गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के साध्वियों द्वारा जरूरतमंदों के बीच पहुंचाया

श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के साध्वियों द्वारा जरूरतमंदों के बीच पहुंचाया
गिरिडीह : श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के परम दयालु सद्गुरू "मां ज्ञान'' की आज्ञा से ट्रस्ट परिवार के अन्य सदस्यों के साथ साध्वियों द्वारा कोरोना जैसी वैश्विक महामारी  के कारण लॉकडाउन  के संकट की बेला में जरूरतमंदों के बीच दूसरी बार अनाज एवं जीवन उपयोगी सामान पहुंचाने का प्रशंसनीय कार्य किया।

इस अवसर पर ट्रस्ट परिवार ने वार्ड नंबर 13 का चयन किया।  स्थानीय वार्ड परिषद की सहायता से वार्ड नंबर 13 के शीतलपुर, पांडेयडीह, जंगलपुर, मैजिनिया ,चैलीटांड़ के वैसे 125 परिवारों को चिन्हित कर उन तक चावल,  दाल, आलू , तेल,  नमक,  मिर्च,  हल्दी,  गुड़ आदि अनाज को पैकेट बनाकर पहुंचाया गया जो वास्तव में जरूरतमंद थे। जिनके पास अब  राशन की अत्यंत आवश्यकता थी।

राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण नित्य कमाने और खाने वालों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है| यद्यपि केंद्र और राज्य सरकारें मदद कर रही है तथापि जन सहयोग भी अापेक्षित है| इस विषम परिस्थिति में ट्रस्ट द्वारा उठाया गया यह कदम बहुत ही सराहनीय है।

मां ज्ञान ने कहा है कि जब तक लॉकडाउन है, तब तक यह प्रयास यथासंभव  जारी रहेगा| इस अवसर पर ट्रस्ट परिवार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों को कोरोना महामारी के संबंध में सुरक्षित  एवं स्वच्छ रहने के संबंध में जानकारी भी दी गई। ट्रस्ट परिवार ने लोगों से अपील किया कि वे भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देशों का अक्षरसः पालन करें। घर की लक्ष्मण रेखा को ना लाघें। बिना मतलब एक स्थान पर जमा होकर भीड़ ना लगाएं, घर में रहे सुरक्षित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें