शनिवार, 15 फ़रवरी 2025

एसएसबी द्वारा संचालित है सामुदायिक भवन महेशलुंडी में 20 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण शिविर

प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा क्षेत्र की युवतियों व महिलाओं को टेलरिंग का प्रशिक्षण

गिरिडीह (Giridih)। गिरिडीह सदर प्रखंड के महेशलुंडी पंचायत स्थित सामुदायिक भवन में 20 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण शिविर संचालित है। सशस्त्र सीमा बल 35वीं वाहिनी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गई है। जिसमे महेशलुंडी पंचायत की 30 विवाहित एवं अविवाहित युवतियों को प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा यह प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में महेशलुंडी मुखिया शिवनाथ साव सराहनीय योगदान दे रहे हैं। 


मौके पर मुखिया ने बताया कि 20 दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में प्रतिदिन नियमित दो घण्टा का प्रशिक्षण प्रशिक्षणार्थियों को दिया जा रहा है। शिविर में पंचायत के विभिन्न गांवों कस्बों की 30 युवतियों व विवाहित महिलाओं द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया जा रहा है। जिन्हें प्रशिक्षक बबीता देवी, सलमा खातून और आशा देवी देवी द्वारा कपड़ा कटिंग एवं सिलाई का गुर सिखाया जा रहा है। मुखिया शिवनाथ साव ने बताया इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को लेडीज समीज, विभिन्न प्रकार के फ्रॉक, अम्ब्रेला फ्रॉक, ब्लाउज, पेटीकोट आदि का कपड़ा कटिंग एवं सिलाई करना सिखाया जा रहा है। 


बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी प्रशिक्षणार्थियों सशस्त्र सीमा बल द्वारा टेलरिंग का सार्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। इस सर्टिफिकेट को प्राप्त करने वाले प्रशिक्षनार्थीयों को सरकारी, गैर सरकारी, मान्यता प्राप्त संस्थानों में रोजगार के अवसर मिलेंगे। साथ ही उन सबों के लिये स्वरोजगार के मार्ग प्रशस्त होंगे और वे सभी स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बन सकेंगी।


वहीं मौके पर मौजूद एसएसबी के अधिकारी ने बताया कि एसएसबी द्वारा नागरिक कल्याण के तहत अक्सर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उसी कड़ी में यह टेलरिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी लाभार्थियों को एसएसबी द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा। जिससे उनके स्वरोजगार, स्वाबलंबन और आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त होंगे। उस सर्टिफिकेट के सहारे वे बैंक से लोन लेकर अपना खुद का रोजगार प्रारम्भ कर सकेंगे। विभिन्न सरकारी नौकिरियों में भी उस सर्टिफिकेट से उन्हें काफी फायदा मिलेगा।

शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही प्रशिक्षणार्थियों में सोनी कुमारी, मोनिका कुमारी, स्वीटी कुमारी, काजल कुमारी, सिमरन कुमारी, नंदनी कुमारी, सुरुचि कुमारी, मंजू कुमारी, ममता देवी आदि शामिल थी।

सीसीएल गिरिडीह द्वारा महेशलुंडी सीएचसी में आयोजित किया गया फ्री मेडिकल कैंप

शिविर में 150 से अधिक लोगों का किया गया स्वास्थ्य जांच

गिरिडीह(Giridih)। महेशलुंडी स्थित आयुष्मान आरोग्य मन्दिर में शनिवार की सी सी एल गिरिडीह के और से फ्री मेडिकल कैंप (निः शुल्क चिकित्सा शिविर) का आयोजन किया गया। महेशलुंडी मुखिया शिवनाथ साव के अगुवाई में आयोजित इस कैम्प में डेढ़ सौ से अधिक महिला, पुरुष व बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया गया।



शिविर का शुभारम्भ महेशलुंडी मुखिया शिवनाथ साव, सीसीएल के एएमओ डॉ शिव शंकर मेहरा, वरिय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनुराग, डॉ आर्या ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर सीसीएल हॉस्पिटल कर्मी सिस्टर प्रतिमा, सिस्टर सुनीता, मो खुर्शीद, सुरेन्द्र कुमार के अलावे स्वास्थ्य उपकेन्द्र महेशलुंडी की सी एच ओ सोनी कुमारी, बिटीटी राम शंकर शर्मा के अलावे काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण अन्य सीसीएल व सीएचसी के कर्मी मौजूद थे।



इस शिविर के सम्बंध में डॉ एसएस मेहरा ने बताया कि सीसीएल गिरिडीह द्वारा सीएसआर के तहत विभिन्न इलाकों में निः शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजित करती रही है। इसी कड़ी में आज यह शिविर का आयोजन किया गया है। वहीं वरिय चिकित्सक डॉ अनुराग ने बताया कि इस शिविर में स्वास्थ्य जांच कराने पहुंचे लोगों का बीपी सुगर आदि की निः शुल्क जांच किया गया। साथ ही उन्हें उचित चिकित्सीय परामर्श देकर सबों को निःशुल्क दवा भी उपलब्ध कराया जा रहा है। 



वहीं शिविर के सम्बंध में मुखिया महेशलुंडी शिवनाथ साव ने कहा कि सीसीएल द्वारा इस तरह का हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित करने से क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होती है। उन्हें हर छोटी बड़ी स्वस्थ्य सम्बन्धी सुविधा प्राप्त होती है। छोटी बड़ी बीमारी से सम्बंधित उचित परामर्श भी प्राप्त होता है। 



उन्होंने बताया कि सीसीएल द्वारा अब तक तीन बार महेशलुंडी में इस तरह का फ्री मेडिकल कैम्प लगाया गया है। जिससे क्षेत्र के लोग काफी लाभान्वित हुए है। उन्होंने कहा कि सीसीएल द्वारा जनहित में इस तरह का कोई भी आयोजन करती है तो उन्हें हमेशा की तरह आगे भी भरपूर सहयोग किया जाएगा।