गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

जगन्नाथडीह पंचायत सचिवालय में ग्राम सभा की हुई बैठक

जगन्नाथडीह पंचायत सचिवालय में ग्राम सभा की हुई बैठक

जमुआ/गिरीडीह : जगन्नाथडीह पंचायत सचिवालय में गुरुवार को ग्राम सभा मे खाद्य सुरक्षा व उपभोक्ता अधिनियम के तहत  किये गए ऑनलाइन की सूची में से योग्य लाभुकों का नाम का अनुमोदन किया गया।  

मुखिया प्रमिला वर्मा प्रतिनिधि रवि रंजन कुमार ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से घर के अंदर सामाजिक दूरी बनाकर,आत्मसंयमित होकर जागरूक,सतर्क रहने से स्वयं को सुरक्षित रखना सम्भव है। इससे सभी को मिलकर लड़ना है। राहत दिलाने के उद्देश्य से प्रखण्ड कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए सूची में से योग्य लाभुकों का निर्धारित मापदंड के तहत  चयन कर अनुमोदित सूची में से ही चावल का वितरण किया जाना है। पंचायत सचिव केदार राय ने सरकारी मापदंडों की जानकारी दिया। 

उक्त अवसर पर  उपमुखिया किशन साहा, वार्ड सदस्य मंजू दैवी,राजेश पासवान,ललिता देवी, सुमित्रा देवी,लखन राणा,विनोद साव,सोमरी देवी सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए बैठक में मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें