रविवार, 24 मई 2020

कोरोना से जंग लड़ रहे दो मरीज हुए स्वस्थ्य, उपायुक्त और सीएस ने दी बधाई

आइसोलेशन वार्ड में रह कर कोरोना से जंग लड़ रहे दो मरीज हुए स्वस्थ्य, उपायुक्त और सीएस ने दी बधाई
*तालियों की गड़गड़ाहट एवं फूल बरसा कर दो मरीजों को किया गया विदा

*मरीजों ने जिला प्रशासन, चिकित्सा कर्मियों का किया शुक्रिया अदा

गिरिडीह : गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड अंतर्गत भंडारों तथा नावासार के रहने वाले दो कोरोना संक्रमित मरीजों की दूसरी जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। जिसके बाद रविवार को उन्हें बदडीहा स्थित ए.एन.एम हॉस्टल में बनाए से आइसोलेशन वार्ड से तालियों की गड़गड़ाहट एवं फूल बरसा कर अस्पताल से विदा किया गया।

दोनों मरीजों के स्वस्थ्य होने पर जिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिन्हा ने उन दोनों मरीजो के स्वास्थ होने पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

जिला प्रशासन, चिकित्सा कर्मी तथा स्वास्थ्य कर्मी की कड़ी मेहनत की बदौलत आज दोनों मरीज बिल्कुल स्वस्थ हैं। कोरोना वॉरियर का जिला प्रशासन के द्वारा मूलभूत सुविधाओं के साथ उचित तरीके से ख्याल रखा गया। मरीज के स्वस्थ होने पर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने जिले में कार्यरत सभी चिकित्सा कर्मियों स्वास्थ्य कर्मियों, सहिया, सहायिका तथा जिला प्रशासन की टीम को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि अपनी जान की परवाह किए बिना दिन-रात सेवा भाव को पूर्ण करने के उद्देश्य से पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ निस्वार्थ भाव से आम जनों की सेवा में जुटे हुए चिकित्सा कर्मी एवं स्वास्थ्य कर्मी तथा जिला प्रशासन की टीम ही असली कोरोना योद्धा है।
वंही सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिन्हा ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीज जो डुमरी प्रखंड के भंडारों तथा नावासार के रहने वाले है, उनकी दूसरी जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है तथा मरीज का चेस्ट एक्सरे रिपोर्ट भी बिल्कुल सामान्य है। अब वह बिल्कुल स्वस्थ हैं। यह क्षण हमारे लिए खुशी की बात है। इसके लिए मैं कोविड-19 से डट कर सामना कर रहे हैं चिकित्सा कर्मियों स्वास्थ्य कर्मियों तथा जिला प्रशासन की टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ।

जिला प्रशासन की टीम ने एंबुलेंस के जरिए दोनों स्वास्थ्य हुए मरीजों को उनके पैतृक गांव पहुंचा दिया है। चिकित्सकों द्वारा निर्देश दिया गया है कि मास्क का उपयोग तथा सामाजिक दूरी का अनुपालन लोग अनिवार्य रूप से करेंगे। 

शिक्षाविद के निधन पर झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ ने जताया शोक

शिक्षाविद के निधन पर झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ ने जताया शोक


गिरिडीह : शिक्षाविद अवधेश किशोर प्रसाद सिंह के निधन पर झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ ने रविवार को शोक सभा आयोजित कर शोक संवेदना व्यक्त किया। 

मौके पर वक्ताओं ने कहा कि श्री सिंह  संयुक्त बिहार में राज्य संपोषित उच्च विद्यालय लातेहार के संस्थापक सदस्य प्रधान अध्यापक के रूप में अपने शिक्षक जीवन का आरंभ किया। तत्पश्चात 1962 में राज्य संपोषित उच्च विद्यालय नवडीहा गिरिडीह को प्रधानाध्यापक के पद से शोभित करते हुए सींचा।  माध्यमिक विद्यालयों के सरकारी करण के बाद प्लस टू उच्च विद्यालय गिरिडीह के जीर्णोद्धार के लिए निदेशक द्वारा इनका पदस्थापन गिरिडीह में किया गया। जिले में शिक्षा की रोशनी जलाते हुए बेंगाबाद उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पद पर बने रह कर इन्होंने  30 12 1996 को सेवानिवृत्त हुए।  सेवानिवृत्ति के उपरांत वह जीवन पर्यंत अपने पैतृक गांव अपना जीवन बिताया। इनका पैतृक गांव बिहार के बेगूसराय जिले के केसआवे गाँव है।  

उनके चार बच्चे है। संजोग से चारों बच्चों की शादी उन्होंने गिरिडीह में ही की है।  शैक्षणिक रूप से बड़े विद्वान एमए, बीएड, डीएड की डिग्री वाले उस महान विभूति का संपूर्ण शैक्षिक जीवन गिरिडीह के शैक्षिक उन्नयन को समर्पित रहा।  बहुत ही कर्तव्य परायण, मृदुभाषी और अंग्रेजी के बड़े मर्मज्ञ माने जाते थे। वक्ताओं ने कहा कि बीते 8 मई को इस महान विभूति का निधन हो गया। जो शिकक जगत के लिये अपूरणीय क्षति है। ऐसे विद्वान पुरुष के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ की गिरिडीह जिला इकाई शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करती है की ईश्वर उनकी आत्मा को चीर शान्ति प्रदान करें। 

शोक सभा मे संघ के सुशील कुमार, देवेंद्र प्रसाद सिंह, चंद्रमणि प्रसाद, मोहम्मद अख्तर अंसारी,  मनोज रजक, शमा परवीन, मुन्ना कुशवाहा समेत संघ के तमाम शिक्षक शिक्षिकाएँ शामिल होकर शोक व्यक्त किया।मौके पर दो मिनट का मौन रखकर इनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से कामना की।

जरूरतमंद परिवारों के बीच किया आटा का वितरण

जरूरतमंद परिवारों के बीच किया आटा का वितरण
गिरिडीह : जीकेएसएस के सौजन्य से रविवार को भाकपा माले की रिलीफ टीम ने करहरबारी तथा महेशलुंडी पंचायतों में 60 वैसे परिवारों के बीच आटे के पैकेटों का वितरण किया जिनके समक्ष लॉकडाउन के कारण राशन की दिक्कत है और राशन कार्ड नहीं रहने से उन्हें सरकारी राशन भी नहीं मिला है।

मौके पर माले नेता राजेश कु0 यादव एवं राजेश सिन्हा ने कहा कि जिला प्रशासन को तत्काल ही इन सभी वंचित परिवारों का राशन कार्ड बनवाकर उनके लिए प्रत्येक माह राशन मिलने की गारंटी करनी चाहिए। कहा कि पार्टी की ओर से भी इन वंचित परिवारों की सूची बनाई गई है जिससे जिला आपूर्ति पदाधिकारी को अवगत कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सरकार के तमाम दावों के बीच बहुतेरे गरीब परिवार अभी-भी राशन कार्ड से वंचित हैं। इस दौरान सिरिल मरांडी, कन्हैया सिंह, विकास कु0 साव, खुशी दास समेत अन्य मौजूद थे।

जमुआ थाना पुलिस के द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च

जमुआ थाना पुलिस के द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च 
जमुआ/ गिरिडीह  :   रविवार को जमुआ में जमुआ पुलिस निरीक्षक बिनय कुमार राम एवं थाना प्रभारी संतोष कुमार के नेतृत्व में ईद को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया । 

इस अवसर पर  जमुआ के प्रखंड विकास पदाधिकारी बिनोद कुमार कर्मकार भी मौजूद थे ।जमुआ थाना क्षेत्र के  जमुआ, जगन्नाथ डीह, मिर्जागंज खरगडीहा , गांणडो समेत विभिन्न गांव के चौक चौराहा में लॉक डाउन , झारखंड सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन कराने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग करने को कहा गया, वहीं ईद की नमाज अपने-अपने घरों में ही रहकर पढ़ने की अपील की गई। खरगडीहा में मुखिया चीना खान भी फ्लैग मार्च में मौजूद थे ।

अफवाह फैलाने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार

अफवाह फैलाने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार
गिरिडीह : जिले के बिरनी प्रखंड के कुसमय पंचायत के एक गांव में कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत होने व कई के संक्रमित होने की अफवाह फैलानेवाले भलुवा निवासी राजदेव प्रसाद वर्मा को थाना प्रभारी सुरेश मंडल ने गिरफ्तार कर लिया। 

अफवाह फैलाने के मामले में नामजद उक्त युवक समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की जा रही है। एक समुदाय विशेष के एक गांव में एक की मौत होने व कई लोगों के बीमार होने की अफवाह पर बीडीओ संतोष कुमार गुप्ता, सीओ, थाना प्रभारी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शेख मुहम्मद ताजउद्दीन अपनी टीम के साथ शाम चार बजे गांव में पहुंचे। टीम ने पूरे गांव को खंगाला और लोगों से पूछताछ की। चिकित्सक ने कई लोगों की जांच भी की। 

अधिकारियों को जांच के क्रम में पता चला कि गांव का एक व्यक्ति शुगर व किडनी रोग से ग्रसित था जिसकी मौत बाहर के किसी अस्पताल में तीन दिन पूर्व हो गई थी। उधर गांव में एक 95 वर्ष का वयोवृद्ध मरनासन्न स्थिति में है। इस वजह से उक्त युवक ने बीमार होने व एक की मौत हो जाने की अफवाह फैला दी जबकि इसकी पुष्टि किसी अधिकारी ने नहीं की थी।

बिरनी में निकाला गया पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च

बिरनी में निकाला गया फ्लैग मार्च, दिया लोगो को लॉक डाउन को कड़ाई से पालन का निर्देश
गिरिडीह : लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने इन दिनों जिले के सभी प्रखंडों में फ्लैग मार्च का आयोजन कर रही है। इसी क्रम में जिले के बिरनी में फ्लैग मार्च निकाला गया। 

यह मार्च बिराजपुर चौक से पलौंजिया बाजार, सिमराढाब, ब्रह्मसिया आदि जगहों से गुजरा। सीओ संदीप मधेसिया इसमें ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे थे। कहा कि झारखंड में कोरोना पॉजिटिव की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। इससे बचने के लिए लॉकडाउन का अनुपालन सभी लोग करते हुए अपने घरों में रहें। वे अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलें। 

सरकार के आदेश का पालन कर दुकान सुबह सात बजे से लेकर शाम सात बजे तक खुली रखें। सात बजे के बाद दुकानें खुली मिलीं तो वैसे दुकानदार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। बाइक पर डबल व ट्रिपल सवारी बैठने व मुंह पर मास्क नहीं लगानेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

थाना प्रभारी सुरेश मंडल ने कहा कि उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस सड़क पर खड़ी है। मौके पर एसआई विपिन कुमार, रविप्रकाश पंडित, प्रतीत टोप्नो, एएसआई गंदूर उरांव, नवीन कुमार मिश्रा, शिवजतन हेंब्रम, धर्मेंद्र सिंह समेत कई जवान शामिल थे।

विहिप बजरंग दल ने बांटा खाद्य सामग्री

विहिप बजरंग दल ने बांटा खाद्य सामग्री
गिरिडीह : विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल  द्वारा रविवार को  जगह-जगह जरूरतमन्दों के बीच ख़ाद्य्य सामग्री का वितरण किया गया। 

गौरतलब है कि जब से यह लॉक डाउन शुरू हुई है तब से विहिप बजरंग दल की ओर से गरीब, असहाय, जरूरतमन्दों के बीच  ख़ाद्य्य सामाग्री वितरण का यह कार्य निरंतर जारी है। 

संघ के अनूप यादव धर्म प्रसार प्रमुख हजारीबाग अश्वनी भदानी समर सत्ता प्रमुख हजारीबाग विभाग राकेश कुमार आर्य जिला सह मंत्री रोहित नारायण सिंह जिला कोषाध्यक्ष रवि शंकर पांडे ,गौरक्षा प्रमुख श्री दुर्गा वाहिनी मनोज सिंह बजरंग दल संयोजक जिला गुड्डू यादव, सनी यादव, विमल पांडे, आशीष साहू, राजू शर्मा आदि लोगों की भूमिका इस कार्य में काफी सराहनीय रही।