शनिवार, 27 अक्टूबर 2018

सगा भाई ही निकला हत्यारा, बिजय वर्मा हत्याकाण्ड की पुलिस ने सुलझायी गुत्थी




पुलिस ने सुलझायी विजय वर्मा हत्याकांड की गुत्थी, सगा भाई ही निकला हत्यारा


 हत्याकांड में शामिल तीन अभियुक्त गिरफ्तार 


गिरिडीह: विजय वर्मा हत्याकांड की गुत्थी बेंगाबाद पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। पुलिस नें उस निर्मम हत्याकांड में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।  सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने प्रेसवार्ता कर इस हत्याकांड से पर्दा उठाते हुए बताया विजय वर्मा की हत्या उसके अपने ही भाइयों ने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर की थी।
 आपसी रंजिश के कारण विजय की हुईं हत्या 
 एसडीपीओ ने बताया  कि आरोपियों द्वारा विजय वर्मा के परिवार पर डायन भूत का आरोप लगाकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद विजय वर्मा ने आरोपियों के विरुद्ध बेंगाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
आरोपियों द्वारा बार- बार विजय वर्मा से केस उठा लेने की धमकी दी जा रही थी। साथ ही भाइयों के बीच संपति बंटवारे को लेकर भी विवाद चल रहा था। इन्ही सब कारणों से आरोपियों ने षड्यंत्र रचा और विजय वर्मा की हत्या कर दी।
बताया कि इस हत्याकांड में शामिल तीन आरोपी मंगर महतो, रामबिलास वर्मा, और प्रयाग महतो सभी मोतीलेदा निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। एसडीपीओ ने बताया की मृतक के आंखों में लाल मिर्च का पाउडर डालकर हथौड़ा और सब्बल से वार कर घटना को अंजाम दिया गया था। हत्याकांड में शामिल शेष बचे अभियुक्तों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बेंगाबाद थाना प्रभारी फ़ैज़ रब्बानी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस हत्या कांड मे शामिल सभी हत्यारों को दबोचने में कामयाबी पायी।

नक्सली एजेन्ट मनोज चौधरी की रेस्टोरेंट समेत 11 सम्पत्ति सील

सावन बहार रेस्टोरेन्ट को पुलिस ने किया सील




गिरिडीह।  हार्डकोर नक्सली मनोज चौधरी पर गिरिडीह पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। इस कड़ी में पुलिस ने गम्भीर कार्रवाई करते हुए शनिवार को शहर के स्टेशन रोड स्थित उसके सावन बहार स्टोरेंट समेत कुल 11 प्रॉपटी पर क़ानूनी कार्रवाई कर सील कर दिया।


एसपी सुरेन्द्र कुमार झा के निर्देश पर दंडाधिकारी गिरिडीह सीओ धीरज ठाकुर और डुमरी एसडीपीओ नीरज सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। इसके साथ ही अरगाघाट में उसके भवन और जमीन को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मनोज चौधरी द्वारा अर्जित भवन और घरों में रहने वाले किराएदारों और अन्य लोगों को तुरंत घर खाली करने का नोटिस दिया है।


बताया गया कि सावन बहार रेस्टोरेंट समेत कुल 11 प्रॉपर्टी को पुलिस ने गिरिडीह और पीरटांड़ में चिन्हित किया है जो गिरफ्तार नक्सली मनोज चैधरी द्वारा अर्जित संपत्ति की गई है।



पिछले दिनों पुलिस को जानकारी मिली थी कि मनोज चौधरी और झरी लाल महतो नक्सलीयों के इन्वेस्टमेंट मैनेजर के तौर पर इलाके में सक्रिय होकर नक्सली लेवी के पैसों को विभिन्न जगहों में इन्वेस्ट कर रहे थे। उनके द्वारा नक्सली लेवी से करोड़ों की अचल संपत्ति अर्जित करने की जानकारी पुलिस के हाथ लगी थी। इसके बाद ही गिरिडीह से लेकर रांची तक पुलिस हरकत में आ गई। अब इस तरह के सभी संपत्तियों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेने की कार्रवाई शुरू की है। मनोज चौधरी ने नक्सली लेवी के पैसे से गिरिडीह और पीरटांड़ के दर्जनों जगह जमीनें और अन्य संपत्तियां अर्जित की है। रांची के पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद जिला पुलिस ने इस मामले में तेज कार्रवाई करते हुए उक्त संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस मामले में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैसे वैसे कई चौकाने वाले खुलासे हो रहें हैं।


प्रॉपटी सील करने के दौरान गिरिडीह पुलिस जैसे ही अरगाघाट स्थित मकान में प्रवेश किया तो देखा कि 4 युवक और 2 युवती आपत्तिजनक स्थिति में है. पुलिस ने मौके पर से मनोज चौधरी के बेटा समेत सभी को गिरफ्तार कर नगर थाना ले गयी.