समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
गुरुवार, 9 अप्रैल 2020
श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के साध्वियों द्वारा जरूरतमंदों के बीच पहुंचाया

कुरैसी मुहल्ला में हुई छापेमारी, भारी मात्रा मे प्रतिबंधित मांस के साथ कई वाहन जब्त
कुरैसी मुहल्ला में हुई छापेमारी, भारी मात्रा मे प्रतिबंधित मांस के साथ कई वाहन जब्त
गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के कुरैशी मोहल्ला (कसाई मुहल्ला) में गुरुवार को प्रशासन द्वारा छापेमारी की गयी। इस दौरान प्रशासन द्वारा लगभग ढाई क्विंटल प्रतिबंधित मांस के साथ मौके पर खड़ी 10 से अधिक बाइकों को जब्त किया गया। तथा 7 मवेशियों को भी बरामद किया गया। प्रशासन ने सभी मवेशियों को गौशाला भेज दिया है। जिला प्रशासन द्वारा गुप्त सूचना पर की गई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया और धंधेबाज भाग खड़े हुए।
इस छापेमारी के बाबत सदर एसडीएम राजेश प्रजापति ने बताया कि वरीय अधिकारियों को सूचना मिली थी कि वहां मवेशी रखे गए हैं। सूचना मिलते ही प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की गयी। पुलिस बल के जवानों ने पहले कुरैशी मोहल्ला के दो रास्तों पर घेराबंदी भी की। बावजूद इसके मांस कारोबारी फरार होने में सफल रहे। हालांकि मौके से प्रशासनिक पदाधिकारियों ने प्रतिबंधित मांस व मवेशी जब्त किये। एसडीएम ने कहा कि इसमें शामिल लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। वहीं पुलिस फरार आरोपियों की खोज में जुट गयी है।
इस छापेमारी में एसडीएम राजेश प्रजापति, बीडीओ गौतम भगत, सीओ रविंद्र सिन्हा, डीएसपी विनोद रवानी समेत काफी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

कर्तव्यहीनता के आरोप में बगोदर बीईईओ निलंबित

सीसीएल के जीएम के नाम की 5 सूत्री सुझाव पत्र कोल माइंस वर्कर्स यूनियन ने पीओ को सौपा
सीसीएल के जीएम के नाम की 5 सूत्री सुझाव पत्र कोल माइंस वर्कर्स यूनियन ने पीओ को सौपा
गिरिडीह : वैश्विक महामारी कोरोना के एहतियातन सीसीएल गिरिडीह क्षेत्र में जरूरी इंतजामों को लेकर माले समर्थित 'कोल माइंस वर्कर्स यूनियन' ने गुरुवार को सीसीएल जीएम के नामें 5 सूत्री सुझाव पत्र परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार को सौंपा।
यूनियन के संयोजक राजेश कुमार तथा सह संयोजक राजेश सिन्हा ने कहा कि इस आपदा के समय जबकि सारा देश एकजुट होकर अपने-अपने प्रयासों में लगा है तो ऐसे में सीसीएल गिरिडीह क्षेत्र में बसने वाली बड़ी आबादी के मद्देनजर भी कुछ उपाय करने बेहद जरूरी हैं।
यूनियन नेताओं ने कहा कि दिए गए 5 सूत्री सुझावों के तहत सीसीएल गिरिडीह क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर संघन जागरूकता अभियान चलाने, सीसीएल गिरिडीह के सभी वर्किंग प्लेसेस में अच्छी तरह से तथा रेग्युलर सैनिटाइजिंग की व्यवस्था करने, पोषक क्षेत्र की आबादी वाले क्षेत्रों में भी सफाई तथा सैनिटाइजिंग की व्यवस्था करने, कोरोना की रोकथाम के लिए पर्याप्त साबुन, मास्क, सैनिटाइजर आदि का वितरण करवाने तथा पोषक क्षेत्र की गरीब बस्तियों में राशन कार्ड से वंचित अत्यंत गरीबों के बीच राशन एवं अन्य राहत सामग्री, पानी का वितरण कराना आदि शामिल है। मौके पर झारखंड जनरल मजदूर यूनियन के संयोजक कन्हैया सिंह भी मौजूद थे।

आनियमितता के आरोप में जीतपुर का पीडीएस डीलर निलंबित

शाश्वत ट्रस्ट एवं तीर्थ क्षेत्र कमेटी ने किया जरूरतमन्दों के बीच भोजन सामग्री व किट वितरण

सांसद की ओर से आजसू ने किया मास्क का वितरण

कोरोना के खिलाफ जंग में स्वास्थ्य महकमा ने कसा कमर
