शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025

जैक द्वारा रद्द की गयी मैट्रिक के दो विषयों की परीक्षा, पुनर्परीक्षा की तिथि जारी

रांची (Ranchi) झारखण्ड एकेडमिक कॉन्सिल (जैक) ने मैट्रिक की सम्पन्न हुई दो विषयों की परीक्षा रद्द कर दिया।  जैक ने मैट्रिक की जिन दो विषयों की परीक्षा रद्द किया है उसमें हिंदी और विज्ञान विषय शामिल है। साथ ही जैक ने उन दोनों विषयों की पुनर्परीक्षा हेतु नया डेट भी जारी कर दिया है।


जैक द्वारा इस सम्बंध में जारी की गई सूचना में कहा गया है कि सोशल मीडिया में वायरल एवं समाचार पत्रों के माध्यम से प्राप्त सूचना के आलोक में दिनांक 18.02.2025 को प्रथम पाली में सम्पन्न Hindi (Course A & Course B) विषय एवं दिनांक 20.02.2025 को प्रथम पाली में सम्पन्न Science विषय की परीक्षा रद्द की गई थी। 


उक्त विषयों की पुनर्परीक्षा के आयोजन की तिथि हुआ जारी Hindi Aऔर Hindi B की परीक्षा 07/03/2025 दिन शुक्रवार और science का परीक्षा 08/03/2025 दिन शनिवार को आयोजित होगी।

बिरसा मुंडा केंद्रीयकारा से फरार हुआ 10 साल की सजा पाया एक उग्रवादी, मचा हड़कम्प

रांची (Ranchi) राजधानी रांची स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद उग्रवादी फरार हो गया. फरार हुए उग्रवादी की पहचान समीर तिर्की उर्फ साकिर तिर्की के रूप में हुई है. उसे दस साल की सजा सुनाई गई थी. यह घटना गुरुवार देर शाम 6.40 बजे की है. इस मामले में जेल प्रशासन की ओर से रांची पुलिस को लिखित शिकायत दी जा चुकी है.



उग्रवादी के जेल भागने की घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है, साथ ही जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है. उल्लेखनीय है कि समीर को साल 2018 में पुलिस ने गुमला से गिरफ्तार किया था. वह मूलरूप से गुमला के भंडरा टोली वृंदा का रहने वाला है.



राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन

गिरिडीह (Giridih)। सरिया कॉलेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर विज्ञान दिवस मनाने के उद्देश्य तथा सी वी रमन के जीवन पर प्रकाश डाला गया। जीव विज्ञान की शिक्षिका सुश्री अलका रानी जोजो ने कहा कि हमारे जीवन में विज्ञान का विशेष अहमियत है। विज्ञान ही टेक्नोलॉजी का जन्मदाता है। 


वही वनस्पति विज्ञान की शिक्षिका सुश्री चायरा निशा आईंद ने कहा कि विज्ञान के माध्यम से हम अपने कार्यों को सरलता एवं सहजता से कर सकते हैं। हमें वैज्ञानिक सिद्धांतों एवं तकनीक का प्रयोग शिक्षा में भी करने की आवश्यकता है, तभी भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व गुरु बनने में कामयाब हो सकेगा। कार्यक्रम को राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो अरुण कुमार समेत कई अन्य लोगों ने भी सम्बोधित किया।


 इस मौके पर सहायक प्राध्यापक डॉ आशीष कुमार सिंह,डॉ प्रमोद कुमार,डॉ शिलेश मोहन, नेहा कुमारी, प्रेरणा कुमारी, रानी कुमारी, मनीषा कुमारी, निशा कुमारी भूमिका, पूजा समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

गिरिडीह कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

गिरिडीह(Giridih)। गिरिडीह कॉलेज में शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ अनुज कुमार एव राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 के प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार वर्मा उपस्थित थे।


 मौके पर प्राचार्य ने कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस हर साल 28 फरवरी को मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य विज्ञान के प्रति जागरूकता फैलाना और वैज्ञानिक अनुसंधान व नवाचार को बढ़ावा देना है। वहीं प्रोफेसर वर्मा ने कहा कि 28 फरवरी 1928 को प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक सी. वी. रमन ने "रमन प्रभाव" की खोज की थी। जिसके लिए उन्हें 1930 में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार मिला। उनकी इस उपलब्धि के सम्मान में भारत सरकार ने 1986 में 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की।  


कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 के स्वयंसेवक अंकित, राहुल, रवि, रंजीत, रंजीत दास, सतीश, सुनील, राजन, रोहित आदि उपस्थित थे।

मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने अवैध कोयला लोड एक मालवाहक को किया जब्त

गिरिडीह (Giridih)। मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने सीसीएल के बंद पड़े ओपेनकास्ट माइंस के पीछे हथखुट्टा जंगल के समीप छापाकर अवैध कोयला लोड एक मालवाहक वाहन को जब्त किया है। जब्त वाहन पर पश्चिम बंगाल का नंबर अंकित है।



मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि अवैध कोयला को मालवाहक पर लादकर तस्करी के लिए ले जाने की तैयारी थी। जिसकी गुप्त सूचना एसपी डॉक्टर विमल कुमार को मिली। सूचना के आलोक में कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में शामिल सभी लोगों की पहचान की जा रही है। सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जायेगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी इस तरह के मामले में मुकदमा किया गया है।



बता दें कि सीसीएल के बन्द पड़े कोयला खदानों से अवैध तरीके से कोयला का खनन किये जाने का काम यहां धड़ल्ले से जारी है। कोयला कारोबारी उसका अवैध तरीके से भंडारण करने उसे मालवाहक में लादकर उसे बिहार समेत विभिन्न इलाकों में बेख़ौफ़ हो भेजते है। लेकिन इस बार कोयला कारोबारियों की इस कारस्तानी की की खबर एसपी डॉ बिमल कुमार को मिलने के बाद टीम ने छापा मार कर बिहार भेजे जा रहे मालवाहक वाहन को दबोचने में सफलता पायी।