शनिवार, 10 मई 2025

पाकिस्तान ने कुछ ही घंटों में कर दिया सीजफायर का उल्लंघन, जम्मू के कई हिस्सों में ब्लैकआउट

नई दिल्ली (New Delhi)। पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की है. इस बार यह घटना राजौरी और बारामूला जिलों में हुई, जहां पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलीबारी की गई है, भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को बराबर जवाब देते हुए कड़ी कार्रवाई की है.


जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान ने बिना उकसावे के सीमा पर गोलीबारी शुरू की. भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की तरफ जवाबी फायरिंग की.बीएसएफ ने दावा किया है कि पाकिस्तान को इस हमले का करारा जवाब दिया जा रहा है. हालांकि, अब तक इस गोलीबारी में किसी भारतीय जवान या नागरिक के हताहत होने की सूचना नहीं है.


मृत मरीज के शव को अब कोई अस्पताल किसी भी परिस्थिति में नहीं बना सकेगा बंधक, गाइडलाइन जारी

रांची (Ranchi)। झारखंड सरकार ने एक अहम कदम उठाते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि अब कोई भी अस्पताल किसी भी परिस्थिति में मृत मरीज के शव को बंधक नहीं बना सकेगा। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी उपायुक्तों और सिविल सर्जनों को पत्र भेजकर केंद्र सरकार के निर्देशों को सख्ती से लागू करने के आदेश दिए हैं।


नए नियमों के तहत, यदि इलाज के दौरान किसी मरीज की मृत्यु हो जाती है और उसके परिजन तत्काल बिल का भुगतान नहीं कर पाते हैं, तब भी अस्पताल शव को रोक नहीं सकेंगे।


यह निर्देश केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी पेशेंट राइट्स एंड रिस्पॉन्सिबिलिटी चार्टर के तहत दिए गए हैं, जो एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के अंतर्गत लागू किया गया है। इसका उद्देश्य मरीजों की शिकायतों का समाधान करना और चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाना है।


 नई गाइडलाइन के प्रमुख बिंदु:

 ● अस्पतालों को मृतकों के शव को शीघ्र और सम्मानपूर्वक उनके परिजनों को सौंपना होगा।

● किसी भी स्थिति में शव को रोकना अब वैध नहीं होगा।

● सभी अस्पतालों में पेशेंट राइट्स एंड रिस्पॉन्सिबिलिटी चार्टर का स्पष्ट प्रदर्शन अनिवार्य होगा


स्कॉलर बीएड कॉलेज में हुआ टीएलएम मेला का आयोजन

प्रशिक्षुओं द्वारा बनाये गये कला, विज्ञान एवं वाणिज्य की टीएलएम की खूब हुई सराहना

गिरिडीह (Giridih)। छात्रों की शिक्षा को बेहतर बनाने एवं  गुणात्मक शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्कॉलर बीएड कॉलेज में शनिवार को टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। यह मेला सत्र 2023-25 के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए टीएलएम पर आधारित था। जिसमें कला, विज्ञान एवं वाणिज्य की टीएलएम को रखा गया था। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बांग्ला बालिका मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एकता प्रेरणा सिन्हा शामिल हुई। 


कार्यक्रम की रूप रेखा पर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए प्राचार्या डॉक्टर शालिनी खोवाला ने कहा कि टीएलएम बच्चों के बीच गुणात्मक शिक्षा देने के लिए एक महत्वपूर्ण नवाचार है। इससे शिक्षा को सकारात्मक बनाकर बच्चों की सुलभ शिक्षा दिया जाता है। 
मौके पर प्रशिक्षुओं ने अपने-अपने टीएलएम के उपयोगिता एवं लाभ के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षुओं द्वारा बनाये गये टीएलएम की प्राचार्या डॉक्टर शालिनी खोवाला ने सराहना की।


वहीं मुख्य अतिथि एकता प्रेरणा ने इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने हेतु कॉलेज की सराहना की। कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और उन्हें सीखने में मदद मिलता है। कार्यक्रम मे कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार चौधरी व डॉक्टर प्रवीण कुमार मिश्रा, सभी सहायक व्याख्याता, कर्मचारी व प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

राष्ट्रीय लोक अदालत में 45,402 मामलों का हुआ निष्पादन, 3 करोड़ 15 लाख 16 हजार 81 रूपए राजस्व की हुई प्राप्ति

गिरिडीह (Giridih)। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को गिरिडीह व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 45,402 मामलों का निष्पादन हुआ। वहीं 3 करोड़ 15 लाख 16 हजार 81 रूपए की सुलहनीय राशि संबंधित पक्षकारों एवं विभागों को राजस्व के रूप में प्राप्त हुई। इस राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु कुल 13 पीठों का गठन किया गया था।


इसके पूर्व इस राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार मार्तंड प्रताप मिश्रा, कुटुंब न्यायाधीश  धनंजय कुमार, जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम मनोज चन्द्र झा, पुलिस अधीक्षक विमल कुमार, सचिव जिला अधिवक्ता संघ चुनुकांत ने संयुक्त रूप से किया।


मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मिश्रा ने कहा कि सस्ता, सुलभ एवं त्वरित न्याय प्रदान करने हेतु नालसा नई दिल्ली के निर्देश पर पूरे देश में आज के दिन  राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से पक्षकारों को अपने मामलों में त्वरित निष्पादन का लाभ तो मिलता है, साथ ही न्यायालय का बोझ भी कम होता है। इसमे पक्षकार अपने मुकदमों को आपसी सहमति एवं सुलह समझौते के आधार पर  निष्पादित करवा न सिर्फ मुकदमे बाजी से बच सकते हैं बल्कि आपस में भाईचारा एवं बंधुभाव स्थापित कर  समाज में मिसाल कायम कर सकते हैं। लोक अदालत में आपके आपसी सहमति के आधार पर मामलों का निष्पादन होने की वजह से सामान्य परिस्थितियों में इसमें अपील नहीं होती है, इस कारण से दोनों पक्षकारों के बीच के विवाद को स्थाई रूप से खत्म किया जा सकता है।


वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन भी न्यायपालिका के साथ तालमेल स्थापित कर हर संभव मदद करने के लिए तत्पर है। वहीं जिला अधिवक्ता संघ के सचिव चुनुकांत ने इस राष्ट्रीय लोक अदालत के विशेषता एवं महत्ता पर प्रकाश डाला एवं आम पक्षकारों को आह्वान किया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में बढ़-चढ़कर अपने मामलों का निष्पादन करा कर खुशी-खुशी अपने घर की ओर जाएं तथा समाज में सौहार्द एवं अमन का वातावरण बनाए रखें।  कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव महोदय श्री सफ़दर अली नैयर ने किया।

 

कार्यक्रम में गिरिडीह न्याय मंडल के सभी न्यायाधीश, जिला प्रशासन के सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी, न्यायिक कर्मचारी, पैनल अधिवक्ता गण एवं पारा लीगल वॉलिंटियर्स उपस्थित थे।

       

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, भारत अब पाकिस्तान के अगले आतंकी हमले को मानेगा युद्ध

नई दिल्ली (New Delhi)। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। लगातार पिछली दो रातों में पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन से हमले करने की कोशिश की, जिसे हवा में ही नाकाम कर दिया गया। इस बीच, भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार के सूत्रों के अनुसार, अब अगर भारत के खिलाफ आतंकी हमला हुआ तो उसे युद्ध माना जाएगा और उसी प्रकार जवाब भी दिया जाएगा।


भारत ने निर्णय लिया है कि भविष्य में पाकिस्तान द्वारा किसी भी आतंकी कार्रवाई को भारत के खिलाफ युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा और उसी के अनुसार जवाब दिया जाएगा। सरकार के फैसले ने साफ कर दिया है कि भारत को अब पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे आतंकी हमले बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होंगे। यदि पाकिस्तान अब भी आतंकी हमलों से बाज नहीं आता है तो फिर भारत उसे युद्ध मानेगा और सख्ती से निपटेगा।


ऑपरेशन सिन्दूर में भारत ने मार गिराए पाकिस्तान के इन 5 बड़े आतंकियों को

नई दिल्ली (New Delhi)। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान के जिन आतंकवादियों को मार गिराया था, उसका नाम सामने आ गया है. सूत्रों के मुताबिक सेना के स्ट्राइक में 5 बड़े आतंकी मारे गए. इनमें मुदस्सर खादियान, खालिद, हाफिज जमील, यूसुफ अजहर और हसन खान का नाम शामिल हैं. ये सभी आतंकवादी लश्कर और जैश से जुड़े थे. जो हाफिज सईद और मसूद अजहर के इशारे पर आतंकी वारदातों को अंजाम देता था.


मारे गए एक-एक आतंकियों की सूची :
1. मुदस्सर खादियन खास- लश्कर-ए-तैयबा का यह आतंकवादी मुरीदके के मरकज तैयबा का प्रभारी था. ऑपरेशन की रात में वहीं पर मौजूद था. पाकिस्तान से जो खुफिया जानकारी आई है, उसके मुताबिक अबू जुंदाल के अंतिम संस्कार में पाकिस्तानी सेना द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जुंदाल के अंतिम संस्कार में पाक सेना प्रमुख और पंजाब के मुख्यमंत्री (मरियम नवाज) की ओर से पुष्पांजलि अर्पित की गई. उसके अंतिम संस्कार की नमाज एक सरकारी स्कूल में आयोजित की गई, जिसका नेतृत्व जमात-उद-दावा (एक नामित वैश्विक आतंकवादी) के हाफ़िज़ अब्दुल रऊफ़ ने किया. पाक सेना के एक सेवारत लेफ्टिनेंट जनरल और पंजाब पुलिस के आईजी नमाज़ समारोह में शामिल हुए.

2. हाफ़िज़ मुहम्मद जमील- जैश ए-मोहम्मद से संबंधित जमील मौलाना मसूद अजहर का सबसे बड़े बहनोई था. जिस दिन ऑपरेशन हुआ था, उस दिन जमील बहावलपुर के घर में सो रहा था. जमील के जिम्मे मरकज सुभानअल्लाह की जिम्मेदारी थी. जमील युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और जैश-ए-मोहम्मद के लिए धन जुटाने में सक्रिय रूप से शामिल था.


3. मोहम्मद यूसुफ अजहर- जैश के इस आतंकवादी को उस्ताद और मोहम्मद सलीम के नाम से भी जाना जाता था. यह मसूद अजहर का साला था. जैश के मदरसे में अजहर हथियारों की ट्रेनिंग संभालता था. अजहर जम्मू के कई आतंकवादी हमलों में शामिल था. आईसी-814 अपहरण मामले में उसे वांछित माना गया था.

4. खालिद उर्फ अबू आकाश- लश्कर-ए-तैयबा का यह आतंकवादी अफगानिस्तान से हथियार सप्लाई का काम करता था. जिस दिन हमला हुआ, उस दिन वह अपने घर में सो रहा था. खालिद पर जम्मू में आतंक फैलाने का आरोप था. खालिद का अंतिम संस्कार फैसलाबाद में किया गया, जहां वरिष्ठ पाकिस्तानी सेना के अधिकारी और फैसलाबाद के डिप्टी कमिश्नर शामिल हुए.

5. मोहम्मद हसन खान- जैश का यह आतंकवादी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में जैश-ए-मोहम्मद के ऑपरेशनल कमांडर मुफ़्ती असगर खान कश्मीरी का बेटा था. इसने पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों के समन्वय में अहम भूमिका निभाई थी.

बंद घर का ताला तोड़ चोरों ने की लाखों की चोरी, शादी समारोह में शामिल होने गया था परिवार

गिरिडीह (Giridih)। नगर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी झरिया गादी स्थित एक बंद घर में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने घर के मुख्य द्वार का ताला तोड़ चार लाख नगद सहित 12 लाख के सोने-चांदी के जेवरात सहित अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया।



बताया जाता है घटना के दौरान वार्ड नंबर 28 न्यू कॉलोनी झारिया गादी निवासी गृहस्वामी सुधीर प्रसाद  अपने पूरे परिवार के साथ शादी समारोह में मालडा (गांवा) गए थे। शनिवार सुबह जब वे घर लौटे तो देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था और भीतर के दोनों कमरे की अलमारियां क्षतिग्रस्त अवस्था में थीं। कमरे का सामान पूरी तरह बिखरा हुआ था। उन्होंने तत्काल मामले की सूचना नगर थाना को दी। 

गृहस्वामी सुधीर प्रसाद के साले नीरज कुमार ने बताया कि घर पर मकान निर्माण हो रहा था उसके लिए नगद पैसा रखा हुआ था। इसी बीच बीती रात चोरों ने लगभग 12 लाख की संपत्ति की चोरी की। जिसमें चार लाख नगद और 8 लाख के जेवरात शामिल हैं।


घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू करते हुए आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।