शुक्रवार, 28 सितंबर 2018

ट्रेन की चपेट में आ माँ- बेटी हुई घायल, माँ के पैर कटे

 ट्रेन से उतरने के क्रम में मां-बेटी घायल, ट्रेन की चपेट में आ माँ के दोनों पैर कटे

गिरिडीह: जिले के हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में शुक्रवार की दोपहर में उस वक़्त अफरा तफरी मच गयी जब एक महिला यात्री जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस से उतरने के क्रम में पटरी के नीचे चली गई। इस घटना में महिला यात्री के दोनों पैर कट गए। जबकि उसकी चार वर्षीया पुत्री भी घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गयी।

सूचना मिलते ही आरपीएफ निरीक्षक विपिन कुमार, एएसआई रामायण मिश्रा, एम एस मीना,आर के पांडेय, जयराम सिंह सहित अन्य जवान घटना स्थल पर पहुंचे और घायल महिला एवं उसकी पुत्री को पटरी से बाहर निकाला।


कैसे हुई घटना :

घटना के बावत बताया जाता है कि बिरनी प्रखंड के चिताखारो गांव निवासी चुन्नुकान्त टूडू अपनी पत्नी रूबी मुर्मु और दो बच्चों के साथ मुरादाबाद से जम्मूतवी कोलकाता एक्सप्रेस से अपने गाँव लौट रहे थे। हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पहुंच उक्त गाड़ी अभी पूरी तरह से रुकी भी नहीं थी कि उक्त महिला प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर उतरने लगी। जिस कारण वह संतुलन खो बैठी और प्लेटफार्म पर गिर रेलवे पटरी पर पहुंच गई। जिससे मौके पर ही ट्रेन से उसके दोनों पैर कट गए। जबकि इस घटना में उसकी बेटी भी जख्मी हो गयी।

बेहतर इलाज़ हेतु रिम्स रेफर :

घटना की सूचना पाकर सांसद प्रतिनिधि टिंकू साव, जिप सदस्य अनूप कुमार पांडेय समेत अन्य स्थानीय लोग स्टेशन पहुंचे। जिनके सकारात्मक सहयोग से दोनों घायलों को इलाज़ हेतु उप स्वास्थ्य केन्द्र सरिया लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनकी गम्भीर स्थिति को देखते हुये प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज़ हेतु रांची स्थित रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें