को चिह्नित कर उनकी सूची उपलब्ध कराएं जिससे उनका राशन कार्ड रद किया जा सके। 

ऐसा नहीं करने पर बाद में यदि अवांछित, डुप्लीकेट लाभुकों की प्रतिपुष्टि होती है तो वैसे डीलरों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसकी प्रतिलिपि प्रखंड के सभी वरीय पदाधिकारी, मुखिया तथा जिला आपूíत पदाधिकारी को भेज दी गई है।

रोटरी गिरिडीह ग्रेटर ने बांटे खाद्य सामग्री

रोटरी गिरिडीह ग्रेटर ने बांटे खाद्य सामग्री 
गिरिडीह : रोटरी गिरिडीह ग्रेटर द्वारा 50 परिवार को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया जिसमें बक्सीडीह रोड भंडारीडीह बरमसिया के लोगो के बीच वितरण किया गया। 

इससे पूर्व रोटरी गिरिडीह ग्रेटर लोकडॉन 1 एवम 2 में 500 pkt राशन का वितरण कर चुका है । लोकडॉन 3 में भी 250 pkt राशन का वितरण करने का लक्ष्य है। इस मौके पर रोटरी गिरिडीह ग्रेटर के सचिव विकाश सिन्हा, अमित कुमार विकाश शर्मा मौजूद थे।

समाज सेवी सह कांग्रेसी नेता नरेंद्र सिंहा ने बांटे राहत पैकेट

समाज सेवी सह कांग्रेसी नेता नरेंद्र सिंहा ने बांटे राहत पैकेट
गिरीडीह : कोरोन महामारी के मद्दे  नजर इस लॉक डाउन के  विकट समय मे जहाँ लोगों के रोजी रोजगार छीन गया है और अब लॉक डाउन के तीसरे  चरण में नीचे वर्ग के साथ मध्यम वर्ग भी गरीब व असहाय भूके रहने को मजबूर हैं।
वहीं  गरीबों का मसीहा बनकर आये समाज सेवी एवं कांग्रेस नेता नरेंद्र सिंहा उर्फ छोटन  ने लॉक डाउन के अवधि से ही गिरीडीह के विभिन्न क्षेत्रों में 6000, पैकेट आटा, चावल, नमक आलू आदि खाद्य  सामग्री जरूरतमंदों के बीच वितरण किया।खाश कर मुसलमानों के इस पवित्र महीने रमजान मे रोजेदारों की दिक्कत को देखते हुए अल्पसंख्यक बाहुल क्षेत्रों में जरूरतमंदों को चिन्हित कर रमजान पैकेट बांटे।

इस मौके पर श्री सिंहा ने कहा की  जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक जरूरतमंदों को मदद और सेवा करते रहेंगे,ऐसे लोगों को मदद करना ही सबसे बड़ा मानव सेवा और धर्म है।इस पुनीत कार्य में युवा कांग्रेस का जिला अध्यक्ष सन्तोष राय, आयुष सिंहा, शमशाद खान, छोटू खान आदि का योगदान रहा।

कोरोना आउटब्रेक एंड इट्स इंपैक्ट ऑन आवर इकोनामी विषय पर सेमीनार 10 को


कोरोना आउटब्रेक एंड इट्स इंपैक्ट ऑन आवर इकोनामी विषय पर सेमीनार 10 को
सरिया/ गिरिडीह : सरिया कॉलेज आइक्यूएसी के बैनर तले "कोरोना आउटब्रेक एंड इट्स इंपैक्ट  ऑन आवर इकोनामी" विषय पर एक सेमीनार का आयोजन दिनांक 10 मई रविवार को समय 11 बजे आयोजित किया जाएगा। 

जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में बिनोवा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के कुलपति  सह झारखंड के जाने-माने अर्थशास्त्री डॉ (प्रो.) रमेश शरण भाग लेंगे। यह वेबीनार ऑनलाइन ऑडियो वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आयोजित  होगी। इस संबंध में आइक्यूएसी के कोऑर्डिनेटर डॉ संतोष कुमार लाल ने कहा कि इस तरह का आयोजन पहली बार इस क्षेत्र में आयोजित हो रहा है। लॉक डाउन की वजह से लोग एक जगह इकट्ठे नहीं हो सकते। इसलिए लोग अपने अपने घरों से  मोबाइल या लैपटॉप से इस कार्यक्रम में जुड सकते हैं । 

इस संबंध में उन्होंने कहा कि इसके रविवार को समय 11:00 बजे वेबिनार में ऑनलाइन तरीके से जुड़ सकते हैं। वहीं प्रो अरुण कुमार ने कहा कि इस वेबीनार में कई कॉलेज के प्राध्यापक एवं छात्र छात्राएं ऑनलाइन भाग लेंगे ।इस कार्यक्रम को लेकर  विभिन्न कॉलेजों को ईमेल करके इसकी जानकारी दी गई है। मुख्य रूप से इस वेबीनार में कोरोनावायरस के समाप्त होने के बाद हमारे अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ेगा ! उसके बारे में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा- परिचर्चा होगी।

प्रवासी मजदूरों को केंद्र सरकार ने मरने के लिए छोड़ दिया है : भाकपा माले

प्रवासी मजदूरों को केंद्र सरकार ने मरने के लिए छोड़ दिया है : भाकपा माले
16 मजदूरों की मौत पर माले ने दी श्रद्धांजलि। कहा, जिम्मेदारी तय हो

गिरिडीह : मोदी सरकार ने प्रवासी मजदूरों को मरने के लिए छोड़ दिया है। एक तरफ वे काम से निकाल दिए गए हैं,  उन्हें उनके किराए के घरों से खाली कराया जा रहा है जिससे उनके रहने और खाने की कोई गारंटी नहीं रह गई और घर लौटना उनके लिए मजबूरी है। लेकिन केंद्र सरकार सब कुछ जानकर भी उनके प्रति जरूरी उपाय नहीं कर रही है। 

यही कारण है कि प्रवासी मजदूर आज जहां जिनसे जैसे भी बन पड़ रहा है, वे किसी भी तरह घर लौटने को मजबूर हुए हैं। इसी क्रम में महाराष्ट्र से मप्र लौट रहे प्रवासी मजदूर, जो पैदल चलते-चलते थक कर पटरियों पर ही सो गए थे, मालगाड़ी की चपेट में आकर हृदय विदारक तरीके से मौत के शिकार हुए हैं।

मृतक मजदूरों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उपरोक्त बातें भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य राजेश कु0 यादव तथा गिरिडीह विस प्रभारी राजेश सिन्हा ने कही।

उन्होंने कहा कि भाकपा माले हादसे के शिकार उन मजदूरों समेत देशभर में बिना सोचे समझे किए गए लॉकडाउन से उत्पन्न त्रासदी में मारे गए तमाम लोगों को श्रद्धांजलि देती है।

नेताद्वय ने मांग की कि इन तमाम मौतों के लिए जिम्मेदारी तय हो और सभी मृतक परिवारों को 20-20 लाख का भुगतान केंद्र सरकार अलग से करे।

श्रद्धांजलि देकर प्रतिवाद करने वालों में श्री यादव एवं सिन्हा के अलावा माले नेता अशोक तुरी शामिल थे।

वैशाखी पूर्णिमा पर विशाल भंडारे का आयोजन

वैशाखी पूर्णिमा पर विशाल भंडारे का आयोजन 
पीरटांड़/ गिरिडीह : पालगंज स्थित श्री बंशीधर मंदिर में 1 महीने से चल रहे वैशाखी कीर्तन के समापन पर एवं वैशाख पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आयोजित एकाह रामायण पाठ समापन पर गुरुवार रात को श्री बंशीधर मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । 

यहां यह बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण इस वर्ष केवल मंदिर के पुजारी ने 1 महीने तक वैशाखी कीर्तन सामाजिक दूरी को बनाते हुए किया । वही भंडारे में भी लोगों को प्रसाद समाजिक दूरी बनाते हुए दी गई । पिछले कई 100 सालों से उक्त मंदिर में वैशाखी कीर्तन होते आ रहा है ।

भगवान को लाया गया घर

भगवान को लाया गया घर 
पीरटांड़/गिरिडीह :  पालगंज स्थित श्री बंशीधर मंदिर में शुक्रवार को एक आयोजन आयोजित कर भगवान श्री बंशीधर जी महाराज को महंत के घर लाया गया । 

बताते चलें कि भगवान श्री बंशीधर जी महाराज साल में एक मर्तबा भादो कृष्ण हस्ती को महंत के महंत के घर आते हैं लेकिन आज जेठ कृष्ण को भगवान को घर लाया गया क्योंकि 650 वर्ष पुराना मंदिर को तोड़कर 50 लाख रुपए की लागत से नया मंदिर बनाया जा रहा है जिसमें काम प्रारंभ करने के लिए भगवान को महंत का घर लाया गया।

 इस अवसर पर भजन कीर्तन का आयोजन भंडारा एवं प्रसाद का आयोजन भी किया गया । कार्यक्रम में लोक डाउन का पूर्णतया पालन करते हुए समाजिक दूरी बनाते हुए भगवान को घर लाया गया ।