श्री कबीर ज्ञान मन्दिर ट्रस्ट की ओर से 225 परिवारों के बीच किया गया अनाज वितरण
गिरिडीह : श्री कबीर ज्ञान मन्दिर ट्रस्ट की ओर से रविवार को सिहोडीह पंचायत के वार्ड नंबर 12 अंतर्गत सीतलपुर, सिरसिया पांडेडीह के लगभग 225 परिवारों में आटा, आलू, सरसों तेल, गुड़, हल्दी, नमक इत्यादि का वितरण किया गया। यह वितरण कार्यक्रम गिरिडीह ब्लॉक के कंपाउंड में स्थानीय अंचलाधिकारी, वार्ड पार्षद एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते हुए बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से सफलता पूर्वक किया गया।
सद्गुरु मां ज्ञान ने इस अवसर पर संदेश दिया है कि सभी बढ़-चढ़कर जरूरतमंदों के सहायतार्थ आगे आए। मौके पर ट्रस्ट की साध्वी बहनों द्वारा स्वच्छता बनाए रखने, बिना मतलब एक जगह भीड़ ना लगाने, घर से बाहर नही निकलने की अपील की गयी।
ट्रस्ट द्वारा इस अनाज वितरण कार्यक्रम में अंचल अधिकारी गिरिडीह , स्थानीय वार्ड पार्षद अजय रजक, वार्ड पार्षद अशोक राम उपस्थित थे। वंही ट्रस्ट परिवार से संत नारायण दास, साध्वी गीता भारती, साध्वी सरिता भारती, अमित कुमार, सिद्धांत कंधवे, आशीष कुमार, सुनील कुमार का सराहनीय योगदान रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें