समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
रविवार, 12 अप्रैल 2020
कोरोना: जिले के अब तक कुल 55 लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव

श्री कबीर ज्ञान मन्दिर ट्रस्ट की ओर से 225 परिवारों के बीच किया गया अनाज वितरण
श्री कबीर ज्ञान मन्दिर ट्रस्ट की ओर से 225 परिवारों के बीच किया गया अनाज वितरण
गिरिडीह : श्री कबीर ज्ञान मन्दिर ट्रस्ट की ओर से रविवार को सिहोडीह पंचायत के वार्ड नंबर 12 अंतर्गत सीतलपुर, सिरसिया पांडेडीह के लगभग 225 परिवारों में आटा, आलू, सरसों तेल, गुड़, हल्दी, नमक इत्यादि का वितरण किया गया। यह वितरण कार्यक्रम गिरिडीह ब्लॉक के कंपाउंड में स्थानीय अंचलाधिकारी, वार्ड पार्षद एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते हुए बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से सफलता पूर्वक किया गया।
सद्गुरु मां ज्ञान ने इस अवसर पर संदेश दिया है कि सभी बढ़-चढ़कर जरूरतमंदों के सहायतार्थ आगे आए। मौके पर ट्रस्ट की साध्वी बहनों द्वारा स्वच्छता बनाए रखने, बिना मतलब एक जगह भीड़ ना लगाने, घर से बाहर नही निकलने की अपील की गयी।
ट्रस्ट द्वारा इस अनाज वितरण कार्यक्रम में अंचल अधिकारी गिरिडीह , स्थानीय वार्ड पार्षद अजय रजक, वार्ड पार्षद अशोक राम उपस्थित थे। वंही ट्रस्ट परिवार से संत नारायण दास, साध्वी गीता भारती, साध्वी सरिता भारती, अमित कुमार, सिद्धांत कंधवे, आशीष कुमार, सुनील कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

सड़क दुर्घटना में ससुर की मौत बहु घायल

जान जोखिम में डाल सहिया कर रही है सर्वे
जान जोखिम में डाल सहिया कर रही है सर्वे
पीरटांड़/गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड के 17 पंचायत अंतर्गत 197 गांव में 224 सहिया घर घर जाकर लगातार कर रही है सर्वे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में कोविड 19 वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी किया है कि सहिया को प्रत्येक दिन 30 घरों में जाकर सर्वे का कार्य करना है ।
जिसके अंतर्गत घर के मुखिया का नाम पता घर में कुल सदस्य घर से बाहर रहने वाले कुल सदस्यों की संख्या बाहर से आने वाले सदस्यों की संख्या कितने सदस्य को सुखी खांसी बुखार सर्दी एवं श्वास लेने में तकलीफ का लक्षण है उपरोक्त लक्षण के संदिग्ध सदस्यों की संख्या कुल कितने संदिग्ध सदस्यों को अलग करते हुए उनको नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अथवा जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड तक जांच हेतु लाया गया है इन सारी बातों का सर्वे प्रत्येक दिन करना है । वही गांव वाले अपने-अपने रोड को जाम कर दिए हैं जिस कारण सर्वे करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लोक डाउन को देखते हुए सभी लोग अपने घर के सामने रोड को जाम कर दिए हैं बंद कर दिए हैं ।

ड्रोन कैमरे से पुलिस कर रही लॉक डाउन की निगरानी
ड्रोन कैमरे से पुलिस कर रही लॉक डाउन की निगरानी
*उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई : थाना प्रभारी
गिरिडीह : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से पूरा देश मे लॉक डॉन के साथ साथ धारा 144 पूर्णतः लागू है। जिसका अनुपालन लोग कर रहे हैं परंतु कुछ ग्रामीणों द्वारा खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।
ऐसे लोगो पर निगाह रखने के लिए जमुआ थाना की ओर से रविवार को क्षेत्र में ड्रोन कैमरा छोड़ा गया। जिसके माध्यम से न केवल फोटोग्राफी की जायेगी बल्कि वीडियो रिकॉर्डिंग कर साक्ष्य तैयार किया जायेगा। थाना प्रभारी सन्तोष कुमार ने बताया कि उल्लंघन कर्ताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। जिसके तहत 10 हजार रुपये जुर्माना व 2 वर्ष की सजा सुनिश्चित है।
पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान :
जमुआ पुलिस द्वारा रविवार को जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों से सोसल डिस्टेंस का पालन की अपील की गयी। यह जागरूकता अभियान जमुआ प्रखंड मुख्यालय के अलावे मिर्जागंज, खरगडीहा सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र में चलाया गया।
जागरूकता अभियान में पुलिस पदाधिकारी बीरबल सिंह, संजीव पाल, नोसेर खान, मनीता कुमारी, रणधीर सिंह सहित अनेकों पुलिसकर्मी शामिल थे।

