बुधवार, 8 जुलाई 2020

बेको हाईस्कूल की छात्रा ममता और अमन ने बनाया टॉप टेन में स्थान


बेको हाईस्कूल की छात्रा ममता और अमन ने बनाया टॉप टेन में स्थान
                         मामता कुमारी

गिरिडीह / बगोदर : बेको हाईस्कूल गोपालडीह की छात्रा मामता कुमारी 465 अंक लाकर जिला टाॅप टेन मे जगह बनायी है। ममता बेको निवासी हीरालाल ठाकुर व सोनिया देवी की पुत्री है। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरूजनों को दी है। वही हाईस्कूल हेसला के छात्र सुभाष कुमार महतो 462 अंक लाकर अपना और अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। 

जबकि चिल्ड्रेन गाईड एकेडमी निजी स्कूल के छात्र अमन कुमार ने मैट्रिक मे 473 अंक लाकर जिला टाॅप टेन में जगह बनाया है। बगोदरडीह निवासी संतोष कुमार भगत व कुसुम देवी के पुत्र है। अमन ने बताया कि सफलता का श्रेय अपने माता पिता व स्कूलों शिक्षकों को दिया । आगे चलकर अमन आईआईटी में  इंजीनियर बनना चाहत है।





   

बाइक से गिरकर एक महिला हुई गंभीर, किया रेफर

बाइक से गिरकर एक महिला हुई गंभीर, किया रेफर
गिरिडीह /बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड तिरला मोड के पास बुधवार को बाईक से गिरकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। 

जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से 108 एम्बुलेंस से ईलाज के लिए बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर दिया। घायल महिला की पहचान  हजारीबाग जिले के ईटखोरी निवासी सोनम देवी पति लव कुमार के रूप मे हुआ है। 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि घायल महिला अपने रिस्तेदार के साथ धनबाद से बाइक से सवार होकर ईटखोरी जा रही थी कि इसी दौरान तिरला मोड के पास बाइक से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई।



   

बिरनी थाना प्रभारी को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, एसपी के आश्वासन के बाद किया मुक्त

बिरनी थाना प्रभारी को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, एसपी के आश्वासन के बाद किया मुक्त
गिरिडीह : जिले के बिरनी थाना प्रभारी सुरेश कुमार मण्डल को बुधवार को मुरैना गांव के ग्रामीणों ने बंधक बनाया । इधर पुलिस निरीक्षक आर एन चौधरी के पहुंचने के बाद बातचीत के उपरांत छोड़ा गया।

बता दे की कुछ दिन पूर्व बिरनी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार आरोपी थाना से फरार हो गया था। जिसके बाद उस फरार आरोपी के ससुराल मुरैना गांव के जागेश्वर महतो के घर बिरनी थाना प्रभारी ने पहुंच कर गली गलौज करते हुवे लाठी चार्ज किया था। जिससे जागेश्वर महतो के परिजन घायल हो गया और महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया था। जिसको लेकर बुधवार को भाकपा माले के नेतृत्व में ग्रामीणों ने घाना प्रभारी को बंधक बनाया। 

वहीं इंस्पेक्टर ने कहा कि थाना प्रभारी के विरुद्ध एस पी को पत्र लिखा जायगा। वहीं अंचलाधिकारी सन्दीप कुमार मधेसिया ने कहा कि पुलिस से चूक हुई है। कोई भी अधिकारी कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकता है। लोगों ने बताया कि  बिरनी थाना प्रभारी दलबल के साथ मुरैना गाँव आये और दो दिन पूर्व थाना से फरार व्यक्ति के साला को बेरहमी से मारपीट कर दिया। बीच बचाव करने जब महिलायें आई तो महिलाओं को भी थाना प्रभारी ने पिटाई कर दिया। यह खबर सुनकर पूरे ग्रमीण आक्रोशित हो गए और थाना प्रभारी समेत पूरे पुलिस बल को बन्धक बना लिया। 

पूरे घटना की जानकारी बगोदर विधायक विनोद सिंह को दी गई। विधायक ने पुलिस कप्तान गिरिडीह को पूरे मामले से अवगत कराया। घटना सुनकर माले कार्यकर्ता तुरंत घटना स्थल पर पहुंचें वंही पुलिस इंस्पेक्टर अंचल अधिकारी बिरनी सदलबल  घटना स्थल पर पहुँचें।पीड़िता ने पुलिस इंस्पेक्टर को थाना प्रभारी के खिलाफ आवेदन दी पुलिस इंस्पेक्टर ने कार्रवाई करने का भरोसा दिये। अंचल अधिकारी ने भी वरीय अधिकारियों को पुलिस कि गड़बड़ी से अवगत कराये पीड़िता ने भी फोन पर गिरिडीह एस पी को थाना प्रभारी के करतूत से अवगत कराई। एस पी के द्वारा कार्रवाई के आश्वासन बाद बन्दक बने थाना प्रभारी को मुक्त किया गया।

33000 का तार टूटने से सरिया में 24 घंटो से ब्लैकआउट, लोगों में आक्रोश

33000 का तार टूटने से सरिया में 24 घंटो से ब्लैकआउट, लोगों में आक्रोश
गिरिडीह/ सरिया :  बुधवार को भी सरिया व अासपास के क्षेत्र की बिजली दिनभर पूर्णतः ठप रही।  मंगलवार सुबह से ही सरिया बाजार व अास पास के क्षेत्र की बिजली पूर्णतः ठप है। 24 घण्टे बीत गये है लेकिन विभाग द्वारा बिजली व्यवस्था बहाल नही किया गया है। जिससे विद्युत उपभोक्ताओं में काफी नाराजगी देखी जा रही है।

 ज्ञात हो कि गर्मी व बारिश के मौसम सरिया में बिजली की आपूर्ति ठप्प रहना अाम बात हो गयी है। क्षेत्र में बिजली की समस्या बद से बदतर स्थिति में हो पहुंच गई है।  विभाग के अधिकारियों की मनमानी पुर्ण कार्यसंस्कृति का नतीजा है कि क्षेत्र पुराने व जर्जर तार वर्षो से बदले नही गए है। जिसका खामियाजा वर्षो से सरिया कि जनता झेल रही है।
सरिया बाजार के लोगो का कहना है कि राजनितिक दलो की राजनिति के कारण क्षेत्र का विकास अधुरा है। जबकि बिजली पानी क्षेत्र की मूल समस्या है। इसके बावजूद जनप्रतिनिधियो के अाश्वाशन पर ही बर्षो से दशा में सुधार नही है।  लोगो ने दो टूक कहा कि विभाग और जनप्रतिनिधि व्यवस्था में अविलम्ब सुधार नही करवाते हैं तो सरिया के लोग सडक पर उतकर अांदोलन करने को बाध्य होंगे।

गाड़ी की डिक्की से उच्चके ले उड़े एक लाख 60 हजार

गाड़ी की डिक्की से उच्चके ले उड़े एक लाख 60 हजार 
 गिरिडीह/ सरिया:  सरिया बाजार के गणेश मंदिर के पास से अज्ञात चोरों ने मोटरसाइकिल का डिक्की तोड़ कर एक लाख साठ हजार ले उडे। 

 सरिया थाना क्षेत्र निवासी पंकज कुमार पिता विजेंद्र राम ने बताया कि बुधवार को लगभग 11 बजे सरिया एक्सिस बैंक से नगद एक लाख साठ हजार रुपया का निकासी कर मोटरसाइकिल की डिक्की में रख कर अपने पिता के साथ गणेश मंदिर के समीप एक किताब दुकान में समान खरीद रहे थे। 

दुकान से समान की खरीदारी कर वापस लौटने के बाद डिक्की का लॉक खुला हुआ था और सारा पैसा गायब था। शोर गुल करने पर भी चोरी के पैसों के बारे में पता नही चल पाया। घटना के बाद भुक्त भोगी युवक रो रो कर बुरा हाल था। उसने बताया कि घर मे शादी कार्यक्रम था इसी के लिए इतना पैसा की निकासी किया था । घटना के बाद उक्त युवक ने सरिया थाना में लिखित सूचना दे दी है।

गीता और बुके भेंट कर नवपदस्थापित एसपी का किया स्वागत

गीता और बुके भेंट कर नवपदस्थापित एसपी का किया स्वागत

गिरिडीह : अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा के महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्षा रागनी लाहेरी साहा के नेतृत्व में बुधवार को महिला प्रकोष्ठ से जुड़ी महिलाओं ने नवपदस्थापित एसपी अमित रेनू से शिष्टाचार मुलाकात किया और उन्हें श्रीमद्भगवत गीता और बुके भेंट कर उनका स्वागत किया।

मौके पर रागनी लाहेरी साहा ने एसपी अमित रेनू के समक्ष महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित कराने की मांग रखी। ताकि महिलाओं को उनके कार्यकाल में पुलिस प्रशासन से त्वरित न्याय मिल सके। श्रीमती साहा ने विश्वास जताया कि एसपी रेनु कर कार्यकाल मे गिरिडीह का स्वर्णिम विकास होगा।

मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष पूनम गुप्ता, प्रदेश मीडिया प्रभारी रूपा गुप्ता, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रेनू सेठ, अंजलि विजेता, मधु बर्नवाल, मधु भदानी आदि महिलाएं मुख्य रूप से मौजूद होकर एसपी का स्वागत किया।

अनियंत्रित बाइक से गिरकर रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मी की हुई मौत

अनियंत्रित बाइक से गिरकर रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मी की हुई मौत
गिरिडीह : जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरीबाजार बस स्टैंड के समीप बुधवार को हुई एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान सरिया थाना क्षेत्र के कपिलो निवासी छट्टु गोप (65 वर्षीय) के रूप की गई है। 

बताया जाता है कि मृतक बीसीसीएल के रिटायर कर्मी था। बुधवार को वह अपने घर कपिलो से अपनी बाइक संख्या (जेएच 10एएन 7966) से इसरीबज़ार स्थित एसबीआई शाखा से पैसे निकालने जा रहा था। 
 इस दौरान वह अनियंत्रित होकर बाइक समेत सड़क पर गिर गया। स्थानीय लोगों ने उसे तत्काल रेफरल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 घटना सूचना मिलने के बाद निमियाघाट की पुलिस रेफरल अस्पताल डुमरी पहुंच पूरी घटना से अवगत हो मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

पुलिस ने किया आधे दर्जन अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त, एक शराब कारोबारी को भी किया गिरफ्तार

पुलिस ने किया आधे दर्जन अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त, एक शराब कारोबारी को भी किया गिरफ्तार
*500 किलो जावा महुआ किया नष्ट, 200 लीटर महुआ शराब और शराब बनाने के उपकरणों को किया जब्त


गिरिडीह : जिले की डुमरी पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र के बेलदारी टोला, दुधपनिया व घुटवाली में अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी कर जंहा कई शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया वंही लगभग 500 किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट कर 200 लिटर महुआ शराब जब्त किया।  

पुलिस ने इस दौरान शराब बनाने के कई उपकरणों के साथ 6 बड़ा डेकचा,6 छोटा डेगचा भी जब्त किये। वहीं इस मामले में पुलिस ने बेलदारी टोला निवासी सूरज बिन्द पिता बबलू बिन्द को गिरफ्तार भी किया है। 

बताया जाता है कि इलाके में अवैध शराब का कारोबार काफी फलने फूलने की मिली सूचना पर डुमरी थाना प्रभारी बिन्देश्वरी दास के नेतृत्व में बुधवार को डुमरी पुलिस ने उत्पाद विभाग के सहयोग से डुमरी पंचायत के बेलदारी टोला एवं मधगोपाली पंचायत के दुधपनिया व घुटवाली में छापेमारी किया और अवैध शराब कारोबारी सूरज बिन्द को गिरफ्तार कर लिया। 

छापेमारी के दौरान पुलिस ने घुटवाली निवासी पुनीत महतो एवं परमेश्वर महतो तथा बेलदारी टोला के सूरज बिन्द, महेश साव, लल्लू साव, रवि बिन्द,मोती बिन्द, चन्दन बिन्द एवं पुरूषोत्तम बिन्द की अवैध शराब  भट्टियों को ध्वस्त कर दिया।

 इस छापेमारी अभियान में उत्पाद पुअनि मो.गुफरान सअनि निजामुद्दीन खान डुमरी थाना के पुअनि जेना बालमुचू परि., पुअनि तोबियस केरकेट्टा, गोपाल कुमार महतो,  सअनि मदन कुमार झा एवं डुमरी थाना व उत्पाद विभाग के दर्जनों पुलिस बल के जवान  शामिल थे।

मंगलवार दोपहर से गायब अधेड़ की उसके ही परिचित के घर मिली लाश

मंगलवार दोपहर से गायब अधेड़ की उसके ही परिचित के घर मिली लाश
अधेड़ की मौत बना चर्चा का विषय

गिरिडीह : जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के केशोडीह पंचायत के मधवाडीह गांव निवासी सोमर महतो का शव मनिकडीहा पंचायत के मनिकडीहा गांव में भाड़े के घर मे रह रहे सोमर मण्डल के घर से बरामद हुआ।

इस घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सोमर मण्डल अवैध महुवा शराब बेचता था और सोमर महतो हमेसा उसके घर महुवा शराब पीने के लिए आता था। 

वही मृतक की पत्नी ने बताया कि कल दोपहर को मृतक पेशम बैंक पेंशन का पैसा निकालने गया था और वह उसी समय से लापता था। आज सुबह जब मृतक की पत्नी सावित्री देवी अपने पति को खोजने सोमर मण्डल के घर गई तो वहां उसका पति मरा पड़ा था। इस घटना की जानकारी मिलने पर बिरनी पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर मामले की जांच पड़ताल किया। 

मृतक की पत्नी ने पुलिस के समक्ष पति की मौत को स्वभाविक मौत बता उसका पोस्टमार्टम कराने से साफ इंकार किया। बाद में मृतक के परिजनों  शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया। पुलिस मुकदर्शक बनी रह गयी। हालांकि इस घटना को लेकर गांव में चर्चा का बाजार गरम है।

ट्रेन की चपेट में आकर ग्रामीण की मौत

ट्रेन की चपेट में आकर ग्रामीण की मौत
गिरिडीह :  धनबाद-गया रेलखंड पर गाड़िया बिहार रेल हॉल्ट के नजदीक रेल पटरी पर बुधवार की सुबह ग्यारह बजे एक चालीस वर्षीय व्यक्ति की लाश देखी गयी। जिसका सिर धड़ अलग पाया गया। घटना की सूचना सरिया थाना की पुलिस को दी गयी। पुलिस पहुंची और उसकी शिनाख्त में जुट गयी। उसकी पहचान बगोदर थाना क्षेत्र के अंबाडीह निवासी डेगलाल महतो के रूप में की गई। सूचना पाकर मृतक के परिजन भी घटना स्थल पर पहुँचे। 

मृतक का सर धड़ से अलग होने पर उपस्थित लोगों ने कई तरह की अटकलें लगाया। लेकिन परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका से साफ इंकार किया है। तब लोगों ने अनुमान लगाया कि सुबह दस बजे के करीब अप जनशताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से यह घटना घटी है। सरिया थाना प्रभारी रामस्वरूप सिंह ने  लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।

जमीन विवाद में चचेरे भाइयों में खूनी टकराव, एक की हत्या, 8 घायल

जमीन विवाद में चचेरे भाइयों में खूनी टकराव, एक की हत्या, 8 घायल
       मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार


 गिरिडीह : जिले के गावां थाना क्षेत्र के बेंड्रो गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई खूनी संघर्ष में एक 60 वर्षीय व्यक्ति  हुलास यादव की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य लोग घायल हो गये हैं।  

घायलों में एक पक्ष से शहदेव प्रसाद यादव,  प्रमिला देवी, सुरेश प्रसाद यादव, अजय प्रसाद यादव, जगेश्वर प्रसाद यादव शामिल हैं जबकि दूसरे पक्ष से अर्जुन प्रसाद यादव (42 वर्ष) पिता स्व दासो यादव जागो प्रसाद यादव (50 वर्ष) पिता स्व दासो यादव, दरोगी प्रसाद यादव (40) स्व दासो यादव घायल हुए हैं। वही हुलास यादव (60) पिता स्व दासो प्रसाद यादव की मौत हो गई है। सभी घायलों को इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

 जमीन विवाद में हुई हत्या: 

 बताया जाता है कि घर के बाहर स्थित जमीन पर छावनी बनाए जाने को लेकर दोनों पक्ष बुधवार को आपस मे  भिड़ गए। झड़प में दोनों ओर से 8 लोग घायल हो गए और सभी को गावां स्थित सरकारी अस्पताल लाया गया। इस बीच हुलास यादव की स्थिति ठीक नही रहने पर उसे बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर किया गया। परिजन उसे लेकर गिरिडीह आ रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।  बाद में शव को लेकर परिजन गांवा थाना पहुंचे व मामला दर्ज करवाया।

तीन आरोपित गिरफ्तार : 

इस बीच घटना की सूचना पर पहुंची गावां थाना पुलिस ने दो आरोपी जागेश्वर यादव और सुरेश यादव व अजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई है शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

जैक ने किया मैट्रिक का रिजल्ट जारी, 75.01 प्रतिशत छात्र हुए सफल

जैक ने किया मैट्रिक का रिजल्ट जारी, 75.01 प्रतिशत छात्र हुए सफल
रांची: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने JAC के मैट्रिक रिजल्ट जारी कर दी है। इस परीक्षा में कुल 3 लाख 87 हजार छात्र शामिल हुए थे, जिनमें 75.01 प्रतिशत पास हुए हैं। 92 प्रतिशत छात्र प्रथम श्रेणी में, 42 प्रतिशत छात्र द्वितीय श्रेणी में और मात्र 6 प्रतिशत छात्र तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं। प्रथम स्थान हासिल करने वाले छात्रों की संख्या एक लाख 48 हजार है जबकि 1 लाख 24 हजार छात्र द्वितीय स्थान पाने में कामयाब रहे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगले साल रिजल्ट को और बेहतर करने की कोशिश होगी।

कोडरमा जिला रहा अव्वल :

मैट्रिक के रिजल्ट में कोडरमा जिले ने बाजी मारी है। जिले के 83.064 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है। वंही रांची दूसरे नंबर पर है, जिसके 80.052 प्रतिशत छात्र सफल हुए। तीसरे नंबर पर पलामू जिला है जहां के 80.030 छात्रों ने सफलता अर्जित की। चौथे और पांचवे नंबर पर पूर्वी सिंहभूम और गिरिडीह जिले का नाम है। सबसे फिसड्डी जिले में पाकुड़ जिले का नाम दर्ज हुआ है, जहां सबसे कम 63.98 प्रतिशत छात्र पास हुए।

टॉपर को मिलेगा अल्टो कार

राज्य के शिक्षा मंत्री ने पहले ही ऐलान किया था कि मैट्रिक और इंटर के टॉपर को सरकार की ओर से अल्टो कार देकर सम्मानित किया जायेगा। आज उन्होंने रिजल्ट जारी के बाद इसकी अधिकारिक घोषणा भी कर दी। उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से स्कूल बंद है। बच्चों के लिए ऑनलाईन पढ़ाई कारगर नहीं है। सरकार दूसरे विकल्पों पर विचार कर रही है। स्कूल के सिलेबस भी घटाये जायेंगे।

2019 पर भारी पड़ा 2020

मैट्रिक के रिजल्ट में साल दर साल सुधार देखी जा रही है। जहां 2019 में 70.81 प्रतिशत छात्र सफल हुए है, वंही इस वर्ष इसमें 4 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और 75.01 प्रतिशत छात्र पास हुए। सबसे खराब रिजल्ट साल 2018 का था, जिस वर्ष मात्र 59.56 प्रतिशत बच्चे ही पास हुए थे। सरकार ने उसके बाद से आठवीं बोर्ड की परीक्षा शिक्षा प्रणाली में लायी थी।

पिछड़ी जाति का रिजल्ट सबसे बेहतर

कोटिवार छात्रों के पास होने के प्रतिशत में पिछड़ी जाति की स्थिति सबसे बेहतर देखी जा रही है। सामान्य कोटि के छात्रों के सफल होने का प्रतिशत जहां 74.01 प्रतिशत है, वंही पिछड़ी जाति के 79.88 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। अनुसूचित जाति के 71.11, अनुसूचित जन जाति के 74.37 और अत्यंत पिछड़ी जाति के 77.05 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं।

सड़क हादसे में घायल ट्रक ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत

सड़क हादसे में घायल ट्रक ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत
जमुई :  सोनो प्रखंड के बटिया घाटी में मंगलवार को हुए हाईवा और ट्रक के टक्कर में घायल ट्रक ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताते चलें कि मंगलवार की सुबह सोनो बटिया मुख्य मार्ग एनएच 333 पर एक ट्रक और एक हाईवा के आमने सामने टक्कर हो जाने पर दोनों गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी और हादसे में ट्रक ड्राइवर दामोदर यादव उर्फ पिंटू यादव पिता देवा यादव बुरी तरह घायल हो गया था। 

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की मदद से उसे तुरन्त सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार हेतु भेज गया। जहांप्राथमिक उपचार के बाद उसे जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जंहा उसकी हालत बिगड़ती देख चिकित्सक ने उसे पटना रेफर कर दिया था। पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। 

परिवार और प्रशासन की मदद से उसे वापस सोनो लाया गया। बुधवार को सोनो पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम हेतु जमुई सदर अस्पताल भेज दिया है।  ड्राइवर पिंटू यादव गया जिले के बाराचट्टी गांव का रहने वाला है। पिंटू यादव के घर में कोहराम मचा हुआ है। उसका पूरा परिवार सदमे में है। पत्नी और बच्चे का रो रो कर बुरा हाल है

हजारीबाग : दहेज की बलि चढ़ गयी गिरिडीह की बेटी शिवानी

दहेज की बलि चढ़ गयी गिरिडीह की बेटी शिवानी

हजारीबाग/चलकुसा : दहेज दानवों की प्रताड़ना से परेशान 22 वर्षीय विवाहिता शिवानी की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत के मामले में चलकुसा पुलिस चौबे गांव पहुँच कर शव को अपने कब्जे में ले मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। 

गिरिडीह नगरथाना क्षेत्र के धरियाडीह निवासी मृतक के पिता के शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 304 बी 34 भादवी के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी पति अच्युतानंद पांडेय, त्रिभुवन पांडेय, सदानन्द पांडेय, परमानंद पांडेय और मृतक की गोतनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया तथा शव को अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक इस मामले में किसी भी नामजद अभियुक्त की गिरफ़्तारी नही हुई है।  

बताते चले कि दहेज दानवों की प्रताड़ना से परेशान चौबे की नवविवाहिता शिवानी देवी की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई।  ससुराल पक्ष के लोगों ने मृतका द्वारा फांसी लगाने की बात कह कर उसे इलाज हेतु चिकित्सालय ले जाने की बातें बता रहे है। ससुराल वालों के अनुसार चिकित्सालय ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी।

मृतका के पिता ने बताया कि एक वर्ष पूर्व चौबे निवासी त्रिभुवन पांडेय के पुत्र अच्युतानंद पांडेय के साथ उनकी पुत्री शिवानी का विवाह हुआ था। उस वक्त दहेज के रूप में साढ़े तीन लाख रुपया नगद व एक बुल्लेट गाड़ी दी गयी थी। लेकिन विवाह के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वालों द्वारा बोलेरो गाड़ी की मांग होने लगी। जिसे पूरा नही कर पाने के कारण शिवानी के साथ ससुराल वालों ने कई बार मारपीट कर मायके पहुँचा दिया गया था। 

बीते दिनों मृतका के दादी सास की मौत हो गयी थी। उसी श्राद्ध कर्म में शामिल होने सप्ताह भर पूर्व ही मृतका अपनी ससुराल आयी थी और यह घटना घटी। बहरहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

करकेंद नेहरू पार्क में 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी

करकेंद नेहरू पार्क में 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी
पुटकी/धनबाद : बुधवार की सुबह करकेंद के नेहरू पार्क में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई और लोगो का जमावड़ा लग गया। बाद में मृतक की पहचान करकेंद सुदामडीह एन चंर्दो कालोनी निवासी बीसीसीएल कर्मी राज कुमार रविदास के 25 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार के रूप में किया गया।

 मृतक के छोटे भाई और उसके पिता के सहकर्मी विजय कुमार ने शव का पहचान किया। और पुटकी पुलिस के इसकी जानकारी दी। पुटकी पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमाटम के लिए धनबाद भेज दिया।

मृतक के माता पिता गाँव गए हुए हैं। मृतक के पिता ने फोन पर बताया कि करिब पाँच वर्षो पहले संदीप कुमार एक पेड़ से गिर गया था तब से ही उसकी दिमागी हालत थोड़ी ठीक नहीं थी। मृतक करकेंद के ही एक किराने की दुकान में काम करता था। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।