शनिवार, 18 अप्रैल 2020

लॉक डाउन से टली आनंद-अंजना स्टारर फिल्म "कुंभ" की रिलीजिंग

लॉक डाउन से टली आनंद-अंजना स्टारर फिल्म "कुंभ" की रिलीजिंग
लखनऊ : इन दिनों कोरोना नामक वैश्वीक महामारी के प्रकोप से देश और दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है, जिसका असर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के ऊपर भी पडा हैं! देश मे बढ़ते लॉक डाउन के कारण भोजपुरी सिनेमा की एक दर्जन से ज्यादा फिल्मो की रिलीजिंग और शूटिंग टल गई है! जिससे भोजपुरी सिनेमा को काफी नुकसान उठाना पड रहा है! इन हालातो को देखते हुए भोजपुरी जगत के मशहूर निर्माता "रितेश श्रीवास्तव" ने अपनी बहुचर्चित फिल्म "कुंभ" की रिलीजिंग टाल दी हैं! फिल्म में रियल सुपरस्टार के नाम से विख्यात अभिनेता "आनंद ओझा" और हॉट केक "अंजना सिंह" मुख्य भुमिका में नजर आएन्गे,जिसको लेकर दर्शकों मे अकल्पनीय उत्साह हैं! 

निर्माता "रितेश श्रीवास्तव" की माने तो इस वक्त देश कठिन दौर से गुजर रहा है! हर जगह आफरा तफरी का माहौल है! जिसको देखते हुए निर्माता "रितेश श्रीवास्तव" ने अपनी बहुचर्चित फिल्म "कुंभ" की रिलीजिंग डेट आगे बढ़ा दी है! इस खबर की पुष्टि खुद फिल्म के निर्माता "रितेश श्रीवास्तव" और अभिनेता "आनंद ओझा" ने की हैं ! फिल्म के पीआरओ "आर्यन पांडे" की माने तो फिल्म "कुंभ" की रिलीजिंग इसी महीने को होनी तय हुई थी लेकिन देश में बढ़ते लॉक डाउन से फिल्म की रिलीजिंग डेट आगे कर दी गई है!

पीआरओ "आर्यन पांडे" से एक खास बातचीत में अभिनेता "आनंद ओझा" ने बताया की इस फिल्म की रिलीजिंग को लेकर मै काफी उत्साहित था लेकिन जिस दौर से आज हमारा देश गुजर रहा है! उसको देखते हुए देश की सेवा ही मेरा प्रथम कर्तव्य हैं! इन हालातो में हम फिल्म की रिलीजिंग के बारे में नहीं सोच सकते हैं! अब फिल्म तभी रिलीज होगी जब देश के अन्दर सब कुछ समान्य हो जाएगा! जाते जाते आपको बताते चले की इन दोनों अभिनेता आनंद ओझा आगरा में बतौर ट्रैफिक इन्सपेक्टर देश की सेवा में दिन रात लगे हुए है! जिससे देख कर लगता है की ये न सिर्फ रील के हीरो हैं बल्कि रियल लाइफ के भी हीरो हैं!

जरूरतमन्दों के बीच किया गया खाद्य सामग्रियों का वितरण

जरूरतमन्दों के बीच किया गया खाद्य सामग्रियों का वितरण

सरिया/गिरिडीह: बागोडीह पंचायत में शनिवार को जमुनियांतरी व आदिवासी गांव भलफरी में गरीबों के बीच अनाज वितरण किया गया।

 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक ने अपने गांव के कुछ लोग के सहयोग से हर गरीब परिवार तक अनाज पहुंचने का कार्य कर रहे हैं।  वंही सरिया प्रखंड के साहू समाज के अध्यक्ष इस कार्य में आगे बढ़ कर सहयोग कर रहे हैं।


सादगीपूर्ण मनाई जायेगी परशुराम जयंती 25 अप्रैल को

सादगीपूर्ण मनाई जायेगी परशुराम जयंती 25 अप्रैल को 
जमुआ/गिरीडीह : अंतराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय ने गांव मुहल्ले, प्रखण्ड, जिला एवं प्रदेश के तमाम ब्राह्मणों से आग्रह किया कि आगामी 25 अप्रैल को भगवान परशुराम जी की जयंती सभी अपने अपने घरों में सामाजिक दूरी बनाकर सादगीपूर्ण मनाए। 

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का पालन करते हुए आगामी 25 अप्रैल को सुबह 8 बजे अपने अपने घरों में सपरिवार भगवान विष्णु के अवतार स्वरूप परशुराम जी की तस्वीर को आसन पर स्थापित कर विधिवत पूजा ,अर्चना,करे एवं महामारी नोवेल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से रक्षा हेतु सम्पूर्ण विश्व के कल्याण कि कामना करें। 

सब्र का टूटा बांध तो लोग पैदल निकले अपने घर की ओर

सब्र का  टूटा बांध तो लोग पैदल निकले अपने घर की ओर
जमुआ/गिरीडीह : बिहार के नवादा जिले के बालचंद ग्राम के दर्जनों प्रवासी मजदूर परिवार सहित धनबाद जिले के बरवाअड्डा में रह कर ईट बनाने का कार्य करते थे। इस लॉक डाउन में इतने दिनों से फंस कर किसी तरह वह अपने तथा अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे।लेकिन पुनः लॉक डाउन की अवधी बढ़ जाने पर वे सभी बीते 15 अप्रैल की देर रात अपने परिवार और सारा समान के साथ बिहार के नवादा स्थित अपने घर के लिए पैदल ही रवाना हो गए। 
शनिवार को जमुआ प्रखंड के बेरहाबाद पंचायत के अरवाटांड़ गांव पहुंचें इस जत्थे से गिरिडीह से जमुआ आ रहे प्रखंड कर्मी, पत्रकार एवं समाजसेवियों  उनकी मुलाकात हुई। जिन्होंने उन सबों से पूछ ताछ कर उनकी जानकारी हासिल किया। प्रखंड कर्मी जेम्स हेम्ब्रम ने उन्हें चितरडीह ग्राम लाये जहां पंचायत भवन के निकट चल रहे मुख्य मंत्री दीदी किचेन में सभी को भोजन करवा कर उन्हें अपने गंतब्य के लिए रवाना किये।

      प्रवासी मजदूर बीरू चौहान, सुरेश चौहान, तुलसी चौहान, घमंडी चौहान, रंजू देवी,समुंद्री कुमारी आदि ने बताया कि धनबाद जिले के बरवाअड्डा में हम सभी  लॉक डाउन में फंस गए जबकि ठीकेदार भी भाग गया। पड़ोसियों की मदद से इतना दिन बिताए लेकीन अब लगा कि हमलोगों को किसी तरह अपना घर जाना चाहिए नही तो भूख से मर जायेंगे। तब हम सभी पैदल ही चल दिये। बताया कि आज चौथा दिन है और घर पहुंचने में चार दिन और लगेगा। 
       मौके पर जमुआ प्रखंड कर्मी जेम्स हेम्ब्रम, जनसेवक नित्यानंद चौधरी, पत्रकार प्रमोद गुप्ता, मो.ईकबाल एवं स्थानीय निवासी बिरजू प्रसाद कुशवाहा आदि ने उन सभी प्रवासियों काआर्थिक मदद किया।

जनसंगठन ने किया मास्क वितरण, दिया सोसल डिस्टनसिंग की जानकारी

जनसंगठन ने किया मास्क वितरण, दिया सोसल डिस्टनसिंग की जानकारी
जमुआ/गिरिडीह : जनसंगठन जन जन की आवाज़ ने शनिवार को हीरोडीह थाना क्षेत्र के कटारियाटांड़, बदडीहा, लेढा सेमर व झाररखण्डी गांव में विभिन्न जरूरतमंदों के बीच मास्क का वितरण किया।

संगठन के सह संयोजक सह पंसस बदडीहा राजेश वर्मा, कोषाध्यक्ष विकास यादव, बहादुर राम एवं सचिव रतन पांडेय ने वितरण कार्य विभिन्न गांवों में किया। वितरण के दौरान सोसल डिस्टनसिंग का सख्ती से पालन किया गया। संगठन के युवा लीडर सुनील कुमार राय ने लोगों से घरों में रहकर कोरोना को हराने की अपील की। कहा कि छोटे छोटे अंतराल में हाँथ धोएं एवं सबेरे काढ़ा जरूर पियें। कहा कि जब भी बाहर निकलें मास्क जरूर लगाएं। जबतक जरूरी न हो घरों से नही निकलें।

जमुआ प्रखण्ड सतर्कता समिति की हुई बैठक, लिए गए कई निर्णय

जमुआ प्रखण्ड सतर्कता समिति की हुई बैठक,  लिए गए कई निर्णय
जमुआ/गिरीडीह : जमुआ प्रखण्ड सतर्कता समिति की बैठक शनिवार को प्रखण्ड सभागार में प्रमुख सुलोचना देवी की अध्यक्षता में हुई।   

 बैठक के दौरान बीडीओ बिनोद कुमार कर्मकार ने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 42 पंचायत के 300 राजस्व ग्राम के छः हजार ग्रामीणों द्वारा पॉर्टल पर ऑनलाइन करवाया गया है। जिनकी सूची पंचायत को उपलब्ध करा दिया जायेगा। मुखिया,पंचायत सचिव व पंचायत समिति सदस्य द्वारा सूची में से योग्य ब्यक्तियों का चयन कर चावल उपलब्ध कराया जायेगा। प्रखण्ड सतर्कता समिति द्वारा चावल क्रय कर पंचायत स्तरीय निगरानी समिति को उपलब्ध करा दिया जायेगा विद्यालय के प्रधानाध्यापक योग्य लाभुकों के वितरण करना सुनिश्चित करेंगे अयोग्य लाभुकों को वितरण पर विधि सम्मत कार्रवाई होगी। 

 बैठक में उप प्रमुख चंद्रशेखर राय,प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार दूबे, हरला मुखिया महेन्द्र कुमार, पोबी मुखिया नकुल कुमार पासवान, जरीडीह मुखिया रमेश प्रसाद कुशवाहा, मेढो चपरखो मुखिया प्रतिनिधि विष्णु नारायण वर्मा, प्रतापपुर मुखिया प्रतिनिधि मो जलाल अंसारी, नाजिर सोनू कुमार, जेम्स हेम्ब्रोम, स्वच्छ भारत मिशन के बीसी अमित कुमार वर्मा, एम ओ, सीडीपीओ, बीईईओ, मनोनीत सात ब्यक्ति आदि मौजूद थे।


जरूरतमंदों के बीच किया अनाज का वितरण

जरूरतमंदों के बीच किया अनाज का वितरण 
पीरटांड़/गिरिडीह :  जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन के इर्द-गिर्द बसे 14 गांव में सुमेर चंद जैन सरोज जैन शक्ति नगर दिल्ली की ओर से जरूरतमंदों के बीच अनाज का वितरण किया गया । 

यह जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश प्रकाश भवन के प्रबंधक सुजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि शक्ति नगर दिल्ली के सुमेर चंद जैन सरोज जैन द्वारा अनाज उपलब्ध कराया गया है और कहा गया है कि वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए जरूरतमंद परिवारों के बीच जाकर उन्हें अनाज मुहैया कराएं । 

शनिवार को सतखटिया,जिरुवाबेडा, बोरवाबेडा, जराबाद, खरगी, झिलुआ आदि गांव में जाकर जरूरतमंद परिवारों के बीच 110पाकिट अनाज का वितरण  किया । सिन्हा ने कहा  कि आगे भी इस तरह का कार्यक्रम अभी जारी रहेगा । अनाज वितरण में सुजीत कुमार सिन्हा प्रवीण जैन अंबिका राय निकेश जैन कैलाश अग्रवाल सहित कई लोग शामिल थे ।

रविवार संध्या को संघ प्रार्थना करने की अपील

रविवार संध्या को संघ प्रार्थना करने की अपील 
पीरटांड़/गिरिडीह : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं भारतीय जनता पार्टी संगठन ने संयुक्त रूप से अपने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि 19 अप्रैल 2020 रविवार को सभी कार्यकर्ता बंधु गन अपने-अपने घरों में सामाजिक दूरी को बनाते हुए संध्या 5:30 बजे सपरिवार खड़ा होकर संघ प्रार्थना गीत को गाएंगे।

 यह गायन समवेत गायन होगा कहा है कि इस वैश्विक महामारी आपदा के समय में भी कुछ राष्ट्र विरोधी तत्वों की सक्रियता चिंता का विषय है राष्ट्रीय एकात्मता और अखंडता बनी रहे इसके लिए संघ परिवार एवं भाजपा परिवार कृत संकल्पित है संपूर्ण राष्ट्र को एक सूत्र में बांधकर एकता का संदेश देने के आशय से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है ।