बुधवार, 8 जुलाई 2020

अनियंत्रित बाइक से गिरकर रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मी की हुई मौत

अनियंत्रित बाइक से गिरकर रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मी की हुई मौत
गिरिडीह : जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरीबाजार बस स्टैंड के समीप बुधवार को हुई एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान सरिया थाना क्षेत्र के कपिलो निवासी छट्टु गोप (65 वर्षीय) के रूप की गई है। 

बताया जाता है कि मृतक बीसीसीएल के रिटायर कर्मी था। बुधवार को वह अपने घर कपिलो से अपनी बाइक संख्या (जेएच 10एएन 7966) से इसरीबज़ार स्थित एसबीआई शाखा से पैसे निकालने जा रहा था। 
 इस दौरान वह अनियंत्रित होकर बाइक समेत सड़क पर गिर गया। स्थानीय लोगों ने उसे तत्काल रेफरल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 घटना सूचना मिलने के बाद निमियाघाट की पुलिस रेफरल अस्पताल डुमरी पहुंच पूरी घटना से अवगत हो मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें