बुधवार, 8 जुलाई 2020

हजारीबाग : दहेज की बलि चढ़ गयी गिरिडीह की बेटी शिवानी

दहेज की बलि चढ़ गयी गिरिडीह की बेटी शिवानी

हजारीबाग/चलकुसा : दहेज दानवों की प्रताड़ना से परेशान 22 वर्षीय विवाहिता शिवानी की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत के मामले में चलकुसा पुलिस चौबे गांव पहुँच कर शव को अपने कब्जे में ले मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। 

गिरिडीह नगरथाना क्षेत्र के धरियाडीह निवासी मृतक के पिता के शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 304 बी 34 भादवी के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी पति अच्युतानंद पांडेय, त्रिभुवन पांडेय, सदानन्द पांडेय, परमानंद पांडेय और मृतक की गोतनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया तथा शव को अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक इस मामले में किसी भी नामजद अभियुक्त की गिरफ़्तारी नही हुई है।  

बताते चले कि दहेज दानवों की प्रताड़ना से परेशान चौबे की नवविवाहिता शिवानी देवी की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई।  ससुराल पक्ष के लोगों ने मृतका द्वारा फांसी लगाने की बात कह कर उसे इलाज हेतु चिकित्सालय ले जाने की बातें बता रहे है। ससुराल वालों के अनुसार चिकित्सालय ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी।

मृतका के पिता ने बताया कि एक वर्ष पूर्व चौबे निवासी त्रिभुवन पांडेय के पुत्र अच्युतानंद पांडेय के साथ उनकी पुत्री शिवानी का विवाह हुआ था। उस वक्त दहेज के रूप में साढ़े तीन लाख रुपया नगद व एक बुल्लेट गाड़ी दी गयी थी। लेकिन विवाह के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वालों द्वारा बोलेरो गाड़ी की मांग होने लगी। जिसे पूरा नही कर पाने के कारण शिवानी के साथ ससुराल वालों ने कई बार मारपीट कर मायके पहुँचा दिया गया था। 

बीते दिनों मृतका के दादी सास की मौत हो गयी थी। उसी श्राद्ध कर्म में शामिल होने सप्ताह भर पूर्व ही मृतका अपनी ससुराल आयी थी और यह घटना घटी। बहरहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें