उड़नदस्ता टीम को दी गयी सी-भीजील की जानकारी
विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर उड़नदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल और c-Vigil Monetring Team का हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण
प्रशिक्षण के दौरान सभी को उनके दायित्वों एवं कर्तव्यों की विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही उन्हें कितने समय के अंदर अपना कार्य पूर्ण करना है, इसकी भी जानकारी दी गयी।
प्रशिक्षण के दौरान सी-वीजील एप की जानकारी से प्रशिक्षकनार्थियों को अवगत कराया गया। एप के माध्यम से कार्य किस प्रकार की जानी है उसकी भी जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण के दौरान उड़नदस्ता मजिस्ट्रेटों को उनके मोबाइल पर उस एप को डाउनलोड कराया गया।
गौरतलब है कि आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर निष्पक्ष और शांति पूर्ण मतदान सम्पन्न कराने हेतु उड़नदस्ता मजिस्ट्रेटों की प्रतिनियुक्ति की गई हैं जो चुनाव के अनधिकृत चीजों की निगरानी करेंगे। मसलन चुनाव के दौरान किसी को रुपये देना, शराब बांटना, मतदान करने से रोकना, पार्टी विषेश के लिये मतदान करने हेतु बाध्य करना आदि की शिकायत मिलने पर उस स्थान पर पहुंच उसकी जानकारी प्राप्त करना और उसकी सूचना से निर्वाचन निबन्धक पदाधिकारी को अवगत करना आदि हे। इस हेतु निर्वाचन आयोग ने सी-वीजील एप बनाया है। जिसके माध्यम से सूचना उड़नदस्ता दल को प्राप्त होगी। प्रति मजिस्ट्रेट के साथ एक पुलिस विभाग के अधिकारी भी शामिल रहेंगे।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर प्रशिक्षक जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी एनआईसी मनीष मोहन, ई डिस्टिक मैनेजर सूर्या सरकार, UID अमित कुमार सिंह मौजूद थे। मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार, सभी गठित टीम के प्रशिक्षार्थी, एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर उड़नदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल और c-Vigil Monetring Team का हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण
गिरिडीह- विधासनसभा चुनाव के निमित्त शनिवार को समाहरणालय सभा कक्ष में जिला प्रशासन द्वारा चुनाव के मद्दे नजर गठित उड़नदस्ता मजिस्ट्रेटों की एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।इसी दौरान स्थैतिक निगरानी दल और सी-भीजील मोनेटरिंग टीम को भी प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान सभी को उनके दायित्वों एवं कर्तव्यों की विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही उन्हें कितने समय के अंदर अपना कार्य पूर्ण करना है, इसकी भी जानकारी दी गयी।
प्रशिक्षण के दौरान सी-वीजील एप की जानकारी से प्रशिक्षकनार्थियों को अवगत कराया गया। एप के माध्यम से कार्य किस प्रकार की जानी है उसकी भी जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण के दौरान उड़नदस्ता मजिस्ट्रेटों को उनके मोबाइल पर उस एप को डाउनलोड कराया गया।
गौरतलब है कि आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर निष्पक्ष और शांति पूर्ण मतदान सम्पन्न कराने हेतु उड़नदस्ता मजिस्ट्रेटों की प्रतिनियुक्ति की गई हैं जो चुनाव के अनधिकृत चीजों की निगरानी करेंगे। मसलन चुनाव के दौरान किसी को रुपये देना, शराब बांटना, मतदान करने से रोकना, पार्टी विषेश के लिये मतदान करने हेतु बाध्य करना आदि की शिकायत मिलने पर उस स्थान पर पहुंच उसकी जानकारी प्राप्त करना और उसकी सूचना से निर्वाचन निबन्धक पदाधिकारी को अवगत करना आदि हे। इस हेतु निर्वाचन आयोग ने सी-वीजील एप बनाया है। जिसके माध्यम से सूचना उड़नदस्ता दल को प्राप्त होगी। प्रति मजिस्ट्रेट के साथ एक पुलिस विभाग के अधिकारी भी शामिल रहेंगे।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर प्रशिक्षक जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी एनआईसी मनीष मोहन, ई डिस्टिक मैनेजर सूर्या सरकार, UID अमित कुमार सिंह मौजूद थे। मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार, सभी गठित टीम के प्रशिक्षार्थी, एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मी मुख्य रूप से उपस्थित थे।