गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

रमजान को लेकर जमुआ थाना परिसर में सम्पन्न हुआ शांति समिति की बैठक

रमजान को लेकर जमुआ थाना परिसर में सम्पन्न हुआ शांति समिति की बैठक
 

 जमुआ/गिरीडीह : जमुआ थाना परिसर में शांति समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार ने कहा कि चाहे अपना बेटा ही क्यूं न हो अगर वो बाहर से आये हैं तो उसे कोरेंटाइन केम्पों में रखवाएं। 

श्री कर्मकार ने कहा कि रमजानुल मुबारक महीने के पाक दिनों में आप सभी सोशल डिस्टेसन का अनुपालन करते हुवे अपने अपने घरों में रह कर रोजा रखें एवं नमाज तथा तरावी पढ़े। कहा कि किसी भी कीमत में इफ्तार में भीड़ नही लागयें।

      बैठक में अंचलाधिकारी रामबालक कुमार ने कहा कि किसी भी पंचायत में अगर बाहर से लोग आतें हैं तो पंचायत के मुखिया एवं आम नागरिकों की जवाबदेही होगी कि उसे अपने स्तर से मोटीवेट कर कोरेंटाइन केम्पों में भेजें।

जबकि पुलिस ईस्पेक्टर बिनय कुमार राम ने कहा कि लोग बिना वजह घरों से बाहर नही निकले। सभी आवश्यक सामान की खरीदारी एक बार ही कर लें। बार बार बाजार नही निकलें।

थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि रमजानुल मुबारक महीने का पाक दिन कल या परसों से प्रारंभ होना है सभी लोग लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करते हुवे अपने अपने घरों में नमाज, इफ्तार एवं तरावी की नमाज पढ़ें, किसी भी कीमत में भीड़ नही लगाना है। वहीं उन्होंने कहा कि यह मैसेज आप सभी अपने अपने गांवों में माइक से एलान कर लोगों को सूचित करें कि सभी लोग लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेसन का पालन करें।कहा कि पुलिस की गाड़ी देख लोग छुप जातें हैं और भाग जातें हैं वैसे लोगों को सख्त हिदायत दें कि ऐसा न करें सभी अपने अपने घरों के अंदर रहे।

मौके पर प्रखंड के सभी मुस्लिम बहुल गांवों के सदर सेकेट्री एवं मस्जिदों के ईमाम तथा समाजसेवी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें