भगवान महावीर के संदेश जियो और जीने दो को किया चरितार्थ
पीरटांड़/ गिरिडीह : वैश्विक महामारी कोरोना के इस संकट के दौरान जैन संगठनों ने महावीर के संदेश जियो और जीने दो को किया चरितार्थ ।
भगवान महावीर अपने जीवन काल के 35 वें वर्ष में विचरण करते हुए पारसनाथ पर्वत क्षेत्र में आया और लोगों को कहा कि जियो और जीने दो यह अमर संदेश को आज चरितार्थ कर रहा है। उनके जन्म कल्याणक महोत्सव से प्रारंभ विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल भगवान पार्श्वनाथ की तपोभूमि क्षेत्र के गरीब असहाय और बेरोजगार हो चुके मजदूरों के जीवन रक्षा के उद्देश्य से लोक डाउन अवधि तक भोजन सामग्री कीट पहुंचाने का मानवीय संवेदना का कार्य आज 15 दिनों उपरांत निरंतरता के साथ श्री दिगंबर जैन शाश्वत तीर्थराज सम्मेद शिखर ट्रस्ट एवं भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी मधुबन के द्वारा अग्रसर है।
इस 15 दिनों में सारस्वत ट्रस्ट एवं तीर्थ क्षेत्र कमेटी की टीम पीरटांड़ के हर सुदूरवर्ती गांवों तक पहुंच कर भोजन सामग्री कीट उपलब्ध करा रही है इस कार्य के बीच जो सबसे बड़ी चुनौती समझ में आई वह ग्रामीण स्तर पर जागरूकता की कमी पर थी वैश्विक महामारी कोविड 19 के भारत में प्रसार को रोकने के लिए ट्रस्ट की टीम ने इस विषय पर भोजन सामग्री वितरण के साथ जागरूकता अभियान भी चलाया तथा लोगों को इस बीमारी के गंभीरता को समझते हुए लोक डाउन का पालन करने सोशल डिस्टेंस हाथ धोने के उपयोगिता से इस भयावह रूप से फैले महामारी के चैन को तोड़ने के लिए प्रेरित किया। साथ ही साथ मास्क साबुन आदि का वितरण भी किया।
श्री सम्मेद शिखरजी गिरिडीह जिला के पीरटांड़ प्रखंड के अंतर्गत मधुबन पंचायत में स्थित है इसलिए ट्रस्ट व कमेटी का लक्ष्य था कि कम से कम पीरटांड़ प्रखंड स्तर पर इस जन कल्याणकारी कार्य को किया जाए इसी उद्देश्य से मधुबन ,बांध , खुखरा , बिशनपुर ,पालगंज, चिरकी ,भारती चलकरी, हरलाडीह , कुडको एवं सिमर कोड़ी पंचायत के कई गांव में वहां के मुखिया एवं प्रबुद्ध नागरिकों से संपर्क कर जागरूकता अभियान का कार्य पूर्ण करने के साथ-साथ जरूरतमंदों को राशन मुहैया करने का कार्य करते आ रही है इस कार्य को प्रारंभ करने के पूर्व ट्रस्ट की टीम अंचल अधिकारी विनय प्रकाश तिग्गा प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू से संपर्क कर ट्रस्ट के योजना की जानकारी दी जिसके लिए उनके द्वारा सहमति प्रदान किया गया साथ ही उनके द्वारा किए गए सुझाव को भी ट्रस्ट ने सहर्ष स्वीकार किया ट्रस्ट एवं कमेटी के द्वारा इस कार्य के लिए एक टीम का गठन कर यह अभियान चलाया गया ।कार्यक्रम को संपन्न करने में राजकुमार जैन अजमेरा ,देवेंद्र जैन, सुमन कुमार सिन्हा, संजीव जैन ,प्रदुमन जैन, ए सईदी सहित कई लोगों ने अपनी भूमिका निभाई ।