मंगलवार, 16 जून 2020

मेट्रोस गली में फंदे से झूलती मिली किशोरी की लाश, जांच में जुटी पुलिस

मेट्रोस गली में फंदे से झूलती मिली किशोरी की लाश, जांच में जुटी पुलिस
गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र स्थित बरगंडा पावर हाउस स्थित मेट्रोस गली में एक मकान के छत पर फंदे से झूलती मिली एक किशोरी के शव।
बताया जाता है कि मृतका 13 वर्षीया खुशबू कुमारी  शीतलपुर निवासी जीतू रवानी की पुत्री है। मृतका मकान मालिक रवि सिंह के घर काम करती थी।

 मंगलवार को दोपहर बाद उसकी लाश मकान के छत पर फंदे से झुलती मिला। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है।

मृतका के मौत के कारणों का पता नही चल पाया है।हालांकि घटना के बाद घटना स्थल पर उपस्थित आसपास के लोगों ने हत्या की भी आशंका जताया है।  बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। आत्महत्या या हत्या दोनों ही बिंदुओं पर पुलिसिया तफ्तीश जारी है। बहरहाल घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी ने दो टूक कहा कि पुलिस जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा। इधर घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।







सुशांत के मौत के बाद सदमे में चल रही उनकी भाभी ने तोड़ा दम

सुशांत के मौत के बाद सदमे में चल रही उनकी भाभी ने तोड़ा दम

पूर्णिया. इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के पूर्णिया से आ रही है जहां अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की भाभी का निधन हो गया है. दो दिन पहले मुंबई में आत्महत्या करने वाले इस अभिनेता की चचेरी भाभी सुधा देवी पहले से बीमार चल रही थी लेकिन सुशांत के निधन के बाद वो गहरे सदमे में चली गई थी और उनकी मौत हो गई.


पैतृक गांव में हुई मौत

सुशांत के निधन के बाद से सदमें में चली गईं उनकी भाभी सुधा ने सोमवार की देर रात थी पूर्णिया के मलडीहा गांव जो कि सुशांत का पैतृक गांव भी है स्थित ससुराल में दम तोड़ दिया. इसकी पुष्टि उनके परिवार के लोगों ने भी की है. मालूम हो कि सुशांत की आत्महत्या के बाद से उनका पूरा परिवार गहरे सदमे में हैं.

सोमवार को हुआ है सुशांत का अंतिम संस्कार

सोमवार को इस अभिनेता का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले में किया गया जिसमें उनके पिता केके सिंह, भाई नीरज कुमार बबलू समेत परिवार के गिने चुने लोग ही जा सके थे. सुशांत ने रविवार को मुंबई स्थित फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी. इस खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था.