गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

बाघ ने मवेशी को बनाया शिकार, वन विभाग ने जाहिर किया अनभिज्ञता

बाघ ने मवेशी को बनाया शिकार, वन विभाग ने  अनभिज्ञता जताया
सरिया/गिरिडीह : सरिया थाना क्षेत्र के गडैया गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को बाघ देखें जाने की बात कही है। ग्रामीण तुलसी महतो समेत अन्य ग्रामीणों का कहना है कि गुरुवार को वे जब मवेशियों जो चरा रहे थे। इसी दौरान उन्हें बाघ दिखा और सभी डर से मवेशी छोड़ जान बचाकर भाग खड़े हुए। ग्रामीणों ने बताया कि बाघ ने एक मवेशी को शिकार बना लिया। मवेशी तुलसी महतो का है। घटना से इलाके में लोग दहशत में हैं।
हालांकि वन पदाधिकारी अभय कुमार सिन्हा ने इस बाबत किसी भी प्रकार की जानकारी से साफ इनकार किया है।  उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हाथियों के होने की सूचना पर टीम लगातार हाथियों को खदेड़ने का काम कर रही है। इलाके में बाघ आने को लेकर जब उनसे पूछा गया तो उनका कहना था कि सम्भावना कम है पता लगाया जा रहा है। मवेशी को शिकार बनाए जाने की बात पर उन्होंने आशंका जताई कि किसी लकड़बग्घा ने मवेशी को शिकार बनाया होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें