संत महात्माओं के देश भारत में संतों की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण : मारुतिनंदन
गिरीडीह (जमुआ) : काशी विश्वनाथ के युवा संगीतमय कथावाचक मारुतिनंदन पाण्डेय ने पालघर महाराष्ट्र जूना अखाड़ा के संतों की निर्मम हत्या की तीव्र भर्त्सना किया है।
कहा कि घटना की संत समाज एवं कथा व्यास कड़ी निंदा करती हैं भारत एक सहनशील देश रहा है। जिसमें साधु संतों का हमेशा से सम्मान होता आया है। महाराष्ट्र तो संतो की नगरी रही है ऐसी नगरी में संतों की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से दोषियों के विरुद्ध जल्द से जल्द सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें