गुरुवार, 5 जनवरी 2023

गिरिडीह में मनाया गया पतंजलि योगपीठ का 28 वां स्थापना दिवस


गिरिडीह : पतंजलि योगपीठ का 28 वां स्थापना दिवस गुरुवार को गिरिडीह के बराकर नदी किनारे शिव मंदिर प्रांगण में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया।  इस दौरान युवा भारत के नेतृत्व में भारत स्वभिमान न्यास के लोगों ने वहां पूजन, भजन, सामूहिक योग, प्राणायाम, ध्यान व स्वदेशी संकल्प के साथ-साथ वनभोज का भी आनंद लिया।  

कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी परमेंद्र कुमार, युवा प्रभारी रणधीर कुमार गुप्ता, सोशल मीडिया जिला प्रभारी पुष्पा शक्ति, योग शिक्षक प्रकाश राज समेत काफी संख्या योग साधक सम्मिलित हुए। युवा प्रभारी ने बताया कि पतंजलि द्वारा निष्काम सेवा के 28 वर्ष पूर्ण होने पर हम सभी काफी खुश है। ये पूरे भारत वर्ष के लिए गौरव की बात है।

कार्यक्रम में गोविंद यादव, सुधांशु प्रसाद, लक्ष्मी नारायण सिंह, संजीव कुमार पंडित, शशि पंडित,काघो मण्डल, मधुसूदन मण्डल, रामप्रसाद मंडल, प्रभाकर कुशवाहा, शंकर सुमन, प्रणव पटेल, ऋतिक गुप्ता,अनिता देवी, पूनम देवी, फूल देवी, राज नन्दनी, परमेंद्र कुमार, शशि प्रजापति, शादी पंडित, नितेश कुमार, सुहंगी कुमारी आदि लोग शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें