पाकुड में पुलिस-अपराधी मुठभेड़
एक लाख का इनामी अपराधी सुनील मुर्मू देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार
इस दौरान अँधेरे का फायदा उठा कई अपराधी भाग निकले लेकिन एक अपराधी को पुलिस ने देशी कट्टे के साथ दबोचने में कामयाब रही।
छह माह पूर्व उस मामले को लेकर अमड़ापाड़ा में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में महेशपुर के डूमरघट्टी गांव निवासी कुणाल मुर्मू का एसपी ने एनकाउन्टर किया था। लेकिन उक्त मुठभेड़ में गिरफ्तार अपराधी सुनील मुर्मू फरार हो गया था।
एक लाख का इनामी अपराधी सुनील मुर्मू देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार
पाकुड : महेशपुर थाना क्षेत्र के बाबन पोखर गांव में बीते रात पुलिस और अपराधियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस दौरान अपराधियों ने पुलिस टीम पर कई राउंड गोलियां चलायी। एसपी शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल के र्नेतृत्व में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुये अपराधियों पर कई चक्र गोलियां दागी। इस कार्रवाई में महेशपुर एसडीपीओ शशि प्रकाश, हेड क्वाटर डीएसपी एके मोहली भी साथ थे।
इस दौरान अँधेरे का फायदा उठा कई अपराधी भाग निकले लेकिन एक अपराधी को पुलिस ने देशी कट्टे के साथ दबोचने में कामयाब रही।
पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधी सुनील मुर्मू हत्या, लूट और डकैती समेत कई कांडो में पुलिस को वांछित था। महेशपुर के डूमरघट्टी गांव का रहने वाला अपराधी सुनील एक लाख का इनामी भी है। जिसकी नक्सलियों से भी सांठ गाँठ बतायी जाती है। इसने नक्सलियों के नाम पर एकलव्य विद्यालय के संवेदक से 80 लाख रुपये की मांग किया था।
छह माह पूर्व उस मामले को लेकर अमड़ापाड़ा में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में महेशपुर के डूमरघट्टी गांव निवासी कुणाल मुर्मू का एसपी ने एनकाउन्टर किया था। लेकिन उक्त मुठभेड़ में गिरफ्तार अपराधी सुनील मुर्मू फरार हो गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें