रविवार, 24 मई 2020

अफवाह फैलाने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार

अफवाह फैलाने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार
गिरिडीह : जिले के बिरनी प्रखंड के कुसमय पंचायत के एक गांव में कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत होने व कई के संक्रमित होने की अफवाह फैलानेवाले भलुवा निवासी राजदेव प्रसाद वर्मा को थाना प्रभारी सुरेश मंडल ने गिरफ्तार कर लिया। 

अफवाह फैलाने के मामले में नामजद उक्त युवक समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की जा रही है। एक समुदाय विशेष के एक गांव में एक की मौत होने व कई लोगों के बीमार होने की अफवाह पर बीडीओ संतोष कुमार गुप्ता, सीओ, थाना प्रभारी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शेख मुहम्मद ताजउद्दीन अपनी टीम के साथ शाम चार बजे गांव में पहुंचे। टीम ने पूरे गांव को खंगाला और लोगों से पूछताछ की। चिकित्सक ने कई लोगों की जांच भी की। 

अधिकारियों को जांच के क्रम में पता चला कि गांव का एक व्यक्ति शुगर व किडनी रोग से ग्रसित था जिसकी मौत बाहर के किसी अस्पताल में तीन दिन पूर्व हो गई थी। उधर गांव में एक 95 वर्ष का वयोवृद्ध मरनासन्न स्थिति में है। इस वजह से उक्त युवक ने बीमार होने व एक की मौत हो जाने की अफवाह फैला दी जबकि इसकी पुष्टि किसी अधिकारी ने नहीं की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें