गिरिडीह (Giridih)। पचम्बा थाना की पुलिस ने एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर शारिरिक संबंध बनाने के आरोप में करहरबारी निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के करहरबारी निवासी पीड़िता ने पचम्बा थाना में आवेदन देकर बताया कि करहरबारी निवासी पवन रवानी ने साल 2021 से ही उसके साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाता आ रहा है। लेकिन अब जब पीड़िता ने उससे शादी कर लेने की बात कही तो आरोपी ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया है। पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर आरोपी पवन रवानी के विरुद्ध कारवाई की मांग की थी।
पीड़िता के आवेदन के आलोक में पचम्बा थाना की पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पचम्बा थाना कांड संख्या 103/25 दिनांक 14/09/2025 दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पवन रवानी को उसके करहरबारी स्थित घर से गिरफ्तार कर थाने ले आयी। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें