रविवार, 12 अप्रैल 2020

सड़क दुर्घटना में ससुर की मौत बहु घायल

अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मोटरसाईकिल सवार को मारा धक्का, ससुर की मौत बहु घायल
जमुआ/गिरीडीह : रविवार की सुबह जमुआ के गाण्डो गांव में हुई एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक कोडरमा जिला के मरकच्चो थाना अंतर्गत मुरुकमनाया टांड निवासी अनिल कुमार सिंह (55) बताया जाता है। वह शनिवार को देवरी के जाल खरियोडीह गांव अपनी बीमार पुत्रवधु नीतू कुमारी को देखने उसके मायके आया हुआ था।
 
                   घायल बहु नीतू देवी

रविवार सुबह वह बहु नीतू को इलाज के लिए अपनी पेशन प्रो बाइक से लेकर कोडरमा जाने के लिए निकला।गाण्डो गांव के पास सामने से तेजी से आ रही स्वराज ट्रैक्टर ने उसके बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना में बहु नीतू की गर्दन के नीचे की हड्डी टूट गयी और उसका ससुर अनिल कुमार सिंह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।

इलाज के लिए गिरीडीह ले जाने के क्रम में जख्मी अनिल कुमार सिंह की मौत हो गयी। जमुआ थाना में जख्मी गीता कुमारी द्वारा लिखित आवेदन दिए जाने के बाद थाना प्रभारी संतोष कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरीडीह भेज दिया है।

घायल नीतू के अनुसार ट्रेक्टर का मालिक सह चालक देवरी थाना क्षेत्र का चितरोकुरहा निवासी नारायण साव टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर सहित फरार हो गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें