गुरुवार, 5 जनवरी 2023

कांग्रेसी नेता सह मोबाइल कारोबारी अजय कंधवे का हुआ निधन




गिरिडीह : गिरिडीह के जाने माने कांग्रेस नेता सह मोबाइल कारोबारी अजय कांधवे की गुरुवार अहले सुबह निधन हो गया। 50 वर्षीय अजय कंधवे का शहर के पुराना टेलीफोन एक्सचेंज के समीप टारको मोबाइल दुकान संचालित था। इसलिए वो अजय टारको के नाम से प्रसिद्ध थे।

जानकारी के अनुसार गुरुवार अहले सुबह बैचेनी महसूस हुईं। परिवार के लोगो ने आनन फानन में उन्हें इलाज हेतु ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि उनका निधन हो गया।

उनके निधन पर सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, लक्ष्मण स्वर्णकार, अधिवक्ता संघ के सचिव चुन्नूकांत, दवा कारोबारी सुजीत कपिश्वे के अलावे झामुमो, कांग्रेस, भाजपा समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और समाजसेवी उनके आवास पर पहुंचे और गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया।

गिरिडीह में मनाया गया पतंजलि योगपीठ का 28 वां स्थापना दिवस


गिरिडीह : पतंजलि योगपीठ का 28 वां स्थापना दिवस गुरुवार को गिरिडीह के बराकर नदी किनारे शिव मंदिर प्रांगण में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया।  इस दौरान युवा भारत के नेतृत्व में भारत स्वभिमान न्यास के लोगों ने वहां पूजन, भजन, सामूहिक योग, प्राणायाम, ध्यान व स्वदेशी संकल्प के साथ-साथ वनभोज का भी आनंद लिया।  

कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी परमेंद्र कुमार, युवा प्रभारी रणधीर कुमार गुप्ता, सोशल मीडिया जिला प्रभारी पुष्पा शक्ति, योग शिक्षक प्रकाश राज समेत काफी संख्या योग साधक सम्मिलित हुए। युवा प्रभारी ने बताया कि पतंजलि द्वारा निष्काम सेवा के 28 वर्ष पूर्ण होने पर हम सभी काफी खुश है। ये पूरे भारत वर्ष के लिए गौरव की बात है।

कार्यक्रम में गोविंद यादव, सुधांशु प्रसाद, लक्ष्मी नारायण सिंह, संजीव कुमार पंडित, शशि पंडित,काघो मण्डल, मधुसूदन मण्डल, रामप्रसाद मंडल, प्रभाकर कुशवाहा, शंकर सुमन, प्रणव पटेल, ऋतिक गुप्ता,अनिता देवी, पूनम देवी, फूल देवी, राज नन्दनी, परमेंद्र कुमार, शशि प्रजापति, शादी पंडित, नितेश कुमार, सुहंगी कुमारी आदि लोग शामिल थे।

जवाहर नवोदय विद्यालय गांडेय में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू

◆ प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल को सुबह 11.30 बजे से 


गिरिडीह : जवाहर नवोदय विद्यालय ने सत्र 2023-24 के कक्षा 06 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है। जिन छात्रों को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023 में शामिल होना है। वे या उनके माता-पिता आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि आगामी 31 जनवरी, 2023 तक निर्धारित है। जबकि प्रवेश परीक्षा की तिथि 29 अप्रैल, 2023 को सुबह 11.30 बजे से निर्धारित है।

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने इस बावत शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को उक्त प्रवेश परीक्षा हेतु जिले के दूरस्थ इलाकों के इच्छुक, योग्य और मेधावी छात्रों को ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।  

बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय गांडेय एक आवासीय विद्यालय है। जिसमे प्रत्येक वर्ष 80 विद्यार्थियों का चयन किया जाता है। जिसमे एक तिहाई संख्या बालिकाओं की होती है और 75 प्रतिशत विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्र से होते हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय, गांडेय गिरिडीह में प्रवेश हेतु आवेदक सत्र 2022-23 में पांचवी कक्षा में अध्ययनरत होना चाहिए तथा गिरिडीह जिले का ही निवासी होना चाहिए। आवेदक की उम्र तिथि 1/05/2011 और 30/04/2011 के बीच होनी चाहिए। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से होगा जिसकी अंतिम तिथि 31/01/2023 है तथा परीक्षा की तिथि 29/04/2023 है। आवेदन के लिए आधार संख्या आवश्यक है किन्तु आधार संख्या ना होने पर माता- पिता / अभिभावक का सक्षम पदाधिकारी द्वारा जारी आवासीय प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा। आवेदक अपने निकटतम प्रज्ञा केंद्र/ नवोदय विद्यालय, गांडेय  के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

भाकपा माले ने की निर्दोष फंसे लोगों को केस से बरी करने की मांग

गिरिडीह : भाकपा माले नेता सह अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने गुरुवार को कोवाड़ में आयोजित स्थानीय लोगों की एक मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि कोवाड़ के दो निर्दोष व्यक्तियों को पिछले दिनों कोयला तस्करी जैसे संगीन मामले में फंसा दिया गया है, जो सरासर अन्याय है। हम पुलिस के आला अधिकारियों से इस मामले की निष्पक्ष जांच कर निर्दोष फंसे लोगों को बरी करने की मांग करते हैं। 

कोवाड़ लोकल कमिटी के सचिव मनोज कुमार यादव की अगुवाई तथा संजय चौधरी एवं झारखंडी मंडल के संचालन में आयोजित इस बैठक में श्री यादव ने कहा कि, कोयला आम जनता की जरूरत तथा इस इलाके के गरीबों के लिए रोजगार का सीधा एक जरिया है। इसलिए सरकार तथा प्रशासन को कोयला पर रोक लगाने से पूर्व आम जनता की जरूरत के लिए कोयला बिक्री का केंद्र खोलना चाहिए।  

श्री यादव ने कहा कि यदि निष्पक्ष जांच कर निर्दोष लोगों को बरी नहीं किया गया तो स्थानीय लोग सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे। बैठक के दौरान उन्होंने आगामी 16 जनवरी महेंद्र सिंह शहादत दिवस तथा उसकी तैयारी के लिए 10 जनवरी को खंडोली में आहूत माले के कार्यकर्ता मीटिंग को भी सफल करने के अपील की।

 जबकि मुख्य रूप से संतोष राय, संजय यादव, पंकज वर्मा, दीपक प्रसाद कुशवाहा, रोहित कुमार वर्मा, मुकेश कुमार वर्मा, मनोज कुमार वर्मा, किशोर प्रसाद वर्मा, अनुज कुमार वर्मा, पवन वर्मा, रामदेव वर्मा, सुरेश कोड़ा, अर्जुन बर्मा, मुकेश वर्मा, महानंद कोड़ा, रामेश्वर प्रसाद यादव, राजू वर्मा, अशोक वर्मा, महेंद्र यादव, राजकुमार वर्मा, विशेश्वर प्रसाद वर्मा, मनोज कोड़ा, अजय वर्मा सहित अन्य मौजूद थे।

पारसनाथ को पर्यटक स्थल घोषित करने के विरोध में जैन समाज ने निकाला मौन जुलूस

गिरीडीह : जिले के मधुबन स्थित सम्मेद शिखरजी पारसनाथ पर्वत को पर्यटक स्थल घोषित किये जाने के विरोध में गुरुवार को जैन समाज के लोगों ने शहर में विशाल मौन जुलूस निकाला। यह मौन जुलूस शहर के गांधी चौक स्थित दिगंबर जैन मंदिर से निकल कर अग्रसेन चौक (बड़ा चौक), मौलाना आजाद चौक, काली बाड़ी चौक, जेपी चौक, अम्बेडकर चौक से गुजर कर स्थानीय झंडा मैदान पहुंचा। जहां जुलूस का समापन हुआ।

मौके पर दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार को जैनियों का विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल पारसनाथ को पर्यटक स्थल घोषित करने वाली अधिसूचना को वापस लेना चाहिए और अविलंब शिखर जी को तीर्थस्थल घोषित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यटक स्थल बनने से यह तीर्थस्थल मौज मस्ती की जगह बन जायेगी। इसके बाद सकल जैन समाज के लोग वाहनों पर सवार होकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगो से सम्बंधित ज्ञापन सौंपने पपरवाटांड़ स्थित उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। जहां जिला दंडधिकारी धीरेंद्र प्रसाद को समाज के लोगों ने ज्ञापन सौंपा। मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी धिरेंद प्रसाद ने जैन समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि वह इस ज्ञापन को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजने का कार्य करेंगे। 
इस मौन जुलूस में गिरिडीह, कोडरमा, बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़, रांची समेत विभिन्न जिलों से पहुंचे सैकड़ों की संख्या में जैन समाज की महिला, पुरुष व बच्चे शामिल हुए। इस दौरान जैन समाज के लोग अपने अपने हाथों में सम्मेद शिखर पारसनाथ को तीर्थस्थल घोषित करो, नहीं कभी पर्यटन बनेगा तीर्थ तीर्थ ही बना रहेगा सरीखे स्लोगन लिखे तख्ती लेकर पूरे शहर का भ्रमण किया। 
इस जुलूस में जैन समाज के मंत्री नोकेश जैन, अशोक पांडिया, रमेश जैन, विजय जैन, महेश जैन, अजय जैन ,राजन जैन, राकेश मोदी, अमरजीत सिंह सलूजा, डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया, मुकेश शाह राजकुमार राज मनोज शंघाई अरुण जालान, दिनेश जालान, दिनेश खेतान , बंटी जलान,रोहित जालान, हेमलता जैन ,मंजू जैन, सरोज जैन के अलावे आरएसएस, विहिप, बजरंग दल, गिरिडीह चैम्बर ऑफ कॉमर्स, मारवाड़ी समाज, सिख समाज, बरनवाल समाज व अन्य संगठनों के कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी शामिल थे।
दूसरी ओर सम्मेद शिखरजी को पर्यटक स्थल घोषित किये जाने के विरोध में जैन समाज द्वारा निकाले गये मौन जुलूस को लेकर जिला पुलिस महकमा और जिला प्रशासन काफी मुस्तेद रहा। प्रशासनिक महकमा द्वारा जंहा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए थे। वहीं ड्रोन कैमरे से जुलूस की निगरानी की जा रही थी।
 डीएसपी संजय राणा, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफस्सिल नगर थाना प्रभारी विनय कुमार राम समेत काफी संख्या में पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद थे।