समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025
जैक द्वारा रद्द की गयी मैट्रिक के दो विषयों की परीक्षा, पुनर्परीक्षा की तिथि जारी

बिरसा मुंडा केंद्रीयकारा से फरार हुआ 10 साल की सजा पाया एक उग्रवादी, मचा हड़कम्प
रांची (Ranchi) राजधानी रांची स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद उग्रवादी फरार हो गया. फरार हुए उग्रवादी की पहचान समीर तिर्की उर्फ साकिर तिर्की के रूप में हुई है. उसे दस साल की सजा सुनाई गई थी. यह घटना गुरुवार देर शाम 6.40 बजे की है. इस मामले में जेल प्रशासन की ओर से रांची पुलिस को लिखित शिकायत दी जा चुकी है.
उग्रवादी के जेल भागने की घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है, साथ ही जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है. उल्लेखनीय है कि समीर को साल 2018 में पुलिस ने गुमला से गिरफ्तार किया था. वह मूलरूप से गुमला के भंडरा टोली वृंदा का रहने वाला है.

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन

गिरिडीह कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने अवैध कोयला लोड एक मालवाहक को किया जब्त
