गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

जयंती पर याद किये गये वीर कुँवर सिंह, जरुरतमन्दों के बीच किया गया सामग्री का वितरण

जयंती पर याद किये गये वीर कुँवर सिंह, जरुरतमन्दों के बीच किया गया सामग्री का वितरण
जमुआ/गिरीडीह : जमुआ प्रखण्ड के ग्राम पंचायत पोबी में गुरुवार को अखिल भारतीय स्वर्ण मोर्चा द्वारा 1857 क्रांति के महानायक वीर कुँवर सिंह की जयंती के अवसर पर तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात जरुरतमंदो के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया। 

 इस दौरान सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए घर घर जाकर बेहद ही जरुरतमंदो के बीच खाद्य सामग्री, साबुन, मास्क का वितरण किया गया।  वितरण कर्ताओं ने कहा कोरोना महामारी के संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए अपने घर के अंदर नियमों का पालन करते हुए रहना आवश्यक है। दैनिक कामगार मजदूरों के समक्ष राशन की समस्या उत्पन्न हो गई है सरकार द्वारा राहत कार्य चलाया जा रहा है। हम सभी अपने नैतिक, संवैधानिक कर्तव्य दायित्व का निर्वहन मानव मूल्यों की सार्थकता के दृष्टिकोण से राष्ट्रहित में कर अपना फ़र्ज़ निभा रहें है। खाद्य सामग्री प्राप्त करनेवाले जरुरतमंदो ने कहा कि सरकार व सामाजिक ब्यक्तियो द्वारा राशन उपलब्ध करवाना बेहद ही प्रशसनीय कार्य है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें