सोमवार, 1 अक्टूबर 2018

मनरेगा कर्मियों ने घेरा विधायक आवास , सौंपा ज्ञापन-लिया सहमति पत्र

 मनरेगा कर्मियों ने किया अपने क्षेत्र के विधायकों के आवास का घेराव ,  सौपा मांग पत्र ली सहमति पत्र 


गिरिडीह : सोमवार अहले सुबह झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के आह्वान पर गिरिडीह जिले के सभी विधायकों का आवास घेराव किया गया।वहीँ विधायक को मनरेगा कर्मियों द्वारा अपना मांग पत्र सौंपा गया एवं विधायक से उनके लेटरपैड पर सहमती पत्र भी ली गई।
जानकारी के मुताबिक गिरिडीह एवं पीरटांड़,के कर्मी विधायक निर्भय शाहबादी के आवास,गांडेय एवं बेंगाबाद के कर्मी विधायक जयप्रकाश वर्मा के आवास,जमुआ एवं देवरी के कर्मी विधायक केदार हाजरा के आवास,गांवां तीसरी एवं धनवार के कर्मी विधायक राजकुमार यादव के आवास,डुमरी के कर्मी विधायक जगरनाथ महतो के आवास एवं बगोदर बिरनी एवं सरिया के कर्मी विधायक नागेन्द्र महतो के आवास पर अहले सुबह पहुँच कर अपना अपना मांग पत्र सौंपा एवं उनसे अपना आंदोलन का सहमती पत्र लिया गया।



        इस बाबत जिला मनरेगा कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा एवं सचिव रामटहल रविदास ने संयुक्त रूप से कहा की हम मनरेगा कर्मियों का सेवा स्थायीकरण एवं समान कार्य का समान वेतन तथा सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अविलंब अनुपालन सहित अन्य मांगों को लेकर आज एक अक्टूबर से हमलोगों का आंदोलन की शुरुवात विधायक आवास घेराव से शुरू हो चूका है।उक्त लोगों ने कहा की कल गांधी जयंती के शुभ अवसर पर आंबेडकर चौक गिरिडीह में जिले के सभी मनरेगा कर्मी एक दिवसीय भूख हड़ताल करेंगे।इसके बावजूद भी हमलोगों के मांग पर सरकार द्वारा विचार नहीं किया गया तो हमलोगों द्वारा चरणबद्ध आंदोलन कर सभी कार्य को ठप कर दिया जाना हैं।

         आवास घेराव कार्यक्रम के दौरान गिरिडीह विधायक निर्भय शाहबादी ने कहा की आप लोगों के मांग को आगामी विधान सभा सत्र में प्रमुखता से उठाऊँगा एवं आप लोगों के हित में सुप्रीम कोर्ट से आये आदेशों को शख्ती से लागु करवाया जायेगा।गांडेय विधायक जयप्रकाश वर्मा के अनुज विवेकानंद वर्मा ने कहा की  माननीय विधायक जी से कह कर आप लोगों के मांगो से सम्बंधित पत्र सरकार के सम्बंधित मंत्री जी को लिखा जायेगा।


     जिले के सभी प्रखंडों के मनरेगा कर्मचारी संघ के प्रखंड अध्यक्ष, सचिव के अलावे सभी मनरेगा कर्मी अपने अपने क्षेत्र के विधायक आवास पर भारी संख्या में उपस्थित होकर "आवास का घेराव कार्यक्रम" में शामिल हुए।

31 अक्टूबर से बदल जायेंगे एटीएम से रूपये निकालने की लिमिट

अब एक दिन में एटीएम से निकल सकेंगे सिर्फ 20 हजार, 

31 अक्टूबर से लागू हो जाएगा एसबीआई का यह नियम


एटीएम ट्रांजेक्शन में धोखाधड़ी की बढ़ती शिकायतों के मद्देनजर और डिजिटल यानी कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के मकसद से बैंक द्वारा पैसा निकालने की लिमिट घटाने का निर्णय लिया गया है। 'बैंक ने इस संबंध में सभी शाखाओं को लिखित आदेश भेज दिया है। आगामी 31 अक्टूबर से यह नया नियम लागू हो जाएगा।

आप यदि बार-बार एटीएम से पैसे निकालने के आदि हैं तो सावधान हो जाइए। अब आपको को बार-बार एटीएम से पैसा निकालना महंगा पड़ेगा, वहीं आप आवश्यकता होने पर तय सीमा अधिक की निकासी नहीं कर पाएंगे। एटीएम से पैसा निकालने को लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके बाद ट्रांजेक्शन की सीमा घटा दी गई है।अब एक दिन के अंदर सिर्फ 20 हजार रुपये ही निकाले जा सकेंगे। बैंक ने कहा है कि धोखाधड़ी की शिकायतों के बाद यह फैसला लिया गया है।

विदित हो कि अब तक एसबीआई के एटीएम से एक दिन में 40 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन की व्यवस्था थी, लेकिन बैंक के नए नियम के बाद यह घटकर 20 हजार ही रह जाएगी। 

गौरतलब है कि एटीएम निकासी को लेकर पिछले कुछ वक्त में काफी नियम बदले गए हैं। दूसरे बैंक के एटीएम से ट्रांजेक्शन की लिमिट भी तय कर दी गई है। वहीं, मोदी सरकार ने जब नोटबंदी का फैसला सुनाया था, उसके बाद सरकार की तरफ से डिजिटल ट्रांजेक्शन का रास्ता अपनाने की अपील भी की गई और इस पर जोर भी दिया गया।