शनिवार, 30 मार्च 2019

पुलिसकर्मी के बेटे का शव मिलने से सनसनी

जंगल में पेड़ से लटका मिला पुलिसकर्मी के बेटे का शव, हत्या की आशंका


बोकारो : बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत लकदाखन्दा के समीप गेमन जंगल में शनिवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला. शव मिलने की घटना के साथ ही पूरे इलाके में सनसनी मच गई. भारी संख्या में लोगों की भीड़ वहां जुट गई. मृतक की पहचान कैम्प-1 निवासी 20 वर्षीय दिलीप कुमार के रूप में की गई है. 

 मृतक के पिता विजेंद्र राउत पुलिसकर्मी हैं, उनकी पोस्टिंग बोकारो से बाहर है।
मृतक कल शाम से ही अपने घर से निकला हुआ था.

शव भले ही पेड़ की डाली से लटकती हालत में मिली, लेकिन जिस तरीके से शव लटका पाया गया है, उसे देखते हुए मृतक के परिजनों ने दिलीप की हत्या किए जाने की आशंका जताई है. शव के पैर लगभग पूरी तरह जमीन पर सटे हुए पाए गए. 

मामले की जानकारी मिलने पर पहुंचे सिटी थाना के एएसआई अशोक कुमार दास ने कहा कि चूंकि परिजनों ने हत्या का संदेह व्यक्त किया है. इसलिए पुलिस गहन जांच में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का.

पुतुल कुमारी को भाजपा ने पार्टी से निकाला

भाजपा ने पुतुल कुमारी को किया पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित


बांका से निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में लड़ रही हैं चुनाव

  पटना : पूर्व सांसद पुतुल कुमारी को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। 

विदित हो कि पुतुल कुमारी ने पार्टी का टिकट नहीं मिलने पर बांका से निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में अपना नामांकन किया है।  बीजेपी की प्रदेश नेतृत्व ने उनसे नाम वापस लेने की चेतावनी दी, लेकिन उन्होंने अपना नाम वापस नहीं लिया। जिसके बाद पार्टी ने उन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।



गौरतलब है कि बांका सीट से बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेडीयू  इस बार चुनाव लड़ रही है। जेडीयू  ने अपने विधायक गिरधारी यादव को टिकट दिया है। जिसके विरोध में पुतुल कुमारी ने बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में नामांकन कर दिया है। पार्टी के मनाने का बावजूद उन्होंने अपना नाम वापस नहीं लिया। जिसके बाद बीजेपी ने कार्रवाई करते हुए उन्हें अब पार्टी से निकला दिया है।

चितरंजन रेल कारखाना ने इस वर्ष का 50 वां रेल इंजन बना किया रवाना

चिरेका की डानकुनी इकाई ने वर्ष 2018-19 का 50 वां रेल इंजन रवाना 


चित्तरंजन : चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) की डानकुनी इकाई ने फिर एक बार एक ऐतिहासिक सफलता हासिल करते हुए वित्तीय वर्ष 2017 -18 के 25 रेल इंजन निर्माण के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए वर्त्तमान वित्तीय वर्ष 2018 -19 में 50 वां रेकॉर्ड रेल इंजन को तैयार कर आज रवाना कर दिया है. 

चिरेका की सक्रिय इकाई, डानकुनी, कोलकाता, पश्चिम बंगाल में अवस्थित है. जहाँ अबतक मालगाड़ी यातायात को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में 3 - फेज 6000 एच पी के मालगाड़ी रेल इंजन तैयार किये जाते है.

भारतीय रेल के विज़न 2020 के लक्ष्य के अनुसार 10 वर्ष के समय चक्र में भारी संख्या में रेल इंजन की आवश्यकता पड़ेगी. चिरेका,चित्तरंजन में बनाये जा रहे विद्युत रेल इंजिनों में वृद्धि  के तौर पर डानकुनी स्थित इकाई को स्थापित किया गया था. जिससे की ज्यादा संख्या में रेल इंजिनों का उत्पादन हो सके. चित्तरंजन से 3 -फेज रेल इंजिनों के उत्पादन में सहयोग प्रदान करने के लिए ईएलएएयू डानकुनी की स्थापना की गयी थी. 

वित्तीय वर्ष 2016 -17 में 12 विद्युत रेल इंजिनों के उत्पादन के साथ (ईएलएए), डानकुनी ने अपना सफर आरम्भ किया था. इसी  उत्पादन श्रृंखला की जारी रखते हुए वित्तीय वर्ष 2017 -18  में 25 एवं वर्त्तमान वित्तीय वर्ष 2018 -19 में रिकॉर्ड 50 विद्युत रेल इंजन निर्माण में सफलता हासिल कर कीर्तिमान रच डाला.

इस अवसर पर प्रवीण कुमार मिश्रा,महाप्रबंधक, चिरेका ने डानकुनी इकाई के इस उपलब्धि के लिए पूरी टीम की प्रशंसा करते हुए पुरे यूनिट को बधाई दिया है.

माले ने किया प्रतिवाद मार्च निकाल कृषि मंत्री को बर्खास्त करने की मांग

मंत्री की कारस्तानी के खिलाफ माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च, किया मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग


   गिरिडीह : भाजपा विधायक और सूबे के कृषि मंत्री रणधीर सिंह द्वारा बीते दिनों सारठ( देवघर) की जिला परिषद सदस्य पिंकी कुमारी के साथ किये गये अभद्र व्यवहार के खिलाफ शनिवार को बगोदर में माले समर्थित जन प्रतिनिधियों ने प्रतिवाद मार्च निकाला और दोषी मंत्री को अविलम्ब बर्खास्त करने की मांग की।

गौरतलब है कि सूबे के कृषि मंत्री ने जामताड़ा जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंची सारठ की जिप सदस्य को न केवल सरेआम थप्पड़ मारा दिया था बल्कि उन्हें बुरी तरह से अपमानित भी किया था। उक्त घटना के विरुद्ध पीड़ित जिप सदस्य ने स्थानीय थांर में एक मामला भी दर्ज़ कराया है। लेकिन अब तक उस पर कोई कार्रवाई नही हुई है। भाकपा माले ने इस मामले को काफी गम्भीरता से लेते हुए। सूबे के कृषि मंत्री की उक्त कारस्तानी के खिलाफ बगोदर में माले समर्थित जन प्रतिनिधियों के साथ एक प्रतिवाद मार्च निकाला और दोषी मंत्री को अविलम्ब बर्खास्त करने की मांग की।


   मौके पर जीप सदस्य गजेंद्र महतो पूनम महतो सरिता महतो सरिता साव, प्रमुख मुस्ताक अंसारी मुखिया महेश महतो, अनवर अंसारी, पंचयात समिति सदस्य कोसलिया देवी, कौलेश्वर मण्डल, गुलाबी देवी, शेख बदरुदीन, बसन्ती देवी, कमल क्लब प्रखण्ड अध्यक्ष पुरण कुमार महतो समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

बिहार सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड के12वीं परीक्षा में 79.76% छात्र सफल

बिहार बोर्ड : जारी हुआ बारहवीं कक्षा का परिणाम, 79.76% छात्र हुये सफल

सांइस में रोहिणी और पवन️, कॉमर्स में सत्यम️ और आर्ट में रोहिणी रानी और मुकेश कुमार बने टॉपर

बिहार बोर्ड ने शनिवार को 12वीं कक्षा के बोर्ड परिणामों की घोषणा की कर दी है। इसे बीएसईबी ने जारी किया है। इन नतीजों को आप बिहार बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट biharboard.online पर जाकर देख सकते हैं। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में कुल 79.79 फीसदी छात्रों के हाथ सफलता लगी है।

साइंस स्ट्रीम में रोहिणी कुमार और पवन कुमार ने टॉप किया है दोनो ने 94.6% अंक प्राप्त किए हैं। वहीं आर्ट्स में रोहिणी रानी और मुकेश कुमार ने टॉप किया है दोनो ने 92.6 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। कुल मिलाकर बिहार बोर्ड की बारहवीं कक्षा में 79.76% छात्रों के हाथ सफलता लगी है।

रिजल्ट के मामले में बीएसईबी बोर्ड ने लंबी छलांग लगाई है यह बिहार बोर्ड अब तक का सबसे अच्छा रिजल्ट है साइंस स्ट्रीम में कुल 81.20%, कॉमर्स में 93.02% और आर्ट्स में 76.53% फीसदी छात्र पास हुए हैं।बिहार बोर्ड ने तीनो स्ट्रीम के आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनो स्ट्रीम के नतीजे जारी किए हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है जब बिहार बोर्ड ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे परीक्षा खत्म होने के केवल 44 दिनों के भीतर और मार्च महीने में जारी किए हैं।


सांइस में रोहिणी और पवन️, कॉमर्स में सत्यम️ और आर्ट में रोहिणी रानी और मुकेश कुमार बने टॉपर


बिहार सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने इंटरमीडिएट/12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। साइंस स्‍ट्रीम में दो छात्र संयुक्‍त रूप से टॉपर रहे। इन दोनों को 94.6 फीसद अंक प्राप्‍त हुए। साइंस टॉपर्स में नालंदा की रोहिणी प्रसाद और अरवल के पवन कुमार का नाम शामिल है। कॉमर्स में बरबीघा के सत्यम कुमार 94.4 प्रतिशत अंक के साथ वर्ष 2019 के कॉमर्स टॉपर बने हैं। आर्ट्स में बेतिया की रोहिणी रानी और गया के मुकेश कुमार ने टॉप किया है. दोनों ने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.

साइंस में 94.4 प्रतिशत अंक लाकर समस्तीपुर के सत्यजीत सुमन दूसरे स्थान पर रहे। वहीं, 94.2 प्रतिशत लाकर कटिहार के मोहम्मद अहमद तीसरे स्थान पर रहे। कॉमर्स में पटना के कॉमर्स कॉलेज के सोनू कुमार द्वितीय स्थान पर रहे, जबकि पश्चिमी चंपारण के बगहा की श्रेया 93.8 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहीं। बिहार शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस साल पहली बार मॉडरेशन पॉलिसी लागू होने से टॉपर्स के मार्क्स और उतीर्णता प्रतिशत में वृद्धि हुई है।  


आर्ट में दूसरे स्थान पर पश्चिम चम्पारण के विकास कुमार और किशनगंज के महमूर जहां हैं जिन्होंने 92 प्रतिशत अंक पाए हैं। वहीं तृतीय स्थान पर जमुई की हर्षिता कुमारी और सिमुलतला के निशिकांत कुमार झा हैं जिन्हें 458 अंक मिले हैं।

आर्ट्स में कुल 79.53 प्रतिशत, कॉमर्स में 93.02 प्रतिशत, साइंस में कुल 81.20 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। कुल कुल 10 लाख 19 हजार 795 विद्यार्थी हुए हैं उतीर्ण हुए हैं। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में कुल 79.76 प्रतिशत छात्रों के हाथ सफलता लगी है। 

ग्रेनाइट पत्थर लदा दो ट्रक जब्त, तीन गिरफ्तार

अवैध खनन मामले में तीन लोग गिरफ्तार, ग्रेनाइट पत्थर लदा दो ट्रक जब्त



गोड्डा: जिले के पोड़ैयाहाट थाना के कठौन के समीप  स्पेशल एक्शन टीम ने अवैध रूप से ग्रेनाइट पत्थर का खनन व परिवहन करते हुए दो ट्रक को जप्त किया है। इस मामले में राजस्थान के दो चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।  जब्त ट्रक भी राजस्थान का बताया जाता है। 

बताया जाता है कि एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल को मिली गुप्त सूचना मिली थी कि कठौन के पास से अवैध रूप से ग्रेनाइट पत्थर का खनन कर दूसरे प्रदेश भेजा जाता है। इस सूचना के आलोक में एसपी के निर्देश पर गठित स्पेशल एक्सन टीम ने रात को जब कार्रवाई की तो मामला सही पाया।
पुलिस ने दो ट्रक में लगभग 835 फीट कीमती ग्रेनाइट पत्थर को जप्त किया। जांच में यह बात सामने आयी की जिस जगह से खनन किया जा रहा था उसका पट्टा पहले ही समाप्त हो चुका था। नवीनीकरण नहीं हुआ था। इसके बावजूद भी अवैध रूप से खनन कर ग्रेनाइट पत्थर को बाहर भेजा जा रहा था।

 सबसे बड़ी बात यह है कि पत्थर को बगैर परिवहन चालान के जिला से दूसरे प्रदेश भेजा जा रहा था। वहीं  जिला परिषद उपाध्यक्ष लक्ष्मी चक्रवर्ती ने अवैध खनन करने वालों पर भी प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है कहा कि जब लीज समाप्त हो गया था तो किस परिस्थिति में पिछले साल भर से खनन किया जा रहा था करोड़ों का पत्थर बाहर भेजा गया है।

इस बावत जिला खनन पदाधिकारी के बयान पर ग्रेनाइट पत्थर के अवैध खनन व परिवहन को लेकर थाना में मामला दर्ज किया गया है। 

रंगे हाथ धराया चोर, ग्रामीणों ने बाँध कर पीटा

तीन केबुल चोर धराये, पुलिस ने किया गिरफ्तार

एक चोर को पेड़ में बांधकर ग्रामीणों ने पीटा

रामगढ़:पतरातु थाना क्षेत्र के तालाटांड पंचायत के गरेवाटांड में शुक्रवार की रात एयरटेल टावर से केबल चोरी कर रहे तीन चोर धरे गए। जानकारी के अनुसार केबल  काटने के दौरान ग्रामीणों को इसकी भनक लगी। जब तक ग्रामीण वहां जुटते तब-तक नीचे खड़े दो चोर वहां से फरार हो गए। वहीं तीसरा ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया।

चोर को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने उसे पेड़ में रस्सी से बांधकर जमकर पीटा।

सूचना मिलने के बाद पतरातु थाना एएसआई आरपी शर्मा व सशस्त्र बल ने वहां पहुंचकर पकड़ाए आरोपित गुलजार को गिरफ्तार कर थाने ले आई। पुलिस ने फरार हुए दो अन्य चोर बबलू नायक पिता विनोद नायक व विकास सिंह पिता सावन सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया।