गुरुवार, 4 अक्टूबर 2018

लकड़ी चुनने जंगल गयी युवती की मिली लाश, परिजन हतप्रभ

जंगल में फंदे से झूलती मिली युवती की लाश, फैली सनसनी


गिरिडीह। घने जंगल में फंदे से झूलती एक आदिवासी युवती की लाश मिलने से पुरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित फुलची पंचायत की है।

बताया जाता है कि गुरुवार की  सुबह मुफ्फसिल थाने की पुलिस को नक्सल प्रभावित ताराबली जंगल में एक आदिवासी युवती फंदे से झूलती लाश होने की सुचना मिली।  सूचना मिलते ही मुफ्फसिल पुलिस सदल-बल घटना स्थल पर पहुंची और फंदे से झूलती यवती की लाश को फंदे से निकाल अपनी अभिरक्षा में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।

कल शाम से लापता थी युवती :

बताया गया है कि जिस युवती की लाश बरामद हुई है वह युवती कल शाम से ही घर से लापता था। परिजनों के अनुसार जलावन की लकड़ी चुनने कल शाम में युवती घने जंगल में गयी थी। उसके बाद वह घर नहीं लौटी। देर रात गये तक परिजन युवती की तलाश करते रहे लेकिन उसका कंही भी पता नहीं चल पाया। परिजन निराश हो सुबह होने का इंतज़ार करने लगे।

गुरुवार सुबह ताराबली जंगल में उक्त आदिवासी युवती की फंदे में झूलती लाश मिलने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजन उसकी हत्या कर शव को फांसी के फंदे से लटकाने की आशंका व्यक्त कर हैं। बहरहाल पुलिस ने इस बावत एक कांड दर्ज कर मामले की अनुसन्धान में जुट गयी है।



अंग्रेजी अख़बार के पत्रकार को जान से मारने की धमकी

अंग्रेजी अखबार के पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी, तफ्तीश में जुटी पुलिस


एसएसपी ने दिया आरोपी को शीघ्र अरेस्ट करने का आश्वासन

अंग्रेजी अखबार के सिनियर पत्रकार अमित भेलारी को जान मारने की धमकी देने वाले ने खुद को राजद समर्थक बताया



बिहार में अपराधिक घटनाएं दिन दुनी-रात चौगुनी की रफ़्तार से बढ़ रही है और पुलिस प्रशासन उन अपराधियों के समक्ष बौनी साबित हो रही है। जिससे अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है।
 अपराधियों के बढ़े हौसले की बानगी यह है कि अपराधियों ने लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकार के साथ फोन पर गाली गलौच करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।

अपराधियों ने बीते रात अंग्रेजी अखबार के सिनियर पत्रकार अमित भेलारी को फोन कर पहले उनके साथ गाली गलौच किया फिर जान मारने की धमकी दी है। पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने वाले ने खुद को राजद का समर्थक बताया है।

इस संबंध में पत्रकार अमित भेलारी ने बताया कि बुधवार की रात 8.26 मिनट पर 7250584464 नंबर से उनके पास कॉल आया और नाम कन्फर्म होते ही गालियां देना और गोलियों से छलनी कर देने का धमकी देने लगा।

उन्होंने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम से पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज को अवगत करा दिया गया है। साथ ही कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवा दिया हैं।

गौरतलब है कि खुद को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का करीबी बताकर अंग्रेजी अखबार के पत्रकार अमित भेलारी को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स क्या वाक़ई लालू प्रसाद का शुभचिंतक है या उनकी क्षवि पर बदनुमा दाग लगा रहा है , यह सोचनीय पहलू है। लालू के शुभचिंतक कहे जाने वाले तथाकथित व्यक्ति लालू प्रसाद की छवि को बनाने की बजाए बिगाड़ने में मशगूल हैं। वो ये भूल गए कि ऐसै लोगों की वजह से ही लालू को चुनाव में मूंह की खानी पड़ी थी।

बहरहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। एसएसपी ने तुंरत इस पर कार्रवाई करने और जल्द से जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

बिहार में अपराधी मस्त, पुलिस प्रशासन पस्त

अपराधियों ने मारी रेडीमेड दुकानदार को गोली, गम्भीर


बिहार प्रदेश में इन दिनों अपराधी पूरी तरह से बेलगाम हो गये हैं। पुलिस प्रशासन का कोई भी ख़ौफ़ उनके भीतर नही रह गया है। यँहा यह कहने में तनिक अतिश्योक्ति नही होगी कि बिहार प्रदेश में इन दिनों अपराधी मस्त और पुलिस प्रशासन पस्त हो गयी है।नतीजतन अपराधी आयेदिन बेख़ौफ़ वारदातों को अंजाम देने में जुटे है।

इसी कड़ी में बीते रात अपराधियों ने मुज़फ़्फ़रपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के हरका पुल के नजदीक अपराधियों ने एक रेडिमेड दुकानदार को गोली मार दिया। जिसमें वह बाल बाल बच गये। लेकिन वह गम्भीर रूप से घायल हो गये।

घटना के तुरन्त बाद आनन फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज हेतु एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जंहा उनकी स्थिति काफी गम्भीर बनी हुई है।उनका इलाज़ कर रहे चिकित्सकों ने उनकी स्थिति चिन्ताजनक बताया है।

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि मीनापुर थाना क्षेत्र के तुर्की निवासी रेडिमेड दुकानदार विजय चौधरी बुधवार की देर रात अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान मीनापुर थाना क्षेत्र के ही हरका पुल के नजदीक पूर्व से घात लगाये बैठे अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। गोली लगने से वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। गंभीर अवस्था में दुकानदार को स्थानीय लोगों ने अहियापुर थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में इलाज़ हेतु भर्ती कराया है। 
जंहा चिकित्सकों ने उन्हें खतरे से बाहर नही बताया है। चिकित्सकों के अनुसार दुकानदार की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

घटना की सुचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल रेडिमेड दुकानदार से बात चीत किया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है। हालांकि अब तक पुलिस को इस मामले में कोई ख़ास सफलता हाथ नही लगी है।