गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के साध्वियों द्वारा जरूरतमंदों के बीच पहुंचाया

श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के साध्वियों द्वारा जरूरतमंदों के बीच पहुंचाया
गिरिडीह : श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के परम दयालु सद्गुरू "मां ज्ञान'' की आज्ञा से ट्रस्ट परिवार के अन्य सदस्यों के साथ साध्वियों द्वारा कोरोना जैसी वैश्विक महामारी  के कारण लॉकडाउन  के संकट की बेला में जरूरतमंदों के बीच दूसरी बार अनाज एवं जीवन उपयोगी सामान पहुंचाने का प्रशंसनीय कार्य किया।

इस अवसर पर ट्रस्ट परिवार ने वार्ड नंबर 13 का चयन किया।  स्थानीय वार्ड परिषद की सहायता से वार्ड नंबर 13 के शीतलपुर, पांडेयडीह, जंगलपुर, मैजिनिया ,चैलीटांड़ के वैसे 125 परिवारों को चिन्हित कर उन तक चावल,  दाल, आलू , तेल,  नमक,  मिर्च,  हल्दी,  गुड़ आदि अनाज को पैकेट बनाकर पहुंचाया गया जो वास्तव में जरूरतमंद थे। जिनके पास अब  राशन की अत्यंत आवश्यकता थी।

राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण नित्य कमाने और खाने वालों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है| यद्यपि केंद्र और राज्य सरकारें मदद कर रही है तथापि जन सहयोग भी अापेक्षित है| इस विषम परिस्थिति में ट्रस्ट द्वारा उठाया गया यह कदम बहुत ही सराहनीय है।

मां ज्ञान ने कहा है कि जब तक लॉकडाउन है, तब तक यह प्रयास यथासंभव  जारी रहेगा| इस अवसर पर ट्रस्ट परिवार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों को कोरोना महामारी के संबंध में सुरक्षित  एवं स्वच्छ रहने के संबंध में जानकारी भी दी गई। ट्रस्ट परिवार ने लोगों से अपील किया कि वे भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देशों का अक्षरसः पालन करें। घर की लक्ष्मण रेखा को ना लाघें। बिना मतलब एक स्थान पर जमा होकर भीड़ ना लगाएं, घर में रहे सुरक्षित रहें।

कुरैसी मुहल्ला में हुई छापेमारी, भारी मात्रा मे प्रतिबंधित मांस के साथ कई वाहन जब्त

कुरैसी मुहल्ला में हुई छापेमारी, भारी मात्रा मे प्रतिबंधित मांस के साथ कई वाहन जब्त


गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के कुरैशी मोहल्ला (कसाई मुहल्ला) में गुरुवार को प्रशासन द्वारा छापेमारी की गयी। इस दौरान प्रशासन द्वारा लगभग ढाई क्विंटल प्रतिबंधित मांस के साथ मौके पर खड़ी 10 से अधिक बाइकों को जब्त  किया गया। तथा 7 मवेशियों को भी बरामद किया गया।  प्रशासन ने सभी मवेशियों को गौशाला भेज दिया है। जिला प्रशासन द्वारा गुप्त सूचना पर की गई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया और धंधेबाज भाग खड़े हुए। 


इस छापेमारी के बाबत सदर एसडीएम राजेश प्रजापति ने बताया कि वरीय अधिकारियों को सूचना मिली थी कि वहां मवेशी रखे गए हैं। सूचना मिलते ही प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की गयी। पुलिस बल के जवानों ने पहले कुरैशी मोहल्ला के दो रास्तों पर घेराबंदी भी की। बावजूद इसके मांस कारोबारी फरार होने में सफल रहे।  हालांकि मौके से प्रशासनिक पदाधिकारियों ने प्रतिबंधित मांस व मवेशी जब्त किये। एसडीएम ने कहा कि इसमें शामिल लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। वहीं पुलिस फरार आरोपियों की खोज में जुट गयी है।


इस छापेमारी में एसडीएम राजेश प्रजापति, बीडीओ गौतम भगत, सीओ रविंद्र सिन्हा, डीएसपी विनोद रवानी समेत काफी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

कर्तव्यहीनता के आरोप में बगोदर बीईईओ निलंबित

कर्तव्यहीनता के आरोप में बगोदर बीईईओ निलंबित
गिरिडीह : कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने, उच्चाधिकारियों के आदेश का उल्लंघन करने सहित कई अन्य गंभीर आरोपों को लेकर बगोदर के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नरेश प्रसाद गुप्ता को प्राथमिक शिक्षा निदेशक आदित्य कुमार आनंद ने निलंबित कर दिया है। 

प्राथमिक शिक्षा निदेशक की ओर से इस बाबत पत्र जारी किया गया है। जारी पत्र के अनुसार बीईईओ गुप्ता पर कोविड-19 के संभाव्य प्रसार की रोकथाम के लिए पूर्ण तालाबंदी के दौरान खाद्य सामग्रियों की कालाबाजारी एवं मुनाफाखोरी रोकने के लिए उपायुक्त के आदेश पर गठित उड़नदस्ता दल संबंधी कर्तव्य से अनुपस्थित रहने, स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देश का उल्लंघन करते हुए मुख्यालय से बाहर रहने, विद्यालयों में एमडीएम भत्ता वितरण का अनुश्रवण नहीं करने और कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप है। इन्हीं आरोपों को लेकर उन्हें निलंबित किया गया है।

सीसीएल के जीएम के नाम की 5 सूत्री सुझाव पत्र कोल माइंस वर्कर्स यूनियन ने पीओ को सौपा

सीसीएल के जीएम के नाम की 5 सूत्री सुझाव पत्र कोल माइंस वर्कर्स यूनियन ने पीओ को सौपा


गिरिडीह : वैश्विक महामारी कोरोना के एहतियातन सीसीएल गिरिडीह क्षेत्र में जरूरी इंतजामों को लेकर माले समर्थित 'कोल माइंस वर्कर्स यूनियन' ने गुरुवार को सीसीएल जीएम के नामें 5 सूत्री सुझाव पत्र परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार को सौंपा। 


यूनियन के संयोजक राजेश कुमार तथा सह संयोजक राजेश सिन्हा ने कहा कि इस आपदा के समय जबकि सारा देश एकजुट होकर अपने-अपने प्रयासों में लगा है तो ऐसे में सीसीएल गिरिडीह क्षेत्र में बसने वाली बड़ी आबादी के मद्देनजर भी कुछ उपाय करने बेहद जरूरी हैं। 

यूनियन नेताओं ने कहा कि दिए गए 5 सूत्री सुझावों के तहत सीसीएल गिरिडीह क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर संघन जागरूकता अभियान चलाने, सीसीएल गिरिडीह के सभी वर्किंग प्लेसेस में अच्छी तरह से तथा रेग्युलर सैनिटाइजिंग की व्यवस्था करने, पोषक क्षेत्र की आबादी वाले क्षेत्रों में भी सफाई तथा सैनिटाइजिंग की व्यवस्था करने,  कोरोना की रोकथाम के लिए पर्याप्त साबुन, मास्क, सैनिटाइजर आदि का वितरण करवाने तथा पोषक क्षेत्र की गरीब बस्तियों में राशन कार्ड से वंचित अत्यंत गरीबों के बीच राशन एवं अन्य राहत सामग्री, पानी का वितरण कराना आदि शामिल है। मौके पर झारखंड जनरल मजदूर यूनियन के संयोजक कन्हैया सिंह भी मौजूद थे।

आनियमितता के आरोप में जीतपुर का पीडीएस डीलर निलंबित

आनियमितता के आरोप में जीतपुर का पीडीएस डीलर निलंबित
  गिरिडीह : सदर  प्रखंड के जीतपुर पंचायत में मुखिया एवं स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने पीडीएस डीलर को निलंबित कर दिया है। 

गुरुवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने गांव पहुंचकर मामले की जांच किया। जांचोंपरांत ग्रामीणों द्वारा लिखित आवेदन में वर्णित किया गया सभी विवरण यथा-समय से अनाज का वितरण नहीं किया जा रहा है अनाज की मात्रा में भी कटौती की जा रही है आदि को अक्षरशः सही पाया। जिसके आधार पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित डीलर  जुनेश मुर्मू को निलंबित कर दिया और बगल के डीलर प्रवीण कुमार मुर्मू को प्रभार दे दिया।

शाश्वत ट्रस्ट एवं तीर्थ क्षेत्र कमेटी ने किया जरूरतमन्दों के बीच भोजन सामग्री व किट वितरण

 शाश्वत ट्रस्ट एवं तीर्थ क्षेत्र कमेटी ने किया जरूरतमन्दों के बीच भोजन सामग्री व किट वितरण
पीरटांड़/गिरिडीह : जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सम्मेद शिखरजी में स्थित श्री दिगम्बर जैन शाश्वत तीर्थराज सम्मेद शिखर ट्रस्ट व भारतवर्षीय दिगंबर जैन क्षेत्र कमेटी ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण हुए बेरोजगार असहाय लोगों के लिए मानवीय क्षेत्र में एक सहयोग कार्य पिछले तीन दिनों से कर रहा है।

 ट्रस्ट की टीम पिछले कई दिनों से शिखरजी के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर वहां के लोगों से संपर्क कर वस्तु स्थिति की जानकारी प्राप्त कर रही थी ऐसे में सभी ग्रामीण क्षेत्रों से जरूरतमंदों की सूची बनाकर उनके घरों तक राशन पहुंचाने का कार्य कर रही है इस कार्य को प्रारंभ करने के पूर्व ट्रस्ट की टीम अंचलाधिकारी विनय प्रकाश तिग्गा, प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अलफ्रेड मुर्मू से संपर्क कर ट्रस्ट के योजना कि जानकारी दी जिसके लिए उनके द्वारा सहमति प्रदान किया गया साथ ही उनके द्वारा सुझाव को भी दि गई  जिसे ट्रस्ट ने सहर्ष स्वीकार किया है।

ट्रस्ट के महामंत्री राजकुमार जैन अजमेरा ने कहा आज भगवान महावीर जयंती सप्ताह के शुभ अवसर पर वर्तमान समय में पूरा विश्व समेत हमारा देश भी कोविड19 महामारी से जूझ रहा है,  सुरक्षा और बचाव के मद्देनजर सरकार के द्वारा 21 दिनों का लॉक डाउन घोषित किया गया है लॉक डाउन की अवधि बढ़ने के कारण कई दैनिक मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है तथा कई मजदूर बेरोजगारी बस भूख की कगार पर पहुंच रहे हैं यद्यपि इस परिस्थिति से निपटने के लिए सरकार युद्ध स्तर पर ऐसे लोगों की मदद कर रही है, इस परिस्थिति को देखते हुए ट्रस्ट ने ऐसे परिवारों की पहचान कर लॉकडाउनलोड तक भोजन के लिए राशन की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है जो उन्हें उनके घरों तक पहुंचा कर दिया जाएगा। 

ट्रस्ट में कार्यरत ए. सैयद ने बताया कि ट्रस्ट कि टीम युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है प्रथम दिन में मधुबन के आस-पास के ऐसे गांव तक राशन सामग्री पहुंचाया जो शहरी क्षेत्र से अलग है । 

दुसरे दिन इस कार्य में कमेटी के प्रबंधक सुमन सिन्हा ने खुद हरलाडीह, बरियरपुर, मनझलाडिह, भोजेदह, पखारिया जैसे गांव जा कर वहां के प्रबुद्ध नागरिकों से संपर्क कर जरूरतमदों को राशन मुहैया कराने का कार्य किए। 

इसी कार्य को करते हुए आज मधुबन के पुरनितटांड, बिरनगड्डा, भिरंगीमोड व मधुबन के आस - पास के जरूरतमदों लोगों को ट्रस्ट के वरीय प्रबंधक प्रदुम्न कुमार जैन ने राशन किट का वितरण किया।
कार्य को देख रहे पूरन मांझी व सफदर अली ने बताया कि केवल उन्हे ही राशन मुहैया करना लक्ष्य है जो नि: सहाय हैं, समस्त कार्य में ट्रस्ट के अशोक दास, मधुबन से मनोज अग्रवाल, लक्ष्मी महतो, परमेश्वर महतो, राधे श्याम मादक, प्रियनाथ जैन, नवल किशोर राम का भी सराहनीय योगदान रहा है । 

ट्रस्ट के वरीय प्रबंधक,  संजीव जैन व तीर्थक्षेत्र कमेटी के प्रबंधक ने कहा यह कार्य अभी कई दिनों तक चलेगा आने वाले दिनों में भी कई क्षेत्रों में ट्रस्ट अपने टीम को भेज कर वितरण कार्य जारी रखेगी।

सांसद की ओर से आजसू ने किया मास्क का वितरण

सांसद की ओर से आजसू ने किया मास्क का वितरण 
पीरटांड़/गिरिडीह :  पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज पंचायत में गुरुवार को आजसू पार्टी गिरिडीह की ओर से जरूरतमंद लोगों के बीच निशुल्क मास्क का वितरण किया गया।

मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव ने बताया कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के निर्देश पर आज 300 मार्क्स का वितरण पालगंज में किया गया है।
यहां यह बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपने अपने स्तर से एक और जहां केंद्र सरकार राज्य सरकार सांसद विधायक सभी राजनैतिक दल एवं समाजसेवियों ने ग्रामीणों का सेवा करने का बीड़ा उठाया है। उसी के तहत गुरुवार को 300 मास्क गुड्डू यादव के नेतृत्व में पालगंज करपरदारडीह में बांटा गया। गुड्डू यादव के साथ संजय साव एवं मुखिया प्रतिनिधि कोलेश्वर दास भी शामिल थे ।

कोरोना के खिलाफ जंग में स्वास्थ्य महकमा ने कसा कमर

कोरोना के खिलाफ जंग में स्वास्थ्य महकमा ने कसा कमर
पीरटांड़/ गिरिडीह :  कोरोना के खिलाफ जंग को तेज करते हुये स्वास्थ्य विभाग ने इसके खिलाफ कमर कस लिया है। 

स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि बीटीटी महादेव सेन ने बताया कि पूरे पीरटांड़ प्रखंड में तीन बीटीटी 11 सहिया साथी, एवं 224 सहिया कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध स्तर पर प्रखंड क्षेत्र के 197 गांव में काम प्रारंभ कर दिया गया है। 

घर घर जाकर घर में कितने सदस्य हैं, बाहर से कितने सदस्य आए हैं इसका फॉर्म भरा जा रहा है। वहीं कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक कर हाथ धुलाने की प्रक्रिया एवं स्वच्छता के बारे में उन्हें जानकारी दी जा रही है । घर-घर पर्चा पोस्टर के माध्यम से लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है। 

प्रत्येक दिन 224 सहिया 197 गांव के घर घर में जाकर अलख जगा रही है । सामुदायिक प्रशिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष महादेव सेन कहा कि पूरे झारखंड प्रदेश में 597 बीटीटी एवं 40000 सहिया इस कार्य में लगे हैं ।