शुक्रवार, 28 सितंबर 2018

ट्रेन की चपेट में आ माँ- बेटी हुई घायल, माँ के पैर कटे

 ट्रेन से उतरने के क्रम में मां-बेटी घायल, ट्रेन की चपेट में आ माँ के दोनों पैर कटे

गिरिडीह: जिले के हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में शुक्रवार की दोपहर में उस वक़्त अफरा तफरी मच गयी जब एक महिला यात्री जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस से उतरने के क्रम में पटरी के नीचे चली गई। इस घटना में महिला यात्री के दोनों पैर कट गए। जबकि उसकी चार वर्षीया पुत्री भी घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गयी।

सूचना मिलते ही आरपीएफ निरीक्षक विपिन कुमार, एएसआई रामायण मिश्रा, एम एस मीना,आर के पांडेय, जयराम सिंह सहित अन्य जवान घटना स्थल पर पहुंचे और घायल महिला एवं उसकी पुत्री को पटरी से बाहर निकाला।


कैसे हुई घटना :

घटना के बावत बताया जाता है कि बिरनी प्रखंड के चिताखारो गांव निवासी चुन्नुकान्त टूडू अपनी पत्नी रूबी मुर्मु और दो बच्चों के साथ मुरादाबाद से जम्मूतवी कोलकाता एक्सप्रेस से अपने गाँव लौट रहे थे। हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पहुंच उक्त गाड़ी अभी पूरी तरह से रुकी भी नहीं थी कि उक्त महिला प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर उतरने लगी। जिस कारण वह संतुलन खो बैठी और प्लेटफार्म पर गिर रेलवे पटरी पर पहुंच गई। जिससे मौके पर ही ट्रेन से उसके दोनों पैर कट गए। जबकि इस घटना में उसकी बेटी भी जख्मी हो गयी।

बेहतर इलाज़ हेतु रिम्स रेफर :

घटना की सूचना पाकर सांसद प्रतिनिधि टिंकू साव, जिप सदस्य अनूप कुमार पांडेय समेत अन्य स्थानीय लोग स्टेशन पहुंचे। जिनके सकारात्मक सहयोग से दोनों घायलों को इलाज़ हेतु उप स्वास्थ्य केन्द्र सरिया लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनकी गम्भीर स्थिति को देखते हुये प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज़ हेतु रांची स्थित रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया।

पुलिस ने कसा शिकंजा , 12 बैलगाड़ियों में लदा 20 टन अवैध कोयला जब्त

छापेमारी में 12 बैलगाड़ी समेत काफी मात्रा में अवैध कोयला जब्त



गिरिडीह : अवैध कोयला कारोबारी के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसते हुए शुक्रवार अहले सुबह छापेमारी कर भारी मात्रा में 12 बैलगाड़ियों में लदे अवैध कोयला जब्त किया है। मौके पर से पुलिस ने एक स्कूटर और एक बाइक भी जब्त किया है।

बताया जाता है कि पुलिस को बनियांडीह कोलियरी के ओपेनकास्ट के डम्पयार्ड से कोयला चोरी की गुप्त सुचना लगातार मिल रही थी। जिसके आलोक में पुलिस कप्तान सुरेन्द्र कुमार झा ने एक विशेष छापेमारी दस्ते का गठन कर अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ नकेल कसने का निर्देश दिया।

पुलिस की उक्त विशेष छापेमारी दस्ते ने शुक्रवार अहले सुबह ओपेनकास्ट इलाके में घेराबंदी कर बैलगाड़ी और दो पहिया वाहन से कोयला चोरी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई किया। मौके पर से पुलिस ने लगभग 20 टन अवैध कोयला के साथ 12 बैलगाड़ी,एक स्कूटर व एक बाइक को ज़ब्त किया।


गौरतलब है कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के इलाकों समेत नवगठित पचंबा थाना के इलाके में सीसीएल क्षेत्र से कोयला चोरी का खेल वर्षों से चल रहा है। गाहे बगाहे पुलिस द्वारा छापेमारी किये जाने के बाद कुछ समय के लिए इसमें अल्पविराम जरूर लग जाता है,लेकिन पूर्ण विराम कभी भी नही लग पाया है। जिस कारण अवैध कोयला कारोबारियों का हौसला कभी पस्त नही हुआ है।

सुविज्ञ सूत्रों की माने तो सीसीएल क्षेत्र से कोयला चोरी कर अवैध कोयला कारोबारी बैलगाड़ी, साइकिल व मोटरसाइकिलों के जरिये बिहार के इलाकों में बदस्तूर सप्लाई करते रहे हैं।

गिरिडीह : बगोदर के युवक की हुई मुम्बई में ट्रेन से कटकर मौत

मुम्बई में ट्रेन से कटकर हुई  बगोदर के गणेश की मौत




गिरिडीह। काम के सिलसिले में मुम्बई गये गिरिडीह जिले के एक युवक की मुम्बई में ट्रेन से कट कर मौत हो गयी। मुम्बई रेल पुलिस ने जब मृतक युवक की तलासी ली तो उसके पास मिले मोबाइल और आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हुई।

 पुलिस ने तत्काल मृतक युवक के परिजनों को घटना की सुचना दी।  युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। 

गौरतलब है कि गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के बेको गांव निवासी जगदीश साव का 25 वर्षीय पुत्र गणेश साव मायानगरी मुम्बई कमाने गया था। जंहागुरूवार की रात ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई।


 घटना के बाद पुलिस ने मृतक की तलाशी ली तो उसके जेब से मिले मोबाइल और आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। पहचान के बाद पुलिस ने युवक के घर वालों को इसकी सूचना दी। मृतक गणेश अपने पीछे पत्नी रीना के साथ तीन वर्षीय पुत्र को रोता बिलखता छोड़ गया हैं।

आर्थिक रूप से काफी कमजोर मृतक के परिवार वालों के समक्ष अब मृतक के शव को घर वापस लाने में काफी परेशानी हो रही है। परिजनों ने इस विपत्ति की घड़ी में मृतक का शव लाने के लिए आम लोगों से आर्थिक सहयोग की गुहार लगाई हैं।