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, सबकुछ जलकर हुआ खाख
शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, सबकुछ जलकर हुआ खाख
जमुआ/गिरीडीह : जमुआ थानांतर्गत पोबी पंचायत के ग्राम बरवाडीह निवासी मसोमात रोहणी पति स्व नत्थू राम के घर में शॉर्ट सर्किट से रविवार को प्रातःकाल 8 बजे आग लग गयी। आगजनी की इस घटना मे घर मे रखे चावल, गेहूँ, कपड़ा समेत तीस हजार नगदी के साथ साथ पूरा घर जलकर पूरी तरह राख में तब्दील हो गया।
वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पूरे देश मे लागू लॉक डाउन व धारा 144 के कारण भुक्तभोगी के दो पुत्र नारायण राम, अजय राम जंहा विशाखापट्टनम में वंही एक पुत्र विजय राम कलकता में फंसा हुआ है। इस आगजनी में अनुमानतः एक लाख रुपए से भी अधिक की संपत्ति की क्षति हुई है।
हो हल्ला होने पर आस पड़ोस के लोगों द्वारा आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया परन्तु नाकाम रहे। इस विषम परिस्थिति में आवास , भोजन की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। भुक्तभोगी महिला ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर क्षति पूर्ति की गुहार लगाई है।
मुखिया नकुल कुमार पासवान, पंचायत समिति सदस्य सीतिया देवी ने भुक्तभोगी को अपने स्तर पर वर्तमान में आपदा से निपटने के लिये जो ब्यवस्था है उसी से तत्काल राहत पहुंचाने का वायदा किया है। वंही अंचलाधिकारी राम बालक कुमार ने आगजनी में हुई क्षति का आंकलन कर राहत की दिशा में सरकारी प्रावधानों के तहत यथोचित पहल किये जाने की बातें कहा है।

डीसी व एसपी किया राजधनवार के बोदगो गांव का निरीक्षण
डीसी व एसपी किया राजधनवार के बोदगो गांव का निरीक्षण
गिरिडीह : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा व पुलिस कप्तान सुरेन्द्र कुमार झा रविवार को पुनः राजधनवार प्रखंड के जहानाडीह गांव का निरीक्षण किया और सारी वस्तु स्थिति का मुआयना किया गया।
गौरतलब है कि इसी गांव का एक 38 वर्षीय युवक कोरोना से संक्रमित पाया गया है। जिसका इलाज जारी है। इसकी खबर के बाद जिला का प्रशासनिक महकमा पूरी तरह मुस्तेद हो गयी। शनिवार को ही पूरे इलाके को सील कर दिया गया और आस पास के तीन किलोमीटर दायरे में पूर्ण लॉक डाउन और कर्फ्यू लगा दिया। इतना ही नही संक्रमित युवक के पुरे गांव को सैनिटाइज किया गया है। किसी भी बाहरी का गांव में प्रवेश पूर्णतः निषेध कर दिया गया है।
इस बोदगो गांव में कुल 145 घर हैं जिनकी स्क्रीनिंग की जानी थी जिसमें 82 घरों का स्क्रीनिंग किया जा चुका है तथा बाकी घरों का स्क्रीनिंग किया जा रहा है।
उपायुक्त श्री सिन्हा ने बताया कि पूरे गांव को सील किया गया है। तथा संक्रमित युवक के परिवार वालों के साथ उसके सम्पर्क में आये लोगों की ब्लड सैम्पल रांची भेज दिया गया है। कहा कि परिवार के सभी सदस्यों को क्वारेँटाइन केंद्र पर मेडिकल कर्मियों की निगरानी में रखी गयी है।

लॉक डाउन की अवधि का मासिक फीस माफ करने का डीसी ने दिया निर्देश
