गुरुवार, 26 दिसंबर 2024

ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय पहुंची गिरिडीह, परिषदन भवन में की पदाधिकारियों संग बैठक

गिरिडीह (GIRIDIH)। झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय गुरुवार को गिरिडीह पहुंची और ग्रामीण विकास कार्यों को लेकर जिले के अधिकारियों के साथ परिषदन भवन में बैठक की। परिषदन भवन पहुंचते ही ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय का उपविकास आयुक्त सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। बैठक के दौरान कर उन्होंने ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा करने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र एवं क्षेत्र के लोगों के विकास के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दी।


बैठक के दौरान उन्होंने मनरेगा, अबुआ आवास योजना तथा झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना समेत कई योजनाओं की विस्तृत समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के साथ ग्रामीण विकास विभाग व पंचायती राज विभाग के तहत संचालित योजनाओं का लाभ स-समय लाभुकों मिलें, यह करें सुनिश्चित । इसके अलावा 28 दिसंबर को मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना कार्यक्रम में लाभुकों की संख्या को लेकर सभी संबंधित प्रखंड को जरूरी निर्देश दिए गये। साथ ही मनरेगा और अबुआ आवास योजनाओं के लक्ष्य को पूरा करने के सख्त निर्देश दिए गए।


बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री दीपिका पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर सभी विभाग के मंत्री अपने अपने कामों को लेकर हर जिले में समीक्षा बैठक कर रहे हैं और इसी को लेकर वे आज गिरिडीह पहुंची है। कहा कि बैठक में मनरेगा, अबुआ आवास सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई है साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में सभी प्रखंड कार्यालयों में लोगों के काम कितनी आसानी और जल्दी हो सके इसे लेकर भी काम किया जा रहा है। साथ ही पंचायत भवन का भी विकास किया जाएगा, जिससे लोगों के काम पंचायत भवन में ही हो जाऐ और उन्हें प्रखंड कार्यालय जाना नहीं पड़ेगा।

वीर बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कई बच्चे किये गए पुरस्कृत

गिरिडीह (GIRIDIH)। वीर बाल दिवस पर जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन क़े सहयोगी संस्था बनवासी विकास आश्रम द्वारा सदर प्रखंड के अगदोनी कला पंचायत भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुखिया मनोज पासी के अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में वार्ड सदस्य पवन कुमार यादव, सेविका रिंकी देवी, बसंती देवी, ग्रामीण और बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 


कार्यक्रम में CSW  मुकेश कुमार ने गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के बलिदान और शोर्य की कहानी लोगों के बीच रखी। मुखिया मनोज पासी ने शिक्षा पर जोर दिया और बेटियों को शिक्षित एवं सशक्त बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

इस दौरान बच्चों ने निबंध लेखन, वचन, और प्रस्तुतीकरण में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमे प्रथम पुरुस्कार से नोमिका कुमारी, द्वितीय निशु कुमारी और तृतीय पुरस्कार देकर बिष्णु कुमार रजक को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सामुदायिक कार्यकर्ता उत्तम कुमार सिंह, वार्ड सदस्य पवन कुमार, सेविका सरिता दास, बसंती देवी, शीतल कुमारी, नंदनी कुमारी, विद्या कुमारी, सोनू कुमार, आर्यन कुमार आदि की भूमिका सराहनीय रही।

वीर बाल दिवस पर भाजपा द्वारा आयोजित हुआ संगोष्ठी, शामिल हुए धनबाद विधायक राज सिन्हा

गिरिडीह (GIRIDIH)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा गुरुवार को वीर बाल दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद के विधायक राज सिन्हा उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष एवं संचालन संदीप डंगाइच ने किया। 

मौके पर राज सिंह ने कहा कि मुगल शासनकाल के दौरान पंजाब में सिखों के नेता गुरु गोबिंद सिंह के चार बेटे थे। उन्हें चार साहिबजादे खालसा कहा जाता था। 1699 में गोबिंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की। धार्मिक उत्पीड़न से सिख समुदाय के लोगों की रक्षा करने के उद्देश्य से इसकी स्थापना की गई थी। तीन पत्नियों से गुरु गोबिंद सिंह चार बेटे: अजीत, जुझार, जोरावर और फतेह, सभी खालसा का हिस्सा थे। उन चारों को 19 वर्ष की आयु से पहले मुगल सेना द्वारा मार डाला गया था। उनकी शहादत का सम्मान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा।  छोटी आयु 5 वर्ष 7 वर्ष 9 वर्ष एवं 12 वर्ष की अवस्था में देश के लिए उन चारों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिये ऐसे महान सपूतों को आज देश की ओर से शत-शत नमन।


कार्यक्रम में दिनेश यादव, हरमिंदर सिंह बग्गा, प्रकाश सेठ, अनूप सिंन्हा, संत कुमार लल्लू, संगीता सेठ,  संजीत सिंह पप्पू, जयशंकर सिन्हा, नीलू सिन्हा, मनोज संघाई, सोनू चौरसिया, विवेश जलान, देवराज, विनय सिंह के अलावे काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं नेतागण मौजूद थे।

मृतक दामोदर यादव के परिजन से मिले मंत्री सुदिव्य सोनू, दिया तीन लाख का आर्थिक सहयोग

गिरिडीह (GIRIDIH)। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कबरीबाद चिलगा निवासी दामोदर यादव की चाकू मार की गई हत्या के बाद मृतक के परिवार से मिलने नगर विकास एवं पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू गुरुवार को चिलगा पहुंचे। इस दौरान मंत्री सोनू मृतक की पत्नी व बच्चों से मिल उन्हें सांत्वना दिया। साथ ही तीन लाख रुपये का आर्थिक मदद दिया। 


जिसमें झामुमो जिला संगठन की ओर से 50 हजार रुपये एवं सीसीएल (सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड) की ओर से ढाई लाख रुपये की सहायता राशि शामिल थी। वहीं मंत्री ने मृतक के परिवार को अंबेडकर आवास योजना के तहत घर, बच्ची की पढ़ाई का खर्च, और बेटे को नौकरी का भरोसा दिया। 


मौके पर नगर विकास व पर्यटन मंत्री सोनू ने कहा कि इस तरह की अपराधिक घटना को किसी भी हालत में बर्दास्त नही किया जायेगा। इस दुःख की घड़ी में वे पीड़ित परिवार के साथ है। और, परिजनों को हर संभव सहयोग दिलाने के लिए वे कटिबद्ध है। इस दौरान सीसीएल के जीएम बासव चौधरी, सांसद प्रतिनिधि सह आजसू जिलाध्यक्ष समेत काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद थे।

संगठित रहें और एक जुट हो समाज के उत्थान में सहयोग करें : जयप्रकाश लाल

बरनवाल समाज ने धूमधाम से मनाया अहिबरन जयंती सह परिवार मिलन समारोह


गिरिडीह (GIRIDIH)। बरनवाल सेवा सदन में अहिबरन जयंती सह परिवार मिलन समारोह धूमधाम से मनाई गई। बरनवाल सेवा समिति द्वारा आयोजित इस समारोह का उद्घाटन झारखंड प्रदेश अध्यक्ष लखन लाल बरनवाल, महामंत्री इंद्रजीत लाल,लौह व्यवसायी जयप्रकाश लाल,डॉ विकास लाल, डॉ विशाल लाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रवजलित कर एवं महाराजा अहिबरन की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।


इसके पूर्व जयंती समारोह के अवसर पर शहर में एक शोभा यात्रा निकाली गयी। जिसमे समाज की महिला पुरुष व बच्चे काफी संख्या में शामिल हुए। वहीं जयंती समारोह पर बरनवाल धर्माशाला में कई कार्यक्रम एवं समाज के बच्चों के बीच कई प्रतियोगिताओं  का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता रहे प्रतिभागी को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने समाज को शिक्षित,संगठित और संघर्षशील बनने  की  आवश्यकता पर जोर दिया। वहीं महामंत्री इंद्रजीत लाल ने कुरीति को त्याग अच्छी नीति को अपनाने को कहा। 


जबकि गिरिडीह के जाने माने लौह व्यवसायी जयप्रकाश लाल ने संगठन की एकता पर बल देते हुए कहा कि संगठन में शक्ति होती है। इसलिये संगठित रहें और एक जुट हो समाज के उत्थान में सहयोग करें। ताकि हमारा समाज समृद्घ और सशक्त बन सके। कार्यक्रम में काफी संख्या में समाज के लोग महिला व पुरुष शामिल थे।

नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी घुस लेते गिरफ्तार

लातेहार (LATEHAR)। भ्रष्टाचार के खिलाफ पलामू एसीबी को टीम ने की बड़ी कार्रवाई करते हुए नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी को 50 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया है।


लातेहार जिले के नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी रोशन कुमार बक्शी को बिल निकासी के एवज मे 50 हजार घूस लेते पलामू एसीबी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पलामू एसीबी के एसपी अंजनी अंजन ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के द्वारा रिश्वत के लिए एक व्यक्ति को भुगतान के लिए परेशान किया जा रहा था

क्या है मामला :
नेतरहाट आवासीय विद्यालय में प्रशासनिक पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित रौशन कुमार बक्सी के द्वारा स्कूल में दूध सप्लाई करने वाले एक व्यक्ति को पैसे के भुगतान के बदले रिश्वत के लिए लगातार परेशान किया जा रहा था। तंग आकर उसने इसकी शिकायत पलामू एसीबी के एसपी से की।


एसीबी टीम ने बनायी योजना, पैसे देकर भेजा
सूचना मिलने के बाद एसीबी की टीम ने एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर मामले की अपने स्तर से जांच पड़ताल की। जांच में जब यह स्पष्ट हो गया कि प्रशासनिक पदाधिकारी के द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है तो निगरानी की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार करने की योजना बनाई। गुरुवार को पुलिस ने शिकायतकर्ता को पैसे देकर प्रशासनिक पदाधिकारी के पास भेजा।प्रशासनिक पदाधिकारी ने शिकायतकर्ता को अपने घर बुला लिया और उससे रिश्वत के पैसे लेने लगे। इसी दौरान निगरानी की टीम वहां पहुंची और रिश्वत लेते आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

क्या कहते है एसीबी अधिकारी
 इस संबंध में पलामू एसीबी एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि प्रशासनिक पदाधिकारी के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी। गुरुवार को एसीबी की टीम ने उसे रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने कहा कि रिश्वत लेने वाले लोगों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा। बता दें कि इस नेतराहट स्कूल से 500 से अधिक आईएएस, आईपीएस और प्रशासनिक अधिकारी पढ़कर निकले हैं।

एक ही भवन में होगी महिला, साइबर, SC/ST थाना और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की स्थापना

रांची (RANCHI)। झारखंड में आपराधिक मामलों में शामिल लोगों को अब अलग-अलग थानों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। झारखंड पुलिस ने ऐसी व्यवस्था लाने की योजना बनाई है, जिसके तहत एक ही भवन में महिला थाना, साइबर थाना, एसटी/एससी थाना और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की स्थापना की जाएगी।इससे मामलों से संबंधित एफआईआर दर्ज करना आसान हो जाएगा। झारखंड पुलिस की यह पहल नागरिकों के लिए सुविधाजनक और आपराधिक मामलों के त्वरित निपटारे के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। राज्य के नागरिक जल्द ही एक ही जगह पर चार थानों की सेवाएं ले सकेंगे।



राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि आमतौर पर एक थाना किसी जिले के एक छोटे हिस्से के लिए होता है, लेकिन महिला थाना, साइबर थाना, एसटी/एससी थाना और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट का क्षेत्राधिकार पूरे जिले का होता है। इन थानों में पूरे जिले से संबंधित अपराधों की एफआईआर दर्ज होती है। अब इन चारों थानों को एक ही जगह लाने की योजना बनाई जा रही है।



डीजीपी ने बताया कि झारखंड में अभी थाने तो स्थापित हैं, लेकिन संसाधनों और भवनों की स्थिति ठीक नहीं है। इस समस्या के समाधान के लिए गृह सचिव और एडीजी प्रोविजन से विशेष चर्चा की गई है। योजना के तहत इन चारों थानों को एक ही भवन में शिफ्ट किया जाएगा। संसाधनों के बेहतर उपयोग और लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है।नई व्यवस्था सबसे पहले उन जिलों में लागू की जाएगी, जहां आपराधिक मामले ज्यादा हैं। इनमें रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, देवघर, धनबाद और बोकारो जैसे जिले शामिल हैं। इन जगहों पर पहले संयुक्त भवन बनाए जाएंगे।इस पहल से उन लोगों को राहत मिलेगी, जिन्हें अलग-अलग मामलों के लिए कई थानों का चक्कर लगाना पड़ता था। अब चारों थाने एक ही जगह होने से एफआईआर दर्ज करना आसान होगा और मामलों पर तुरंत कार्रवाई भी सुनिश्चित होगी।